Sunday, 15 December 2024

सोते समय युवक की गला रेतकर हत्या, पत्नी पर घूम रही शक की सुई

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र के सिरसा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना…

सोते समय युवक की गला रेतकर हत्या, पत्नी पर घूम रही शक की सुई

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र के सिरसा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां किराए के मकान में रह रहे युवक की सोते वक्त धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में पता चला है कि घटना के बाद से मृतक की पत्नी लापता है, उसका मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। जिससे शक की सुई उसी पर जा रही है।

किराए के मकान में रहता था मृतक

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान बुलंदशहर निवासी बन्नी के रूप में हुई है। एसीपी अरविंद कुमार ने बताया कि बन्नी अपनी पत्नी के साथ सिरसा गांव में किराए के मकान में रह रहा था। शनिवार को डायल 112 पर हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि धारदार हथियार से गले पर वार कर हत्या की गई है।

आए दिन दोनों के बीच होता रहता था विवाद

पड़ोसियों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। पुलिस अब लापता पत्नी की तलाश कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। इस घटना ने स्थानीय क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और लोग इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। Greater Noida News

पुलिस का कड़ा एक्शन, 30 बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post