Wednesday, 25 September 2024

Noida News : फर्जी आधार कार्ड बनाकर जमानत लेने वाले दो गिरफ्तार

Noida News हरियााणा निवासी एक व्यक्ति के आधार कार्ड पर अपनी फोटो चस्पा कर फर्जी आधार कार्ड तैयार कर एक…

Noida News : फर्जी आधार कार्ड बनाकर जमानत लेने वाले दो गिरफ्तार

Noida News हरियााणा निवासी एक व्यक्ति के आधार कार्ड पर अपनी फोटो चस्पा कर फर्जी आधार कार्ड तैयार कर एक अपराधिक मामले में जमानत लेने वाले दो लोगों को थाना फेस 1 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार​ किए गए लोगों के कब्जे से पुलिस ने लैपटॉप, पेनकार्ड और एक मोबाइल बरामद किया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

Noida News

थाना फेस 1 पुलिस के अनुसार, रविवार को थाना पुलिस ने इलैक्ट्रोनिक सर्विलांस टीम, मैनुअल इंटेलीजेंस व गोपनीय सूचना के आधार पर फर्जी आधार कार्ड तैयार कर फर्जी तरीके से जमानत लेने के लिए प्रस्तुत करने वाले बलजीत चौहान पुत्र राजबीर सिंह चौहान निवासी शिव मंदिर वाला रास्ता आदर्श स्कूल के पास ग्राम सदरपुर सेक्टर 45 थाना सेक्टर 39 नोएडा तथा वकील अहमद पुत्र नन्हे अलवी निवासी गली नंबर 22 सदरपुर सेक्टर 45 थाना सेक्टर 39 नोएडा को सेक्टर 16 के मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक मोबाइल, एक लैदर का पर्स, 1 पैन कार्ड, 1 Debit Card, 1 DL बरामद किया है। इन सभी बलजीत चौहान नाम अंकित है। इसके अलावा 996 रुपये नगद, एक 1 Laptop HP कम्पनी आदि सामान बरामद हुआ है। आरोपियों के पास से बामद आधार कार्ड पर बलजीत चौहान पुत्र राजबीर 85 सदरपुर नोएडा गौतमबुद्धनगर नाम अंकित है।

अपराध करने का तरीका

पुलिस ने बताया कि आरोपी वकील अहमद की निशा फोटो स्टूडियो के नाम से सदरपुर सेक्टर 45 नोएडा में दुकान है। आरोपी फोटो स्टूडियो की आड़ में फर्जी आधार कार्ड भी तैयार कर देता है। 12 मई 2023 को कोर्ट में 107/116 CrPC में विशाल उर्फ धौला पुत्र हरिकिशन निवासी ग्रम सदरपुर थाना सेक्टर 39 नोएडा अपने बंध पत्र भराने के लिए आया था जिसके साथ बतौर जमानती बलजीत पुत्र रामवीर सिंह चौहान निवासी सेक्टर 45 सदरपुर आया। जिसने फर्जी आधार कार्ड, जिस पर नाम विजय कुमार सिंह निवासी मकान नंबर 870 FIRST FLOOR SECTOR 14 JIVE AYURVEDIC CENTER 14 GURGAON HARYANA पर अपना फर्जी फोटो चस्पा कर छाया प्रति कोर्ट में प्रस्तुत की।

जमानत के लिए जमा किए गए आधार कार्ड की गहनता से जाँच करने पर आधार कार्ड फर्जी पाया गया है। इस बारे में पूछने पर बलजीत ने बताया आधार कार्ड एडिट करके उसके मित्र वकील पुत्र नन्हे खां निवासी मानिक मऊ चौराहा रायबरेली, हाल पता सदरपुर कालोनी सेक्टर 45 ने बनाया है। अभियुक्त बलजीत ने विजय कुमार सिंह के आधार कार्ड पर अभियुक्त वकील अहमद से अपना फोटो फर्जी तरीके से लगवाया था। Noida News

Google Maps : नई सुविधा में भारत का एक भी शहर शामिल नहीं

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post1