Noida News: नोएडा उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध शहर है। हर कोई नोएडा के विषय में जानना चाहता है। यहां नोएडा के प्रतिदिन के सभी समाचार अखबारों के हवाले से हम समाचार प्रकाशित करते हैं। नोएडा शहर से प्रकाशित होने वाले समाचार पत्रों में 1 अप्रैल को क्या खास समाचार प्रकाशित हुए हैं यहां एक साथ पढऩे को मिलेंगे।
Noida News: समाचार अमर उजाला से
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “सेक्टर-25ए और 32ए का विवाद होगा दूर, बनेंगे होटल और मॉल, वेब ग्रुप से विवाद को दूर करने के लिए प्राधिकरण तैयार, 10000 वर्गमीटर जमीन छोड़ेगा” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-25ए और 32ए में वेव ग्रुप के साथ लंबे समय से चल रहे विवाद का समझौते से हल निकालने के लिए नोएडा प्राधिकरण तैयार हो गया है। प्राधिकरण की तरफ से बिल्डर को प्रस्ताव भेज दिया गया है। प्रस्ताव में प्राधिकरण ने बिल्डर की तरफ से पूर्व में जमा की गई धनराशि को समायोजित करने के लिए 10 हजार वर्ग मीटर जमीन छोड़ने की सूचना दी है।
इसके साथ ही यह विकल्प भी दिया है कि बिल्डर अगर और भुगतान करेगा तो 98 हजार वर्ग मीटर जमीन यहां पर वह खरीद सकेगा। शर्त यह रखी गई है कि इसके बाद बिल्डर को सरेंडर डीड तैयार कर देनी होगी। यह विवाद दूर होने से इन दोनों सेक्टर का लंबे समय से रुका विकास फिर शुरू होगा। इसके साथ ही प्लानिंग कर प्राधिकरण यहां पर बड़े वाणिज्यिक प्लॉट की स्कीम लाएगा। इन प्लॉट पर मॉल और होटल बन सकेंगे।
नोएडा प्राधिकरण ने 11 मार्च 2011 को वेव मेगा सिटी सेंटर प्राइवेट लिमिटेड को सेक्टर-25ए और 32 में 6.18 लाख वर्ग मीटर जमीन आवंटित की थी। दो सितंबर 2011 को इस प्लॉट की रजिस्ट्री हुई थी। जमीन का बकाया नहीं मिलने, परियोजना पूरी नहीं होने व अन्य वजह से फंसी परियोजनाओं में जमीन का कुछ हिस्सा सरेंडर करने के लिए 15 दिसंबर 2016 को प्रोजेक्ट सेटलमेंट पॉलिसी आई थी। वेव बिल्डर पर नोएडा प्राधिकरण का काफी बकाया हो गया था। बकाया जमा नहीं कर पाने की स्थिति में वेव बिल्डर ने 10 जनवरी 2017 को स्कीम के तहत जमीन का कुछ हिस्सा सरेंडर करने के लिए प्राधिकरण में आवेदन किया था। प्राधिकरण ने आवेदन स्वीकार करते हुए प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया। बिल्डर ने करीब 1.64 लाख वर्ग मीटर जमीन सरेंडर कर दी थी। उस समय तक बिल्डर की तरफ से प्राधिकरण में 1469.74 करोड़ रुपये जमा कर दिए थे। इसके बाद बिल्डर के प्राधिकरण पर 603.49 करोड़ रुपये बकाया रह गए थे।
प्राधिकरण ने वर्ष 2021 में 1.08 लाख वर्ग मीटर जमीन का आवंटन निरस्त कर दिया। प्राधिकरण की इस कार्रवाई के खिलाफ बिल्डर ने शासन में अपील की। तर्क दिया कि प्राधिकरण ने उसकी बकाया राशि को समायोजित किए बिना कार्रवाई कर दी। शासन ने बिल्डर का पक्ष सुनने के बाद कुछ महीने पहले जमीन का आवंटन बहाल करने के लिए कहा था। प्राधिकरण ने अक्तूबर में हुई बोर्ड बैठक में इस प्रस्ताव को रखा। बैठक में नए सिरे से बकाए की गणना करने और शासन को प्रकरण संदर्भित करने का निर्णय लिया गया था। फिर शासन के निर्देश पर यह समाधान निकला है। वेव ग्रुप को जमीन देने के बाद भी प्राधिकरण के पास यहां पर जमीन का बड़ा क्षेत्रफल बच जाएगा।
Noida News:
अमर उजाला अखबार ने अपने नोएडा संस्करण में मुख्य समाचार “महाभारत की थीम पर बनेगा एंटरटेनमेंट पार्क” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि सेक्टर-38 ए में महाभारत की धीम पर एंटरटेनमेंट पार्क बनाने की तैयारी है। इस पार्क में जीवंत दृश्यों के साथ डिजटली भी तैयार किया जाएगा। इसमें कौरव-पांडव के जन्म से लेकर युद्ध तक से जुड़ी हर चीजें दिखाई जाएंगी। नोएडा प्राधिकरण ने इस पार्क के निर्माण के लिए एंटरटेनमेंट सिटी लिमिटेड को आवंटित प्लॉट के नक्शे के नवीनीकरण व बदलाव के लिए मंजूरी दे दी है। शर्त यह रखी गई है कि प्लॉट पर बकाया किश्तों को समय पर दिया जाएगा। एक किश्त जमा करने के साथ अगली किश्त की धनराशि के बराबर की गारंटी भी देनी होगी। प्राधिकरण की तरफ से बताया गया कि यह फैसला शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक में लिया गया है। सेक्टर-38ए में नोएडा प्राधिकरण ने एंटरटेनमेंट सिटी लिमिटेड को प्लॉट का आवंटन किया है। इस जमीन पर अभी जीआईपी मॉल, गार्डन गलेरिया, एम्यूजमेंट पार्क बना हुआ है। यह पूरी जमीन करीब 140 एकड़ में है।
