Noida News : ओयो होटल में प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहे एक्सपोर्ट कंपनी के प्रोडक्शन मैनेजर के पैरों तले उस समय जमीन खिसक गई जब उसकी पत्नी और परिजन होटल पहुंच गए। पत्नी व परिजनों ने दोनों की जमकर पिटाई की। हंगामे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची थाना फेस-3 पुलिस दोनों को थाने ले आई।
Noida News :
जानकारी के मुताबिक जेवर निवासी संजय (काल्पनिक नाम) नोएडा की एक एक्सपोर्ट कंपनी में प्रोडक्शन मैनेजर के रूप में कार्यरत है। वह सेक्टर-63 में अकेला ही किराए पर रह रहा था। संजय कई-कई माह अपने घर नहीं जाता था। जिस कारण उसकी पत्नी को शक था कि उसके किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध है। संजय की पत्नी व उसके परिजन उस पर पिछले काफी समय से नजर रखे हुए थे। आज सुबह संजय अपनी प्रेमिका के साथ ओयो होटल में रंगरेलियां मना रहा था। इस दौरान उसकी पत्नी व परिजन ओयो होटल पहुंच गए। संजय की पत्नी व परिजन होटल के कमरे में घुस गए और दोनों की चप्पलों से पिटाई की। ओयो होटल में हंगामे की सूचना मिलने पर थाना फेस-3 पुलिस भी मौके पहुंच गई और प्रेमी प्रेमिका व परिजनों को थाने ले आई। थाने पहुंचने पर भी संजय की पत्नी का गुस्सा कम नहीं हुआ और वह उसे वहां भी बुरा भला कहती रही।