नई दिल्ली: फ्यूचर समूह (Future Group) के भविष्य को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं हो रहा है। कंपनी द्वारा डेढ़ साल की बात करें तो स्टोर्स रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) को बेचने को ध्यान रखते हुए योजना का ऐलान किया गया था।
इसके बाद देखा जाए तो Amazon ने इस प्रस्तावित डील का विरोध शुरू करना शुरु हो चुका है। वहीं शुरू हुआ विरोध थमने का नाम नहीं लिया जा रहा है। इससे फ्यूचल ग्रुप (Future Group) की कंपनी के शेयरों में निवेश करने वालों को देखा जाए तो सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ना शुरु हो गया है।
फरवरी के आखिरी सप्ताह में बात करें तो कई तरह की जानकारी मिली थी कि रिलायंस रिटेल ने फ्यूचर रिटेल को कई स्टोर्स का टेकओवर करने जा रहे हैं। इसके अलावा ये भी जानकारी मिली है कि मुकेश अंबानी की कंपनी फ्यूचर रिटेल के स्टोर्स का रिब्रैंडिंग करने का प्रय़ास कर रही हैं।
इस दौरान फ्यूचर रिटेल (Future Retail) ने बुधवार को जानकारी दिया है कि वह अपने स्टोर्स को वापस पाने को लेकर काफी प्रतिबद्ध हो चुके हैं, जिसका टेकओवर रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा करना शुरु कर दिया है। किशोर बियानी की अगुवाई वाली कंपनी ने जानकारी दिया है कि वह रिलायंस इंडस्ट्रीज के इस फैसले को लेकर काफी हैरान हैं। फ्यूचर रिटेल ने बताया है कि अब वह अपने स्टोर्स को वापस पाने को लेकर कदम उठाने जा रही है।
कंपनी की इस घोषणा के होने के साथ फ्यूचर ग्रुप की कंपनियों के शेयर टूटना शुरु हो गए हैं। फ्यूचर रिटेल का शेयर गुरुवार को 8.17 फीसदी कम होने के बाद 38.80 रुपये पर बंद होकर रुक गया था।दिन के कारोबार को देखा जाए तो इस दौरान कंपनी का शेयर एक समय में 38.30 रुपये तक कम हो गया था। यह कंपनी के शेयर का 52 हफ्तों का निचला स्तर समझा जा रहा है।
फ्यूचर लाइफस्टाइल (Future Lifestyle) वाला स्टाॅक भी गुरुवार को 10.09 फीसदी टूटने के बाद 40.55 रुपये के आसपास पहुंच गया था। दिन के कारोबार पर देखा जाए तो एक समय में यह स्टॉक 39.50 रुपये तक टूटकर कम हो गया था। यह इस कंपनी के शेयर का 52 वीक का लो हो गया है।