Wednesday, 18 December 2024

प्रयागराज में आपदा से भी निपटने की तैयारी, महाकुंभ 2025 होगा बेहद खास

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों-शोरों पर है। प्रयागराज महाकुंभ 2025 के तहत…

प्रयागराज में आपदा से भी निपटने की तैयारी, महाकुंभ 2025 होगा बेहद खास

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों-शोरों पर है। प्रयागराज महाकुंभ 2025 के तहत प्रशासन ने आपदा से निपटने की योजना पर विशेष ध्यान दिया है। उत्तर प्रदेश आपदा प्राधिकरण ने दो दिन की टेबल टॉप एक्सरसाइज आयोजित की जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। इस बैठक में आपदा प्रबंधन की रणनीतियों पर चर्चा की गई ताकि यदि कोई आपदा उत्पन्न हो तो श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

डिजिटल तकनीक और AI का उपयोग

इस एक्सरसाइज के दौरान प्रशासन ने बताया कि, आपदा के संभावित कारणों से निपटने के लिए पहले से ही बेहतर प्रबंधन की तैयारी की जा रही है। यदि आपदा होती है तो श्रद्धालुओं को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपायों पर भी चर्चा की गई। इसके साथ ही गूगल मैप्स और वीडियो के जरिए मेला क्षेत्र की स्थितियों को समझने और आपदा से बचाव के उपायों पर प्रशिक्षण दिया गया। इसके अलावा महाकुंभ में सुरक्षा और व्यवस्था के लिए डिजिटल तकनीक और AI का उपयोग भी किया जाएगा। भीड़ प्रबंधन के लिए 2500 कैमरे लगाए जाएंगे और डिजिटल कम्युनिकेशन, चैटबॉट और इंटीग्रेटेड कंट्रोल सिस्टम का भी इस्तेमाल किया जाएगा। इस सब के बीच 24 दिसंबर को मेला क्षेत्र में मॉक एक्सरसाइज आयोजित की जाएगी ताकि तैयारियों का परीक्षण किया जा सके।

मॉक एक्सरसाइज की योजना

24 दिसंबर को मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों में मॉक एक्सरसाइज की योजना बनाई गई है। इस मॉक ड्रिल के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच समन्वय की स्थिति, सुरक्षा उपायों का परीक्षण और आपातकालीन प्रतिक्रियाओं की समीक्षा की जाएगी। प्रशासन की मंशा है कि यह एक्सरसाइज पूरी तरह से आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने का एक तरीका हो, ताकि वास्तविक स्थिति में कोई भी लूप होल न रहे। प्रशासन किसी भी प्रकार की सुरक्षा में कमी नहीं छोड़ना चाहता। इसलिए इस तरह की बैठकें और एक्सरसाइज नियमित रूप से आयोजित की जा रही हैं, ताकि समय रहते किसी भी आपदा की स्थिति से निपटने के लिए तैयारी की जा सके। कुंभ मेला 2025 के लिए इसे अब तक की सबसे बड़ी आपदा प्रबंधन एक्सरसाइज माना जा रहा है और इसमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस विभाग, रेलवे, अग्निशमन विभाग के अधिकारी शामिल हो रहे हैं। Mahakumbh 2025

दो प्रेम रोगी और पूरे मोहल्ले में बवाल, मौके पर पहुंची पुलिस भी रह गई हैरान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post