Wednesday, 18 December 2024

Share Market : मार्केट ओपन होते ही सेंसेक्स निफ्टी की सपाट शुरुआत, कुछ शेयरों में दिखा उछाल

मुंबई। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मंगलवार को सपाट रही। सुबह बीएसई सेंसेक्स…

Share Market : मार्केट ओपन होते ही सेंसेक्स निफ्टी की सपाट शुरुआत, कुछ शेयरों में दिखा उछाल

मुंबई। वैश्विक स्तर पर मिले-जुले संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मंगलवार को सपाट रही। सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 71.88 अंक यानी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 62,273.83 अंक के स्तर पर कारोबार हो रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 11.60 अंक यानी 0.06 फीसदी की टूट के साथ 18,387.25 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। निफ्टी पर शुरुआती कारोबार में सिप्ला के शेयर में सबसे ज्यादा 1.48 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था।

Share Market

Weather Update : दिल्ली में धूल उड़ी, वायु गुणवत्ता पर असर, दृश्यता घटी

इन शेयरों में दिखी तेजी

BSE Sensex पर इन्फोसिस के शेयर में 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था। इसी तरह सन फार्मा, विप्रो (Wipro), एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, टाटा मोटर्स, टीसीएस (TCS), बजाज फिनजर्व, टाइटन (Titan), अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई (SBI) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयरों में बढ़त के साथ ट्रेडिंग हो रही थी।

इन कंम्पनीयों के शेयरों टूट रहे थे

सेंसेक्स पर शुरुआती कारोबार में एचडीएफसी (HDFC), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), मारुति (Maruti), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank), लार्सन एंड टुब्रो (Larsen and Toubro), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), एक्सिस बैंक (Axis Bank), पावरग्रिड (Powergrid) और आईटीसी (ITC) में लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा था।

दबंग युवकों को दबंगई, लड़की को बाइक से उतारकर उतारा हिजाब, viral video

Share Market

कंपनियों के तिमाही नतीजे

एयरटेल, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda), जिंदल स्टील (Jindal Steel), इंडियन ऑयल जैसी कंपनियां आज फाइनेंशियल रिजल्ट जारी करेंगी। इन कंपनियों के नतीजों पर सबकी निगाहें लगी होंगी।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post