Thursday, 19 December 2024

Dalljiet Kaur Marriage : मेहंदी के जरिये बयां की अपनी और निखिल की लाइफ स्टोरी

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस दलजीत कौर को अपनी लाइफ में एक बार फिर से प्यार नसीब हुआ है और…

Dalljiet Kaur Marriage : मेहंदी के जरिये बयां की अपनी और निखिल की लाइफ स्टोरी

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस दलजीत कौर को अपनी लाइफ में एक बार फिर से प्यार नसीब हुआ है और वे यूके में रहने वाले बिज़नेस मैन निखिल पटेल से शादी (Dalljiet Kaur Marriage) करने जा रहीं हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म( इंस्टाग्राम) पर मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें साझा की जिसमें उन्होंने अपनी बेहद ख़ास मेहंदी डिज़ाइन की झलक दिखायी।

Dalljiet Kaur Marriage

एक्ट्रेस दलजीत कौर के हाथों में दिखने वाली मेहंदी में सिर्फ डिज़ाइन्स ही नहीं बल्कि उनकी और निखिल की पूरी लाइफ स्टोरी दिखायी गयी है। अपने हाथों की मेहंदी डिज़ाइन में दलजीत ने अपनी और निखिल की जिंदगी के अच्छे और बुरे दोनों ही पलों को शामिल किया है। शेयर की गयी मेहंदी फोटो में दलजीत और निखिल के बच्चे भी दिखायी दें रहे हैं। आपको बता दें कि दलजीत कौर का एक बेटा है और निखिल की भी दो बेटियां हैं।

शालीन भनोट की एक्स वाइफ हैं दलजीत

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने साल 2009 में बिग बॉस कॉन्टेस्टेन्ट शालीन भनोट से शादी की थी लेकिन थोड़े समय के बाद ही उनकी लव लाइफ में कड़वाहट आगयी और 2015 में शालीन भनोट से तलाक लेने के बाद उनका यह रिश्ता खत्म हो गया। हालांकि कुछ दिनों पहले दलजीत कौर ने अपने एक्स हस्बैंड शालीन भनोट का सपोर्ट किया था ज़ब वे बिग बॉस के घर में थे। शो से बाहर निकलने के बाद शालीन ने दलजीत और अपने बेटे से बात नहीं की। टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर खुद भी बिग बॉस का हिस्सा रह चुकी हैं और उन्होंने इस शो की जर्नी को एक रोलर कोस्टर राइड की तरह बताया था।

निखिल के पैरों की नेल पॉलिश से हुईं अट्रैक्ट

अपनी लाइफ में निखिल पटेल से दूसरी शादी (Dalljiet Kaur Marriage) करने जा रहीं दलजीत कौर ने बताया कि वे पहली बार दुबई पार्टी में निखिल से मिली थीं और उनका ध्यान निखिल के पैरों में लगी नेल पॉलिश पर गया। उन्हें पता चला कि निखिल की दो बेटियां हैं और वे एक कॉन्फिडेंट पिता हैं। यह बात दलजीत को काफी पसंद आयी क्यूंकि वे खुद को भी एक कॉन्फिडेंट माँ के रूप में देखती हैं।

प्री वेडिंग फंक्शन्स में पहना सूट

दलजीत कौर ने अपनी शादी (Dalljiet Kaur Marriage) के प्री वेडिंग फंक्शन में एक सूट पहना हुआ था जिसमें वे काफी सुन्दर दिखायी दें रहीं थीं। ये फंक्शन उनके घर पर ही हो रहे हैं जिसके लिए पूरे घर को लाइट्स और फूलों से सजाया गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by DALLJIET KAUR ੴ (@kaurdalljiet)

Bollywood : अपने अस्तित्व को कायम रखने के लिए संघर्ष करता बॉलीवुड।

Related Post