Tuesday, 18 February 2025

Uttar Pradesh : बीजेपी नेता का कुत्ता मरा तो बजने लगे फ़ोन !

Baliya UP: बलिया के रहने वाले अनिकेत सिंह अपने पालतू कुत्ते आर्यन के साथ टहल रहे थे और इसी दौरान…

Uttar Pradesh : बीजेपी नेता का कुत्ता मरा तो बजने लगे फ़ोन !

Baliya UP: बलिया के रहने वाले अनिकेत सिंह अपने पालतू कुत्ते आर्यन के साथ टहल रहे थे और इसी दौरान उसकी एक ट्रेक्टर से टक्कर होने पर मौत हो गयी।

पिछले कुछ दिनों से कुत्ता आर्यन गोरखपुर में आयोजित डॉग शो प्रतियोगिता में पहले नंबर पर आया था।

यह तो आपको पता ही होगा कि उत्तर प्रदेश में अगर आपको कुत्ते की मौत की एफआईआर लिखवानी हो तो आपको मंत्री , विधायक से फ़ोन करवाना होगा। यह हम नहीं बल्कि बीजेपी के ही एक नेता कह रहे हैं , जिनके कुत्ते की मौत हो गयी है। बीजेपी नेता ने पुलिस में एफआईआर लिखने की कोशिश की लेकिन लिखी नहीं गयी।
इसके बाद उन्होंने मंत्री दयाशंकर सिंह को फ़ोन किया जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज़ किया।

Related Post