Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में गौतमबुद्धनगर के वकीलों ने आज पूर्ण हड़ताल का आह्वान किया है। जिला दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी बैठक में इस आंदोलन का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष उमेश भाटी देवटा एडवोकेट ने की और संचालन सचिव धीरेन्द्र भाटी साकीपुर एडवोकेट ने किया।
लड़ी जाएगी अधिकारों की लड़ाई
बार एसोसिएशन के सचिव धीरेन्द्र भाटी ने कहा कि, गाजियाबाद में अधिवक्ताओं पर किए गए अत्याचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह हड़ताल वकीलों के अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुटता का प्रतीक है। जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि गाजियाबाद बार एसोसिएशन के मांग पत्रों का पूरा समर्थन किया जाएगा। साथ ही, उत्तर प्रदेश और देशभर की अन्य बार एसोसिएशन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर वकीलों के अधिकारों की लड़ाई लड़ी जाएगी।
तैयार की जाएगी बड़े आंदोलन की रूपरेखा
हड़ताल के कारण गौतमबुद्धनगर में पूरे दिन न्यायालयों में कार्य ठप रहेगा। वकीलों ने न्यायालय परिसर में एकजुट होकर प्रदर्शन कर और गाजियाबाद लाठीचार्ज की घोर निंदा की। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अधिवक्ता समाज के अधिकारों के लिए आगे और बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। Greater Noida News