Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर से आग लगने की एक ताजा घटना सामने आई है। दरअसल मंगलवार रात नोएडा के सेक्टर-74 स्थित निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर एक इलैक्ट्रीशियन की मौत हो गई और करोड़ों की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गई। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हॉल में रात के करीब 3 बजे आग लगी जिसने देखते ही देखते पूरे बैंक्वेट हॉल को अपनी चपेट में ले लिया।
काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
आग की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां पहुंची। बैंक्वेट हॉल का आकार बड़ा होने के कारण आग पर काबू पाने में काफी वक्त लग गया। गौतमबुद्ध नगर के डीसीपी और सीएफओ सहित अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद रहे और फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस मामले में डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने बताया कि, फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है और संबंधित अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्रवाई जारी है। इस घटना में बैंक्वेट हॉल का अधिकतर हिस्सा जलकर खाक हो गया जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ है।
पहले भी आ चुका है मामला
बता दें कि हाल ही में ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक सोसाइटी में भी दीये से निकली आग ने लाखों का सामान जलाकर राख कर दिया था। हालांकि फ्लैट में रहने वाले परिवार किसी कार्यक्रम में गए हुए थे जिससे कोई जानहानि नहीं हुई थी। इस पूरी घटना से सोसाइटी में हाहाकार मच गया था। सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। Noida News