Thursday, 7 November 2024

Punjab News: Yoga Day पर भगवंत मान ने लगाई योगशाला,खुद पूरी नहीं कर पाए 40 मिनट की क्लास 

Punjab News:  जालंधर के पीएपी मुख्यालय के खेल मैदान में लगभग 15,000 योगी मौजूद रहें। योग करने वालों के लिए…

Punjab News: Yoga Day पर भगवंत मान ने लगाई योगशाला,खुद पूरी नहीं कर पाए 40 मिनट की क्लास 

Punjab News:  जालंधर के पीएपी मुख्यालय के खेल मैदान में लगभग 15,000 योगी मौजूद रहें। योग करने वालों के लिए जिला प्रशासन की तरफ से बकायदा तौर पर मैट प्रदान किए गए और योग गुरु को नजदीक से देखने के लिए स्क्रीन की व्यवस्था भी की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के लिए मुख्यमंत्री सोमवार शाम को ही जालंधर पहुंच गए थे ।

जालंधर के ग्राउंड में ग्राउंड में सीएम भगवंत मान ने लगाई योगशाला खुद पूरी नहीं कर पाए 40 मिनट की क्लास 

जालंधर के PAP ग्राउंड में मंगलवार को CM की योगशाला में मुख्यमंत्री भगवंत मान, सभी मंत्री, विधायक और विभिन्न विभागों के चेयरमैन और पार्टी के पदाधिकारी भी शामिल हुए। योग शिक्षकों ने सभी को योग करवाया। करीब 40 मिनट तक चली योगशाला में मुख्यमंत्री बीच में ही उठकर चले गए। उनके साथ राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी थे। इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा- “ऐसा जरूरी नहीं है कि योगा मैट पर ही होता है। हम रोज अपने नित्य कर्म में भी योग करते हैं। जिस तरह से वर्तमान में हमारा लाइफ स्टाइल है उससे लोग डिप्रेशन में हैं। इससे मुक्ति के लिए योग ही एक प्राचीन साधन है।”

लोगों को हसाने लगे भगवंत मान 

लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि शक्ति प्रदर्शन करने नहीं आए हैं योग करने आए हैं। उन्‍होंने आगे कहा कि सारे काम बाद में सबसे पहले सेहत जरूरी है। हर दिन इंजॉय करना चाहिए। हर दिन ठगी की बजाय किसी गरीब की गदद करनी चाहिए। चलों किसी रोते बच्‍चे को हंसाया जाए।

Manipur Violence : मणिपुर में समाधान नहीं चाहती भाजपा, विवाद को लंबा खींचने का प्रयास : कांग्रेस

Related Post