Monday, 16 December 2024

नोएडा की बेटी ने रच दिया इतिहास, 15 साल की उम्र में कमाल

Noida News : नोएडा की बेटी दीपशिखा ने बड़ा इतिहास रच दिया है। मात्र 15 साल की उम्र में दीपशिखा…

नोएडा की बेटी ने रच दिया इतिहास, 15 साल की उम्र में कमाल

Noida News : नोएडा की बेटी दीपशिखा ने बड़ा इतिहास रच दिया है। मात्र 15 साल की उम्र में दीपशिखा की चित्रकारी को नेशनल एरोनॉटिक्स एण्ड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) के वार्षिक कैलेंडर पर स्थान मिला है। इतना ही नहीं नोएडा की इस बेटी को नासा (NASA) के कैलेंडर पर चौथी बार स्थान मिला है। दीपशिखा की इस बड़ी उपलब्धि से पूरा नोएडा शहर सम्मानित हुआ है।

नोएडा के DPS स्कूल की छात्रा है दीपशिखा

आपको बता दें कि दीपशिखा नोएडा शहर में स्थापित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) की छात्रा है। दीपशिखा की बनाई हुई पेंटिंग को चौथी बार नासा के कैलेंडर में प्रकाशित करने के लिए चयनित किया गया है। नासा के वर्ष-2025 के कैलेंडर के लिए नोएडा की बेटी दीपशिखा की दो पेंटिंग सलैक्ट हुई हैं। दरअसल नासा की तरफ से हर साल स्कूली बच्चों के लिए वार्षिक आर्ट वर्क कैलेंडर प्रतियोगिता आयोजित कराई जाती है। वर्ष-2025 के लिए नासा ने 18 से 22 नवंबर के बीच देश भर के बच्चों की आर्ट वर्क प्रतियोगिता आयोजित कराई थी। इस प्रतियोगिता के लिए नोएडा के सेक्टर-30 में स्थित 10वीं कक्षा की छात्रा दीपशिखा की दो पेंटिंग सलेक्ट हुई हैं।

नोएडा की बेटी को चौथी बार मिला है सम्मान

आपको बता दें कि नोएडा की बेटी दीपशिखा को चौथी बार नासा के कैलेंडर में अपना पेंटिंग प्रकाशित कराने का सम्मान मिला है। पहले भी तीन बार अलग-अलग आयु वर्ग में दीपशिखा की पेंटिंग को नासा के कैलेंडर में प्रकाशन का अवसर मिल चुका है। दीपशिखा मात्र 15 वर्ष की 10वीं कक्षा की छात्रा हैं। इतनी कम उम्र में नासा का चौथा सम्मान दीपशिखा, उनके परिवार तथा नोएडा शहर के लिए गर्व की बात है।

बड़े सम्मान को पाकर भावुक हुई नोएडा की बेटी

नासा के सम्मान को प्राप्त करके नोएडा की बेटी दीपशिखा भावुक भी हैं तथा खुश भी हैं। दीपशिखा ने बताया कि उनकी पेंटिंग का चयन होना खुशी की बात है। नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के तहत 18 से 22 नवंबर के बीच सोशल मीडिया पर प्रतिदिन बच्चों के द्वारा बनाई गई पेंटिंग पोस्ट की गई थी, जिस पर लोगों ने वोट किए। इसमें से प्रतिदिन सबसे ज्यादा वोट मिलने वाली दो पेंटिंग को 2025 के कैलेंडर में स्थान प्राप्त किया है। इस दौरान दीपशिखा ने भी सभी से उनके एक्स हैंडल पर जाकर अपने के लिए वोट करने की अपील की। नासा की इस प्रतियोगिता में विश्वभर से छात्रों ने प्रतिभाग किया था। वह बीते वर्ष भी 10 से 12 आयुवर्ग में सर्वश्रेष्ठ चुनी गई थी।

दीपशिखा ने बताया कि उनको रंगों से बहुत प्यार है। बचपन से ही वह रंगों से खेलती थी। उनकी मां ने उनकी प्रतिभा को समझा और प्रोत्साहित किया। सबसे पहले नासा की ओर से 2019 में हुई प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इस दौरान मेरी पेंटिंग का चयन हुआ। इसके बाद 2020, 2022 में नासा की प्रतियोगिता के लिए आवेदन किया और मेरी पेंटिंग का चयन हुआ। अब 2025 के लिए नासा के कैलेंडर में मेरी दो पेंटिंग का चयन हुआ है। इस बार नासा की ओर से पिछले 10 सालों में हुई प्रतियोगिता में आई पेंटिंग पर वोटिंग कराकर इन पेंटिंग का चयन किया गया है। Noida News

उत्तर प्रदेश सरकार देगी अध्यापकों को नव वर्ष का बड़ा तोहफा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post