Saturday, 9 November 2024

ग्रेटर नोएडा में लम्बे समय से चल रहा था काला करोबार, पुलिस ने मारा छापा

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने घरेलू गैस का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ…

ग्रेटर नोएडा में लम्बे समय से चल रहा था काला करोबार, पुलिस ने मारा छापा

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख पुलिस ने घरेलू गैस का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने घरेलू गैस की अवैध बिक्री करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और दो अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से 41 घरेलू व 5 कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बरामद हुए हैं। पकड़ा गया आरोपी घरेलू गैस सिलेंडरों से छोटे सिलेंडरों में गैस रिफिलिंग तथा उन्हें ब्लैक में बेचने का काम करता था।

पुलिस ने मारा छापा

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि नया हैबतपुर गांव निवासी वीरेंद्र पुत्र राजवीर घरेलू गैस सिलेंडर की कालाबाजारी करता है। वीरेंद्र घरेलू गैस सिलेंडरों को खरीद कर उन्हें ब्लैक में जरूरतमंदों को बेचता है। इसके अलावा वह बड़े गैस सिलेंडरों से छोटे सिलेंडर में भी अवैध रूप से रिफलिंग करता है। सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने पूर्ति निरीक्षक रजनी चौधरी के साथ वीरेंद्र के घर पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान वीरेंद्र के घर से घरेलू व कॉमर्शियल गैस सिलेंडर बरामद हुए।

कालाबाजारी करने वालों मचा हडकंप

पूछताछ में वीरेंद्र ने बताया कि वह घरेलू गैस सिलेंडर खरीद कर उन्हें जरूरतमंदों को ब्लैक में बेचने के साथ-साथ अवैध रूप से रिफिलिंग भी करता है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस कालाबाजारी में एक गैस एजेंसी के कुछ कर्मचारी भी संलिप्त हैं। पकड़े गए आरोपी से की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने गांव के ही संजय कुमार, सोनू  के यहां छापा मारा। उनके यहां पर भी घरेलू गैस सिलेंडर मिले। पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने वीरेंद्र, संजय कुमार व सोनू के खिलाफ धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से गैस की कालाबाजारी करने वालों में हड़कंप मच गया है। Greater Noida News

दहेज के लालच में ससुराल वाले नवविवाहिता की खूब करते थे पिटाई, हुआ गर्भपात

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post