Monday, 25 November 2024

Lucknow : Single Stage Door Step Delivery के तहत अब कोटेदारों तक सीधे पहुंचेगा राशन

भारतीय खाद्य निगम के गोदामों से राशन को Single Stage Door Step Delivery व्यवस्था के द्वारा अब सीधे दुकानों तक…

Lucknow : Single Stage Door Step Delivery के तहत अब कोटेदारों तक सीधे पहुंचेगा राशन

भारतीय खाद्य निगम के गोदामों से राशन को Single Stage Door Step Delivery व्यवस्था के द्वारा अब सीधे दुकानों तक उचित दर पर पहुँचाने के आदेश (Lucknow) जारी करने की बात की गयी है। आपको बता दें कि अभी तक यह राशन एक माध्यकर्ता के द्वारा दुकानदारों तक पहुँचाया जाता था और बीच रास्ते में राशन के उतार -चढ़ाव संबंधी गैर अनुमन्य कार्य भी होते आ रहे हैं। ऐसे में विक्रेता को राशन सामग्री की सीधी डिलीवरी व्यवस्था के जरिये मदद मिलेगी और कालाबाज़ारी पर भी लगाम लग सकेगी।

Lucknow

इसके अतिरिक्त जारी किये गए आदेश में एक अन्य तथ्य भी देखने को मिला जिसमें यह बात स्पष्ट की गयी की जो दुकानें संकरी गलियों में स्थित हैं वहां बड़े वाहनों के जरिये राशन सामग्री पहुँचाने में दिक्क़त होती है। ऐसे में बीच मार्ग में ही अन्य साधन के जरिये गनतव्य तक राशन सामग्री पहुँचाने के लिए अनाधिकृत तरीकों का प्रयोग किया जाता है।

शासन (Lucknow) से की गयी हल्के वाहन उपलब्ध कराने की मांग

संकरी गलियों में भारी एवं बड़े वाहनों के आवागमन में होने वाली असुविधा को देखते हुए अब हल्के वाहनों के प्रयोग की बात भी कही गयी है। प्रदेशवासियों के हित को ध्यान में रखते हुए एवं कालाबाज़ारी को रोकने के लिए सख्त कार्यवाही के आदेश भी दिए गए हैं।

उचित दर पर ही विक्रेता तक पहुंचे राशन सामग्री

उत्तर प्रदेश के खाद्य आयुक्त एवं रसद विभाग (Lucknow) के द्वारा जारी हुए इस आदेश में यह बिंदु स्पष्ट किया गया है कि अगर किसी भी प्रकार की अनुचित दर पर विक्रेता को राशन सामग्री पहुंचाई जाती है तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही के आदेश का पालन होगा। वहीं दूसरी तरफ अगर बीच मार्ग में राशन सामग्री के गैर अनुमन्य तरीके से उतार -चढाव जैसी स्थिति देखी जाती है तो भी सख्त कार्यवाही की जायेगी।

UP News : उरई में पुलिस वा बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों व एक सिपाही को लगी गोली, डेढ़ लाख रुपए सहित पांच गिरफ्तार

Related Post