नियमों के तहत इस जमीन के 15 प्रतिशत हिस्से में व्यावायिक और बाकी 85 प्रतिशत हिस्से में एंटरटेनमेंट से जुड़ी चीजें की जा सकती हैं। अब खाली जमीन पर करीब सात एकड़ में एंटरटेनमेंट पार्क बनाने की तैयारी है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इस पार्क में अलग-अलग आकृति में जीवंत दृश्यों से मिलते-जुलते हुए 8 से 10 जगह आकृतियां बनाई जाएंगी। इन आकृतियों के जरिए कौरव-पांडव के बाल पर्व, लाक्षा गृह, से लेकर युद्ध तक का पूरा वर्णन नजर आएगा। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि इसको बनाने में 500 से 600 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। कंपनी ने प्राधिकरण अधिकारियों को बताया है कि अभी तक देश में ऐसा पार्क कहीं नहीं हैं। प्लॉट के लीज डीड का करीब 165 करोड़ रुपये बकाया है। इस वजह से प्राधिकरण में नक्शे का नवीनीकरण नहीं हो सकता है। नवीनीकरण नहीं होने तक किसी नए निर्माण के लिए मंजूरी प्राधिकरण नहीं देगा। अब प्राधिकरण ने तय किया है कि कुल बकाये में 20 करोड़ रुपये तुरंत और बाकी पैसा 16 किस्तों में देना होगा।
Hindi News:
अमर उजाला ने 1 अप्रैल 2025 के अंक में प्रमुख समाचार “गैंगस्टर एक्ट के तहत तीन साल में 437 करोड़ की संपत्ति जब्त, गैंग बनाकर क्राइम करने वालों के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस ने की कार्रवाई ” शीर्षक से प्रकाशित किया है। इस समाचार में बताया गया है कि कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने पिछले तीन साल में गैंगस्टर एक्ट के तहत 437 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को जब्त किया है। इस दौरान 89 गैंगस्टर एक्ट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि गैंग बनाकर क्राइम करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2022 के बाद से पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई तेज कर दी है और 2022 से अब तक 89 मामलों में 437 करोड़ 91 लाख रुपये से अधिक की प्रॉपर्टी पुलिस ने जब्त की है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह का कहना है कि गैंग बनाकर क्राइम करने वालों पर कार्रवाई जारी रहेगी। इसके लिए पुलिस की टीम लगातार काम कर रही है। वर्ष 2022 में गौतमबुद्धनगर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के 31 प्रकरणों में 59 करोड़ 15 लाख 34 हजार 669 रुपये की संपत्ति को अटैच किया। वर्ष 2023 में गैंगस्टर एक्ट के 39 प्रकरणों में 81 करोड़ 87 लाख 70 हजार 319 रुपये की संपत्ति जब्त की। वर्ष 2024 में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के सभी जोन में गैंगस्टर एक्ट के 14 प्रकरणों में 130 करोड़ 25 लाख 51 हजार 043 रुपये की संपत्ति और वर्ष 2025 में अब तक 5 प्रकरणों में 116 करोड़ 62 लाख 50 हजार 192 रुपये की संपत्ति जब्त की गई। इसके साथ ही पुलिस ने 2020 से 2024 के बीच 280 मामलों में 1365 गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। इनमें नोएडा जोन सबसे आगें रहा है। नोएडा जोन से 536 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
Noida News: समाचार दैनिक जागरण से
