ससुराल सिमर का (Sasural Simar ka) और कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) जैसे टीवी सीरियल के माध्यम से छोटे पर्दे पर पहचान बनाने वाले अभिनेता धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) के घर जल्दी ही नन्हे किलकारी गूंजने वाली है। सोशल मीडिया के माध्यम से बहुत ही खास अंदाज में इन्होंने ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की।
साल 2016 में विन्नी अरोरा संग लिए थे 7 फेरे-
धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) ने साल 2016 में टेलीविजन एक्ट्रेस विन्नी अरोरा (Vinny Arora) के साथ शादी रचाई थी। शादी के 6 साल बाद ये कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रहा है। पहली बार पैरंट्स बनने की खुशी में यह दोनों काफी एक्साइटेड हैं।
अभिनेता ने बहुत खास अंदाज में शेयर की खुशखबरी-
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद खूबसूरत पोस्ट के जरिए अभिनेता ने यह खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की। पत्नी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए अभिनेता ने एक बहुत ही प्यारा सा कैप्शन लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि- ‘हम अगस्त 2022 तक एक छोटे-से चमत्कार की उम्मीद कर रहे हैं।’ शेयर की गई तस्वीर में धीरज अपनी पत्नी विन्नी अरोड़ा के साथ नजर आ रहे हैं, जिसमें विन्नी के हाथों में सोनोग्राफी है।
View this post on Instagram
धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) के इस पोस्ट पर बधाइयों की झड़ी लग गई है। कुंडली भाग्य में इनकी को स्टार रह चुकी अभिनेत्री श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) के अलावा अविका गौर (Avika Gaur), किश्वर मर्चेंट (Kishwar Merchant), माही विज (Mahi Vij), अनिता हस्सनंदानी (Anita Hansnandani), सुरभि चंदना (Surabhi Chandana), रिद्धिमा पंडित (Riddhima Pandit), हिना खान (Hina Khan) के साथ-साथ कई अन्य सितारों ने बधाई दी है।
Gudi padwa 2022- आज है गुड़ी पड़वा, जाने इस पर्व से जुड़ी पौराणिक कथाएं