Monday, 16 December 2024

Arun Bali- बॉलीवुड व टीवी जगत के पॉपुलर अभिनेता अरुण बाली का निधन, इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर

मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। बॉलीवुड व टीवी जगत के पॉपुलर अभिनेता अरुण बाली (Arun…

Arun Bali- बॉलीवुड व टीवी जगत के पॉपुलर अभिनेता अरुण बाली का निधन, इंडस्ट्री में दौड़ी शोक की लहर

मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। बॉलीवुड व टीवी जगत के पॉपुलर अभिनेता अरुण बाली (Arun Bali) का निधन हो गया है। 79 वर्षीय अरुण बाली लंबे समय से बीमार थे 7 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 4:30 पर उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

खबरों के मुताबिक अरुण बाली (Arun Bali is no more) पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें मायस्थेनिया ग्रेविस बीमारी थी जिसकी वजह से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इस बीमारी के चलते उनके नर्व्स और मसल के बीच बैरियर हो गया था। बीमारी के चलते आज उनका निधन हो गया।

अरुण बाली (Arun Bali Career) का जन्म 23 दिसंबर 1942 को हुआ था। इन्होंने अपने कैरियर में कई अलग अलग तरह के किरदार निभाए हैं। टीवी के पॉपुलर सीरियल कुमकुम में इन्होंने दादा जी का किरदार निभाया था। टीवी जगत में इन्होंने चाणक्य, मर्यादा, आरोहण व कुमकुम जैसे बेहतरीन सीरियल में शानदार किरदार निभाए। टेलीविजन के अलावा बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों जैसे 3 ईडियट्स, पीके, केदारनाथ, जमीन, सौगंध जैसे सुपरहिट फिल्मों में भी यह नजर आए।

Greater Noida Crime : आखिर खुद ही गोली मारकर अपनी जान क्यों ले ली मुबारकपुर के जवान ने

Related Post