Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 26 मार्च को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।
Noida News: समाचार अमर उजाला से
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “8,500 करोड़ से यमुना सिटी में विकास को उड़ान देने की तैयारी” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि यमुना प्राधिकरण (यीडा) वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए करीब साढ़े हजार करोड़ रुपये का बजट तैयार कर रहा है। इसमें सबसे अधिक खर्च भूमि खरीद पर होने की उम्मीद है। पिछले वर्ष करीब 8,870 करोड़ रुपये का बजट पेश हुआ था, जिसमें करीब छह हजार करोड़ रुपये भूमि खरीद व अधिग्रहण के लिए निर्धारित की गई थी, लेकिन सालभर में लक्ष्य के सापेक्ष भूमि अधिग्रहण नहीं हो सका, नतीजन पिछले वर्ष का बजट पूरी तरह से खर्च नहीं हो पाया है। ऐसे में उक्त बजट को पुनरीक्षित किया जाना है। इस बार भी प्राधिकरण ने 8500 करोड़ रुपए का बजट पेश करने का लक्ष्य रखा है। सबसे अधिक खर्च भूमि खरीद पर ही किया जाएगा। वहीं, ग्रेटर नोएडा और यमुना सिटी के किसानों को इसी महीने बढ़े मुआवजे की सौगात मिल सकती है। यमुना प्राधिकरण में आठ हजार 500 करोड़ रुपये के बजट को स्वीकृत करने के साथ ही अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए 28 मार्च को बोर्ड बैठक होगी। 29 मार्च को ग्रेटर नोएडा पांच हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट को मंजूरी के लिए बोर्ड के पटल पर प्रस्तावों पर चर्चा करेगा। जमीन की बढ़ती मांग और विकास की संभावनाओं को ख्याल रखते हुए दोनों प्राधिकरण किसानों के मुआवजे को बढ़ाने की तैयारी में है। साथ ही सभी श्रेणी के जमीन आवंटन में पांच से आठ फीसदी तक किए जाने की संभावना है। एयरपोर्ट के तीसरे और चौथे चरण के लिए अधिग्रहीत होने वाली जमीन की दरों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर करने घोषणा की थी। इसके बाद यमुना सिटी के इन गांवों की जमीन के अधिग्रहण की दरें ग्रेटर नोएडा से भी बढ़ गई हैं। अब यमुना सिटी मुआवजे की दर 4300 रुपये प्रति वर्गमीटर करने की तैयारी में है। उधर, ग्रेटर नोएडा में मुआवजे की दर 4125 रुपये प्रति वर्गमीटर है। ऐसे में यह पांच हजार रुपये तक किए जाने की उम्मीद है।
यमुना प्राधिकरण ने विकास परियोजनाओं के लिए 3,100 रुपये प्रति वर्गमीटर की दर से भूमि का अधिग्रहण किया था। हवाई अड्डे के तीसरे और चौथे चरण की 2,053 हेक्टेयर भूमि में से 1,889 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है। इसके लिए आकलपुर (46 हेक्टेयर), म्याना (165 हेक्टेयर) और मकसूदपुर (33 हेक्टेयर) के किसानों को 4,300 रुपये प्रति वर्ग मीटर की संशोधित मुआवजा दर भी मिलेगी। इसके लिए यमुना प्राधिकरण ने 2025-26 वित्तीय वर्ष के लिए 8,500 करोड़ रुपये का पर्याप्त बजट भी तैयार किया। इसमें महत्वपूर्ण हिस्सा भूमि अधिग्रहण और खरीद के लिए निर्धारित है। नोएडा एयरपोर्टर के वाणिज्यिक संचालन के करीब आने के साथ ग्रेटर नोएडा और यमुना सिटी क्षेत्र में संपत्ति की कीमतों में तेजी से वृद्धि होने की उम्मीद है।
Noida News:
