जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस को बुधवार को दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Vande Bharat
Noida के पूर्व सपा महानगर अध्यक्ष राकेश यादव बने हापुड़ के चुनाव प्रभारी
वर्चुअल रूप से उद्घाटन समारोह में जुड़े पीएम
प्रधानमंत्री मोदी जयपुर के रेलवे स्टेशन पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से जुड़े। उन्होंने कहा कि अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत से जयपुर-दिल्ली के बीच आना जाना और आसान हो जाएगा। इस ट्रेन से राजस्थान के पर्यटन उद्योग को भी बहुत मदद मिलेगी। मोदी ने कहा कि बीते दो महीनों में यह छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है, जिसे वह हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रहे हैं।
Vande Bharat
Noida News : बिगड़ैल रईसज़ादों को नहीं है क़ानून का डर, सरेराह स्टंट का वीडियो वायरल
अब तक 60 लाख लोग कर चुके हैं यात्रा
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब से ये आधुनिक ट्रेन शुरू हुई है, तब से करीब 60 लाख लोग इनमें सफर कर चुके हैं। तेज रफ्तार इनकी सबसे बड़ी विशेषता है। यात्रियों का समय बचता है। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन आज विकास, आधुनिकता, स्थिरता और आत्मनिर्भरता का पर्याय बन चुकी है। आज की वंदे भारत की यात्रा, कल हमें विकसित भारत की यात्रा की ओर ले जाएगी। इस अवसर पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद थे।
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।