Wednesday, 18 December 2024

इंसान से हैवान बनकर 30 बच्चियों को बर्बाद करने वाले सीरियल किलर को मिली उम्रकैद Serial Killer

Serial Killer / नई दिल्ली। मासूम बच्चियों को बर्बाद करने वाले एक साइको सीरियल किलर रविंद्र को दिल्ली की रोहिणी…

इंसान से हैवान बनकर 30 बच्चियों को बर्बाद करने वाले सीरियल किलर को मिली उम्रकैद Serial Killer

Serial Killer / नई दिल्ली। मासूम बच्चियों को बर्बाद करने वाले एक साइको सीरियल किलर रविंद्र को दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस सीरियल किलर को छह साल की मासूम बच्ची के अपहरण, दुष्कर्म और हत्या के मामले में यह सजा सुनाई गई है। 32 साल के रवींद्र को 2015 में गिरफ्तार किया गया था।

Serial Killer in delhi

जानकारी के अनुसार आरोपी रविंद्र कुमार ने 2008 से 2015 के बीच उसने 30 से अधिक बच्चियों को अपना शिकार बनाया था। यौन शोषण के बाद वह बच्चियों की हत्या कर देता था। हालाँकि उसके खिलाफ केवल तीन मामलों की ही सुनवाई हो पाई है। जिस मामले में उसे उम्रकैद हुई है उसमें उसे 6 मई 2023 को अदालत ने दोषी करार दिया था। दिल्ली पुलिस ने उसे अधिकतम सजा देने की माँग की थी।

पॉर्न फिल्म देखकर जागा हैवान

दिल्ली पुलिस के अनुसार, रविंद्र 6 से 12 साल तक के बच्चों की तलाश करता था। एक बार उसने 2 साल के बच्चे को भी अपना शिकार बनाया था। वह उत्तर प्रदेश के कासगंज का रहने वाला है। वह 2008 में काम की तलाश में दिल्ली आया था। उसके पिता प्लंबर और माँ दूसरों के घरों में जाकर काम करती थी। मजदूरी करते हुए रविंद्र को नशे की लत गई और वह ड्रग्स लेने लगा। ड्रग्स न मिलने पर शराब के नशे में चूर हो जाता था। इसी दौरान एक बार उसने एक पॉर्न फिल्म देखी। इसके बाद उसके अंदर का हैवान जाग गया। वह घर से निकला और एक बच्ची का रेप कर उसकी हत्या कर दी।

अंधेरा होते ही शुरू कर देता था बच्चियों की तलाश

यह उसका पहला अपराध था। लेकिन इसके बाद जब वह पकड़ा नहीं गया, तब उसकी हिम्मत बढ़ गई। मजदूरी करने के बाद घर वापस आते ही नशा करना, पॉर्न फिल्म देखना और फिर अँधेरा होते ही बच्चियों की तलाश करना उसकी आदत बन गई। अपनी हवस को बुझाने के लिए वह बच्चियों को चॉकलेट और पैसों का लालच देता था। इसके बाद रेप कर उनकी हत्या कर देता था। 2014 में एक 7 साल के बच्चे का यौन शोषण कर उसकी हत्या करने की कोशिश में भी रविंद्र पुलिस के हत्थे भी चढ़ा था, लेकिन बाद में वह जमानत पर बाहर आ गया। इसके बाद साल 2015 में उसे दिल्ली के बेगमपुर इलाके में एक 6 साल की लड़की का रेप और हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। Serial Killer in delhi

बारे रे बाप, दो मास्टनियों के बीच ऐसी लड़ाई, देखी आपने Viral Video

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post