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “गांवों को शहर से जोड़ेंगी अनुबंधित बसें, 10 रूटों पर दौड़ेंगी” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि गांवों को शहर से जोड़ने के लिए अब अनुबंधित बसों का संचालन होने जा रहा है। रोडवेज की ओर से जिले में 10 रूटों को चिह्नित किया गया है। इनपर बसों का संचालन किया जाएगा। प्रबंधन की ओर से 10 बसों के लिए टेंडर निकाला गया है। इसके लिए 19 मार्च से लेकर तीन अप्रैल तक टेंडर के लिए आवेदन किया जा सकेगा। इसके बाद आगे की प्रक्रिया होगी। संभावना है कि अगले माह के अंत तक इन अनुबंधित बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। इन रूटों पर बसों के चलने से लोकल रूटों पर रोजाना यात्रा करने वालों को सहूलियत मिलेगी। जिले में फिलहाल सार्वजनिक परिवहन के नाम पर ज्यादा विकल्प नहीं है। ऐसे लोगों को कहीं ग्रामीण क्षेत्रों में आने या ग्रामीण क्षेत्र से शहर में आने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्राधिकरण की ओर से लगातार सिटी बसों को चलाने के दावे तो किए जाते हैं, लेकिन वह भी केवल कागजों तक हो सिमित होकर रह जाते हैं। वहीं, जिले में लोकल रूटों को कनेक्ट करने के लिए भी रोडवेज ही अहम भूमिका निभा रही है। गांवों से कनेक्टिविटी और बढ़ सके इसके लिए यह प्लान बनाया गया है।
गांवों से रोजाना हजारों की संख्या में शहरों की तरफ लोग रुख करते हैं ऐसे में यहां आने और जाने के लिए बेहतर कनेक्टिविटी की जरूरत थी। प्रबंधन की ओर से 10 रूटों पर बसें चलाई जाएंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने बताया, वर्तमान में भी कई बसें शहरों से गावों को जोड़ती हैं लेकिन बेहतर कनेक्टिविटी बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है। वर्तमान में दूर जाने वाली बसें इन मार्गों से होते हुए गुजरती हैं। लेकिन अब खासतौर पर गांवों के लिए यह बसें चलाई जाएंगी। वहीं, इसपर कई लोगों की मांग भी थी। इसको देखते हुए यह फैसला लिया गया है। अब जल्द ही संचालन शुरू होने जा रहा है।
Hindi News:
अमर उजाला ने 26 मार्च 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “जनरल मैनेजर को निवेश का झांसा देकर 64 लाख की ठगी, पहले निवेश पर दिया मुनाफा फिर खाते से रुपये कराए ट्रांसफर” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि साइबर जालसाजों ने ट्रेनिंग देकर निवेश कराने के नाम पर एक कंपनी के एसोसिएट जनरल मैनेजर से 64 लाख रुपये की ठगी कर ली। जालसाजों ने संपर्क कर फर्जी ट्रेनिंग देकर विश्वास दिलाया और कई बार में रकम अपने खातों में ट्रांसफर करा ली। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेक्टर 22 में रहने वाले गौरव मोहन एक कंपनी में एसोसिएट जनरल मैनेजर हैं। उनके पास 31 जनवरी को एक शख्स ने व्हाट्स एप कॉल किया और बताया वह शेयर ट्रेडिंग एक्सपर्ट डॉ विवेक हैं। उसने कहा कि वह सैंबी में रजिस्टर्ड निवेशक हैं। इसके बाद आरोपी ने शेयर ट्रेडिंग में लाभ कमाने का झांसा दिया और दो दिन तक ऑनलाइन फर्जी ट्रेनिंग दी। पहली किस्त में 50 हजार रुपये निवेश करने के लिए राजी किया और अगले दिन आठ हजार रुपये वापस कर बताया कि यह एक दिन का मुनाफा है। पीड़ित को आरोपी पर भरोसा हो गया।
जालसाजों ने कहा कि जितने रुपये निवेश करोगे उसका दोगुना मुनाफा मिलेगा और मूलधन भी वापस कर दिया जाएगा। साथ ही कोई चार्ज भी नहीं लगेगा। इस झांसे में आकर पीड़ित ने कई बार में 64 लाख 30 हजार ठगों के खाते में रकम ट्रांसफर कर दी। जब पीड़ित ने 24 फरवरी को निवेश की रकम की मांगी तो जालसाजों ने अलग अलग टैक्स के नाम पर अतिरिक्त रकम की मांग की। टैक्स देने पर ही मुनाफे की रकम व मूल धन वापस करने की जानकारी दी गई। कई बार प्रयास करने पर जालसाजों ने रकम वापस नहीं की। बार-बार मैसेज और कॉल करने पर धमकी दी गई। जब पीड़ित को ठगी का अहसास हुआ तब इसकी शिकायत साइबर पोर्टल पर की गई। अब्ब इस मामले में साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News: समाचार दैनिक जागरण से
