Maharashtra News : नई दिल्ली। शिवसेना को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला दिया है। एकनाथ शिंदे के गुट को असली शिवसेना की पहचान मिली है। अब शिंदे गुट को तीर-कमान सिंबल के इस्तेमाल की इजाजत मिल गई है। आयोग ने शिवसेना के मौजूदा संविधान को अलोकतांत्रिक बताया है।
Maharashtra News
चुनाव आयोग ने कहा कि उद्धव ठाकरे गुट ने बिना चुनाव कराए अपनी मंडली के लोगों को अलोकतांत्रिक रूप से पदाधिकारी नियुक्त करने के लिए इसके मूल स्वरूप को बिगाड़ा है।
चुनाव आयोग ने कहा कि एकनाथ शिंदे का गुट की असली शिवसेना है। उसे तीर-कमान का सिंबल इस्तेमाल करने की इजाजत है।
उद्धव ठाकरे गुट ने शिवसेना के मूल संविधान में अलोकतांत्रिक तरीकों से बदलाव किया ताकि उसे निजी पार्टी बनाा सके। इन तरीकों को चुनाव आयोग 1999 में नामंजूर कर चुका था। महाराष्ट्र में शिवसेना से अब उद्धव गुट की दावेदारी खत्म मानी जा रही है।
Politics : केंद्र की दमनकारी नीतियों का शिकार बनती जा रही है मनरेगा : राहुल
UP News पूर्व प्रधान व भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, तीन आरोपी हिरासत में
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।