Wednesday, 30 April 2025

ममता बनर्जी के बोल-‘मृत्यु कुंभ’ में बदल गया महाकुंभ

Mahakumbh 2025 : अपने जुझारू स्वभाव और बड़बोलेपन के लिए विख्यात हैं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। अब ममता बनर्जी…

ममता बनर्जी के बोल-‘मृत्यु कुंभ’ में बदल गया महाकुंभ

Mahakumbh 2025 : अपने जुझारू स्वभाव और बड़बोलेपन के लिए विख्यात हैं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी। अब ममता बनर्जी ने महाकुंभ पर बेहद विवादित बयान दिया है। बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान पर साधु संतों ने कड़ा विरोध जताया है। मंगलवार को अपने एक कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने यह कहकर सबको हतप्रभ कर दिया कि ‘महाकुंभ अब महा कुंभ नहीं बल्कि ‘मृत्यु कुंभ’ में बदल गया है। जैसे जैसे ममता बनर्जी के इस बयान का पता लोगों को चलता जा रहा है उनका विरोध शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री ने अपने लंबे चौड़े संबोधन के बीच यूपी की सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। ममता बनर्जी के इस बयान की सर्वत्र चर्चा हो रही है।

महाकुंभ में वीआईपी को दे रहे विशेष सुविधा

ममता बनर्जी ने कहा, महाकुंभ में वीआईपी कल्चर हावी है। क्योंकि स्रान करने में वीआईपी-वीवीआईपी को कोई दिक्कत नहीं हो रही है। लेकिन आम आदमी भीड़ में मर रहा है। इतना बड़ा आयोजन, इतने लोगों की जान चली गई फिर भी लोग प्रचार में लगे हैं। एक तरफ वीआईपी लोगों के स्रान की बेहतर व्यवस्था है तो दूसरी ओर आम पब्लिक को भीड़ के रूप में मरने के लिए छोड़ दिया गया है। इस कुंभ के दौरान बहुत से लोग मरे हैं इसलिए ये महाकुंभ मृत्यु कुंभ में बदल गया है।

ममता बनर्जी के बयान पर बवाल

‘दीदी’ ने कोलकाता में दिए अपने बयान में महाकुंभ 2025 पर बोलते हुए अपनी बात दोहराई। उन्होंने कहा, ‘यह ‘मृत्यु कुंभ’ है… मैं महाकुंभ का सम्मान करती हूं, मैं पवित्र गंगा मां का सम्मान करती हूं। लेकिन अभी गंगा नहाने की उनकी कोई योजना नहीं है। अमीर और वीआईपी के लिए शिविर प्राप्त करने की व्यवस्था उपलब्ध है, उन्हें कहीं कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन जो मर गए उनका क्या कसूर था? इतने लोगों के इस महाकुंभ में मरने के कारण ही इस मृत्यु कुंभ कह रही हूँ। ममता बनर्जी के इस बयान पर उत्तर प्रदेश में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है, इस पर बवाल बढ़ना तय माना जा रहा है। साधु संंतों ने भी उनके इस बयान पर विराध जताया है। Mahakumbh 2025

दिल्ली की गद्दी पर 20 फरवरी को दिखेगा नया चेहरा, CM की रेस में ये नाम शामिल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post