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 26 मार्च 2025 का प्रमुख समाचार “शेयर बाजार में लाभ की दी गारंटी, एक दिन में आठ हजार भेजकर ठगे 64 लाख, सेक्टर-22 के व्यक्ति से साइबर ठगों ने 31 जनवरी को काल कर किया था संपर्क” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि साइबर उगों ने शेयर बाजार में लाप की गारंटी देकर सेक्टर 22 के एसोसिएट जनरल मैनेजर गौरव मोहन से 64.30 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने शुरूआत में निवेश कराकर एक दिन में आठ हजार रुपये का मुनाफा देकर विश्वास जीता। पीड़ित ने करीब एक माह तक ठगों के संपर्क में रहकर धनराशि लगाई। मुनाफा समेत पूरी धनराशि वापस नहीं निकलने पर ठगी का पता चला।
पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया। गौरव मोहन के पास 31 जनवरी को अनजान नंबर से डा. विवेक नाम के व्यक्ति की वाट्सएप काल आई थी। विवेक ने स्टाक मार्केट ट्रेडिंग में विशेषज्ञता रखने का दावा किया था। किसी भी निवेश पर गारंटी से रिटर्न दिलाने का दावा किया था। विवेक ने पंजीकरण करा अपने सहयोगी मानव व देवराज के माध्यम से ट्रेडिंग करने का आनलाइन प्रशिक्षण दिया। विश्वास दिलाने के लिए शुरूआत में 50 हजार रुपये निवेश कराए। एक दिन में आठ हजार रुपये का लाभ होना बताया। गौरव ने धनराशि को अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करके देखा तो पूरी धनराशि आ गई। गौरव ने तीन से पांच लाख रुपये तक निवेश करना शुरू कर दिया। 24 फरवरी तक तीन बैंक खातों में 20 बार में 64.30 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। रुपये की जरूरत पड़ी तो गौरव ने पूरी धनराशि निकालनी चाही लेकिन ठगों ने कर और प्रोसेसिंग फीस आदि के नाम पर और धनराशि मांगी। धनराशि नहीं देने पर ठगों ने टरकाना शुरू कर दिया। इससे गौरव को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ। गौरव ने 20 मार्च को एनसीआरपी पोर्टल पर आनलाइन शिकायत की। फिर साइबर क्राइम थाने जाकर लिखित में शिकायत दी। घर आने की बात कहकर डराया धमकायाः गौरव का कहना है कि ठगों से रुपये लौटाने को बार-बार कहा तो उन्होंने धमकाना शुरू कर दिया। ठगों ने घर आकर पीटने जैसे बातें बोलकर डराया और धमकाया भी। इससे पीड़ित काफी डरे हुए हैं। उधर, डीसीपी साइबर सेल प्रीति यादव ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है। ठगों के तीनों बैंक खातों की जानकारी जुटाई जा रही है।
दैनिक जागरण के 26 मार्च 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “गांव के विकास को तैनात होंगे नोडल अधिकारी” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल 14 संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को प्राधिकरण सीईओ डा. लोकेश एम के साथ वार्ता हुई है। इसमें 10 प्रतिशत प्लाट, 450 मीटर से 1000 मीटर आबादी विनियमावली में संशोधन एवं नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के लाभ तय किए जाने के शासन स्तर के मुद्दे पर प्राधिकरण की ओर से सकारात्मक सहयोग का भरोसा दिया गया। प्रभावित किसानों की मांगों को बारे में प्राधिकरण