दैनिक जागरण के नोएडा संस्करण में 1 अप्रैल 2025 का प्रमुख समाचार “तीनों प्राधिकरणों में आज से महंगी हो जाएगी संपत्ति, नई आवंटन दरें लागू, यमुना प्राधिकरण ने दस प्रतिशत से लेकर 110 प्रतिशत महंगी की है संपत्ति” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण में आज से संपत्ति महंगी हो गई है। वित्त वर्ष शुरू होने के साथ प्राधिकरण में संपत्ति की बढ़ी दरें लागू हो गई हैं। प्राधिकरण अब नई दरों के आधार पर संपत्ति का आवंटन करेगा। दोनों प्राधिकरण ने मार्च के अंतिम सप्ताह में हुई बोर्ड बैठक में संपत्ति दरों में वृद्धि का फैसला किया था। ग्रेनो प्राधिकरण ने सभी श्रेणी में औसतन पांच प्रतिशत और यमुना प्राधिकरण ने दस से लेकर 110 प्रतिशत की वृद्धि की है। ग्रेटर नोएडा में मंगलवार से घर बनाने से लेकर उद्योग लगाने के लिए लोगों को अधिक रकम खर्च करनी होगी। प्राधिकरण ने आवासीय, औद्योगिक, ग्रुप हाउसिंग समेत सभी श्रेणी में संपत्ति की दरों में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। 29 मार्च को प्रदेश के मुख्य सचिव एवं चेयरमैन मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में दर वृद्धि के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई थी। वित्त वर्ष 2025-26 में प्राधिकरण की सभी योजनाओं में नई दरों के हिसाब से संपत्ति का आवंटन होगा।
हालांकि प्राधिकरण आवासीय समेत अधिकतर श्रेणी में नीलामी से भूखंडों का आवंटन करता है। आरक्षित मूल्य की गणना नई आवंटन दरों के हिसाब से होगी। नई दरें लागू होने से प्राधिकरण का खजाना तो जरूर भरेगा लेकिन खरीदारों की जेब पर अधिक बोझ बढ़ेगा। ग्रेटर नोएडा की तरह यीडा में भी संपत्ति की नई आवंटन दरें लागू हो रही हैं। यीडा ने इस बार सबसे अधिक दर वृद्धि की है। दस प्रतिशत से लेकर 110 प्रतिशत की वृद्धि की है। उद्योग के लिए दस प्रतिशत व आवासीय श्रेणी में संपत्ति 35 प्रतिशत महंगी हो गई हैं। योडा में आठ हजार वर्गमीटर तक के भूखंड नीलामी से आवंटित होंगे। आठ हजार वर्गमीटर से अधिक बड़े भूखंडों का आवंटन साक्षात्कार से होगा। वहीं यीडा में आवासीय संपत्ति 35 महंगी हुई है। चालू वित्त वर्ष में नई दरों पर आवासीय भूखंडों का आवंटन होगा। यानि एक अप्रैल या उसके बाद लांच होने वाली योजना में भूखंड की कीमत की गणना नई दरों से होगा। इससे खरीदारों को भूखंड खरीद पर अब अधिक राशि खर्च करनी होगी। जिससे संपत्ति महंगी हो जाएगी। नोएडा प्राधिकरण में भी एक अप्रैल से नई आवंटन दरें लागू कर दी जाएंगी। वहीं ग्रेटर नोएडा में आज से पानी की दरों में भी 10 प्रतिशत भी इजाफा हो जाएगा।
दैनिक जागरण के 1 अप्रैल 2025 के अंक में अगला प्रमुख समाचार “नोएडा एयरपोर्ट पर एयरोब्रिज लगाने का काम शुरू” शीर्षक से प्रकाशित किया गया है। इस समाचार में बताया गया है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयरोब्रिज लगाने का काम शुरू हो गया है। शुरुआत में छह एयरोब्रिज लगाए जाएंगे। इन ब्रिज के जरिये यात्री विमान से सीधे टर्मिनल बिल्डिंग के बीच आवाजाही कर सकेंगे। एयरपोर्ट पर कुल दस एयरोब्रिज लगाना प्रस्तावित हैं, लेकिन शुरुआत में छह ब्रिज लगाए जाएंगे। नोएडा एयरपोर्ट से यात्री सेवा जल्द से जल्द शुरू करने के लिए निर्माण कार्य को तेजी से पूरा किया जा रहा है। दस मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट की निर्माण कार्य में विलंब पर नाराजगी जताते हुए कार्य को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद से एयरपोर्ट का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। एयरोड्रम लाइसेंस के लिए जनवरी में आवेदन किया गया था, मई में लाइसेंस मिलने की उम्मीद है। इसके बाद ही एयरपोर्ट से यात्री सेवाओं की शुरुआत हो पाएगी। शुरुआत में घरेलू विमान सेवा शुरू होने की उम्मीद है। अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा शुरू होने तक दस एयरोब्रिज लगा दिए जाऐंगे
नोएडा हिन्दी खबर, 31 मार्च के अखबारों से, एक साथ पढ़ें
Noida News:
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।