Wednesday, 18 December 2024

Facial Treatment कितने प्रकार के होते हैं? आपके लिए कौन सा रहेगा परफेक्ट

Facial Treatment: मेकअप आर्टिस्ट रविंद्र आर्य के अनुसार, अगर आपकी स्किन ऑयली है तो यह फेशियल ट्रीटमेंट आपके लिए परफेक्ट…

Facial Treatment कितने प्रकार के होते हैं? आपके लिए कौन सा रहेगा परफेक्ट

Facial Treatment: मेकअप आर्टिस्ट रविंद्र आर्य के अनुसार, अगर आपकी स्किन ऑयली है तो यह फेशियल ट्रीटमेंट आपके लिए परफेक्ट है क्योंकि यह फेशियल चेहरे से टैन हटाने में मदद करता है और त्वचा को ग्लोइंग बनाता है। इस फेशियल में चेहरे की डीप क्लींजिंग की जाती है और इसके बाद पर्ल क्रीम के साथ हल्की-सी मसाज की जाती है।

Facial Treatment

क्लासिक फेशियल ट्रीटमेंट

क्लासिक फेशियल, सबसे आम फेशियल ट्रीटमेंट है, जिसे कई स्टेप्स में पूरा किया जाता है। इसमें सबसे पहले चेहरे की क्लींजिंग की जाती है। फिर एक्सफोलिएटिंग और मॉइस्चराइजिंग करने के बाद चेहरे पर फेस मास्क लगाया जाता है। (इस तरह लगाएं फेस मास्क) हालांकि, यह फेशियल हर स्किन टोन पर सूट करता है लेकिन आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार प्रोडक्ट डिसाइड करें तो बेहतर होगा।

एंटी-एजिंग फेशियल ट्रीटमेंट
यह फेशियल हर किसी के लिए नहीं होता क्योंकि इस फेशियल ट्रीटमेंट में उन सभी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो एजिंग साइन को कम करने में मदद करते हैं। इसलिए यह फेशियल 30 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं ही करवाती हैं।

अरोमा थेरेपी फेशियल ट्रीटमेंट
यह फेशियल ट्रीटमेंट नॉर्मल से ड्राई स्किन के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। (ड्राई स्किन की समस्या को दूर कर सकते हैं ये उपाय) वैसे तो इस फेशियल में नॉर्मल स्टेप का ही इस्तेमाल किया जाता है लेकिन चेहरे पर अरोमाथेरेपी ऑयल का इस्तेमाल भी किया जाता है। यह ऑयल स्किन को रेजुवेनेट करने का काम करता है। हालांकि, यह ऑयल हर किसी को सूट नहीं करता है।

एक्ने रिएक्शन फेशियल ट्रीटमेंट
यह फेशियल ट्रीटमेंट उन महिलाओं के लिए बेस्ट है जिन्हें मुंहासों और पिंपल्स की समस्या है। इस फेशियल में चेहरे की माइल्ड स्क्रबिंग और स्टीमिंग आदि की जाती है, जो आपके स्किन पोर्स को गहराई से साफ करते हैं। यह एक्ने-प्रोन स्किन टाइप लोगों के लिए आइडियल है। हालांकि, फेशियल ट्रीटमेंट के और भी प्रकार होते हैं, जिसका चुनाव स्किन के अनुसार किया जाता है।

Himachal Pradesh: कई बड़े अखबारों के पत्रकार रह चुके हैं मुकेश अग्निहोत्री

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post