सीईओ, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी संजय कुमार खत्री, महेंद्र प्रसाद, ओएसडी क्रांति शेखर ने कुछ मांगों को तुरंत ही पूरा करने और कुछ अन्य मांगों को भी जल्द ही बोर्ड में पास कराकर किसानों के पक्ष में निर्णय लेने का भरोसा दिया। कहा है कि प्रमुख रूप से न्यायालय की ओर से दिए गए आदेशों में 5 प्रतिशत के मूल प्लाट व 5 प्रतिशत का पैसा, प्लाट आवंटन के समय 10 प्रतिशत का पैसा जमा करने की पालिसी जो पूर्व में थी उसको पुनः लागू किए जाने के विषय आगामी बोर्ड बैठक में जाएंगे। भूलेख विभाग से 5 प्रतिशत के प्लाट के अनुमोदन की प्रक्रिया में तेजी, नियोजन विभाग व शिफ्टिंग में लंबित प्लाटों का तुरंत आवंटन, 1976 से 1997 के बीच किसान कोटे के बचे हुए 2,950 प्लाटों का आवंटन व सभी को सामान्य से मुआवजा देने के बाद पर वार्ता हुई है। जिन भी गांव की फाइलों का अनुमोदन भूलेख विभाग से होना है और वह प्रक्रिया में है उन्हें तुरंत अनुमोदित करके नियोजन विभाग में भी भेजने की बात हुई। सीईओ या एसीईओ स्तर के अधिकारियों को गांव का भ्रमण व नोडल अधिकारी बनाने की भी बात हुई। रोजगार के लिए कंपनियों में स्थानीय युवाओं को 40 प्रतिशत का आरक्षण देने की मांग पर प्राधिकरण अधिकारियों ने संयुक्त किसान मोर्चा से शिक्षित युवाओं की लिस्ट बनाकर देने को कहा और भरोसा दिया।
दैनिक जागरण के अंक में अगला प्रमुख समाचार “रवि काना गिरोह का सदस्य बता रंगदारी, वसूलने वाला पत्रकार आदित्य शर्मा धरा” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि बिसरख कोतवाली पुलिस ने ट्राइसिटी न्यूज पोर्टल पर झूठी खबरें चलाकर रंगदारी वसूलने के आरोपित आदित्य शर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि आरोपित न्यूज पोर्टल के संचालक पंकज पाराशर के साथ मिलकर वसूली करता था। लोगों को धमकाने व दबाव बनाने के लिए खुद को और पंकज पाराशर को गैंग्सटर रवि काना के गिरोह का सदस्य बताता था।
कोतवाली में 23 मार्च को पीड़ित मोहित ने तहरीर दी थी। बताया कि 18 दिसंबर 2023 को प्रापर्टी कार्यालय से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान उस पर जानलेवा हमला किया गया। घायल पीड़ित को पार्टनर ने अस्पताल में भर्ती कराया। अगले दिन आदित्य शर्मा ने पीड़ित के मोबाइल फोन पर-काल कर खुद को व पंकज को रवि काना गिरोह का सदस्य बताते हुए 10 लाख की रंगदारी मांगी। बात नहीं मानने पर ट्राइसिटी न्यूज पोर्टल पर उनकी कंपनी के खिलाफ झूठी खबर चलाकर बदनाम करने की धमकी दी। डरकर पीड़ित ने आदित्य को चार लाख रुपये दिए, पंकज पराशर से बात की तो उन्होंने भी रुपये मिलने की पुष्टि की। बाकी रुपये नहीं देने पर आरोपितों ने पीड़ित के खिलाफ पोर्टल पर झूठी खबर चला दी। पीड़ित ने और दो लाख रुपये आरोपितों को दिए। पुलिस ने केस दर्ज कर आदित्य की तलाश शुरू की। सोमवार रात सूचना पर पुलिस ने जलपुरा रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान ब्रेजा कार से जा रहे आदित्य शर्मा को गिरफ्तार किया। आरोपित के कब्जे से पिस्टल 32 बोर, चार कारतूस और दो मोबाइल बरामद किए। आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया है। बता दें कि पुलिस पंकज पाराशर व रवि काना को पहले ही गंभीर आपराधिक मामलों में जेल भेज चुकी है।
Read this also:- नोएडा हिन्दी खबर, 25 मार्च के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
Noida News:
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।