Thursday, 14 November 2024

महर्षि विश्वविद्यालय में रैगिंग का विरोध करना पड़ा महंगा, जूनियर छात्रों की पिटाई

Noida News : नोएडा के सेक्टर 110 स्थित महर्षि विश्वविद्यालय में रैगिंग का विरोध करने पर जूनियर छात्रों के साथ…

महर्षि विश्वविद्यालय में रैगिंग का विरोध करना पड़ा महंगा, जूनियर छात्रों की पिटाई

Noida News : नोएडा के सेक्टर 110 स्थित महर्षि विश्वविद्यालय में रैगिंग का विरोध करने पर जूनियर छात्रों के साथ मारपीट का मामला अब तूल पकड़ चुका है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना करीब एक महीने पुरानी है, जिसे विश्वविद्यालय प्रबंधन ने पहले दबा दिया था और आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया था, लेकिन पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गई थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ करीब दो मिनट का वीडियो विश्वविद्यालय परिसर के एक छात्रावास का है। वीडियो में कुछ सीनियर छात्र एक जूनियर छात्र के कमरे में घुसकर उसकी पिटाई कर रहे हैं। इस दौरान गाली-गलौज की जा रही है और अन्य छात्रों की भीड़ दिखाई दे रही है।

कुशीनगर के आदर्श त्रिपाठी ने की थी शिकायत Noida News

घटना के बाद, कुशीनगर निवासी आदर्श त्रिपाठी ने विश्वविद्यालय प्रबंधन से इस मामले की शिकायत की थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। हालांकि, विश्वविद्यालय ने बाद में आरोपी छात्रों को निलंबित किया, लेकिन मामले को पुलिस तक नहीं पहुंचाया।

पुलिस ने वायरल वीडियो पर लिया संज्ञान Noida News

थाना सेक्टर 39 के थाना प्रभारी ने बताया कि न तो पीड़ित छात्र और न ही विश्वविद्यालय प्रबंधन ने मामले की लिखित शिकायत थाने में दर्ज कराई थी। हालांकि, वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने घटना में शामिल सात आरोपी छात्रों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। गिरफ्तार किए गए छात्रों में हर्ष वर्धन शर्मा, अर्चित तिवारी और विशाल मिश्रा और अन्य शामिल हैं।

सोशल मीडिया से सीखी कैनाबिस के पौधों की खेती, फ्लैट में बना दिया बगीचा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post