Monday, 7 October 2024

पिंजरे में जाकर शेर को पुचकारने लगी महिला, वीडियो देख यूजर्स की छूटी कंपकंपी

Viral Video : शेर जंगल का राजा होने के साथ-साथ एक ऐसा जानवर है जिसे देखते ही लोगों की नानी…

पिंजरे में जाकर शेर को पुचकारने लगी महिला, वीडियो देख यूजर्स की छूटी कंपकंपी

Viral Video : शेर जंगल का राजा होने के साथ-साथ एक ऐसा जानवर है जिसे देखते ही लोगों की नानी याद आ जाती है। शेर की दहाड़ सुनते ही अच्छे-अच्छों की कंपकंपी छूट पड़ती है। जिस जानवर का नाम सुनते ही लोगों की चीख निकल जाती है क्या हो? जब उसी जानवर के पिंजरे में जाकर कोई उसे दुलार करे। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई है और सभी का बस एक ही सवाल है कि ये कैसे हो सकता है?

महिला ने की सफेद शेर से दोस्ती

सोशल मीडिया का जो वीडियो धडल्ले से वायरल हुआ है उसमें एक महिला शेर जैसे खतरनाक जानवर से डरने की बजाय उसके करीब जाकर मस्ती करती हुई नजर आ रही है। इसके अलावा शेर को अपनी बांहों में भी भरती हुई दिख रही है। लोगों को हैरानी तो तब हुई जब शेर भी महिला के पास एकदम सुरक्षित महसूस करता हुआ महिला के साथ खूब मजे कर रहा है। शेर और महिला की ये अनोखी दोस्ती कई यूजर्स को काफी पसंद आ रही है तो कईयों के लिए ये एक ख्वाब जैसा है। वायरल हो रहा वीडियो फ्लोरिडा वन्यजीव अभयारण्य का बताया जा रहा है। यहां देखें वीडियो…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samantha Faircloth (@safarisammie)

लोगों ने महिला के हिम्मत की दाद दी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिला ने इंस्टाग्राम पर ऐसे कई वीडियोज अपलोड की है जिसमें वो जंगली जानवरों को दुलारती हुई नजर आ रही है। महिला का ये वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने कई तरह के कमेंट किए हैं। वीडियो देख चुके एक यूजर लिखते हैं, ”हे भगवान, ऐसी महिमा के साथ ऐसा बंधन होना कितना सम्मान और सौभाग्य की बात है।” दूसरे यूजर लिखते हैं, ”वह सुंदर है लेकिन साथ ही डरावना भी है।” अगर शेर अपना मूड बदलने का फैसला कर ले तो क्या होगा?” तीसरे लिखते हैं, ”वास्तव में आपका काम क्या है? सिर्फ शोर मचाना और गले मिलना? मैं कहां आवेदन करूं।” वहीं चौथे का कहना है, ”क्या शानदार शेर है, अच्छा लगा कि वह बिल्कुल सफेद है, ओह और क्या मैंने बड़ा कहा! ”सम्मान के अलावा कुछ नहीं!” Viral Video

स्कूल यूनिफॉर्म मे बच्चियों ने किया खतरनाक डांस, यूजर्स हार बैठे दिल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1