Wednesday, 4 December 2024

शादी करने जा रही बैडमिंटन स्टार PV Sindhu, जाने कब और किसके साथ लेंगी फेरे

PV Sindhu Marriage: भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है। खबरों…

शादी करने जा रही बैडमिंटन स्टार PV Sindhu, जाने कब और किसके साथ लेंगी फेरे

PV Sindhu Marriage: भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली है। खबरों के मुताबिक पीवी सिंधु 22 दिसंबर 2024 को, वेंकट दत्ता सई के साथ शादी करने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि उनकी शादी की रस्में उदयपुर में होनी तय हुई है।

कौन है PV Sindhu के होने वाले पति:

पीवी सिंधु की शादी जिस शख्स से होनी चाहिए हुई है उनका नाम है वेंकट दत्त साईं। ये हैदराबाद में पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीज में कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। खबरों के मुताबिक पीवी सिंधु और वेंकट का परिवार, बहुत पहले से एक दूसरे को जानता है। सिंधु के पिता पीवी रमन ने बेटी की शादी की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने यह भी बताया कि जनवरी में बिजी शेड्यूल होने की वजह से, आनन- फानन में दिसंबर में शादी की डेट फाइनल की गई है।

20 दिसंबर से शादी की रस्में शुरू हो जाएगी, और 22 दिसंबर को उदयपुर में सिंधु और वेंकट सात फेरे लेंगे। इसके बाद 24 दिसंबर को हैदराबाद में शादी का ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा।

हंसी के ठहाकों पर लगा ब्रेक, ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ नहीं आएगा तीसरा सीजन

Related Post