Gukesh D Chess Champion : भारत के युवा ग्रैंडमास्टर गुकेश डी. (Gukesh D) ने 12 दिसंबर को सिंगापुर में हुए विश्व शतरंज चैंपियनशिप के फाइनल में चीन के डिंग लिरेन को हराकर 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन का खिताब अपने नाम किया है। गुकेश डी. (Gukesh D) के जीत हासिल करने के बाद देशभर में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है और लोग गुकेश डी. (Gukesh D) को ढ़ेर सारी बधाईयां दे रहे हैं। महज 18 साल की उम्र में विश्व शतरंज चैंपियन (World Chess Champion) का खिताब जीतकर गुकेश में दुनियाभर में देश का नाम रोशन किया है। कल (12 दिसंबर) से ही गुकेश को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। जिनमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, क्रिकेटर, फिल्मी हस्तियां और आम लोग शामिल हैं।
सीएम एम. के. स्टालिन ने किया बड़ा ऐलान
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने गुकेश की इस शानदार जीत के बाद उन्हें सम्मानित करने का ऐलान किया। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने गुकेश को 5 करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है। इस पुरस्कार की घोषणा ने गुकेश की सफलता को और भी खास बना दिया है, साथ ही उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए तमिलनाडु सरकार की ओर से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
सबसे युवा खिलाड़ी बने Gukesh D
बता दें कि, गुकेश ने विश्व शतरंज चैंपियनशिप के 14वें और आखिरी राउंड में डिंग लिरेन को हराकर 7.5-6.5 से जीत हासिल की। इससे पहले दोनों खिलाड़ी 13 राउंड में 2-2 मैच जीतने के बाद ड्रॉ रहे थे, जिससे टाईब्रेकर की स्थिति बन सकती थी, लेकिन गुकेश ने ऐसी स्थिति पैदा ही होने नहीं दी और डिंग लिरेन को हराकर बाजी मार गए। इस जीत के साथ 18 साल के डी. गुकेश सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बन गए और विश्वनाथन आनंद के बाद भारत की ओर से शतरंज खिताब जीतने वाले दूसरे शख्स बन गए।
लोकसभा में सुपरहिट रहा प्रियंका गांधी का पहला भाषण
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।