Wednesday, 4 December 2024

Greater Noida News : गौड़ सिटी स्टेडियम में इंटरनेशनल योगा डे पर भव्य आयोजन

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ स्टेडियम में गौड़ सिटी के सैकड़ों लोगों ने एक साथ योग अभ्यास किया।…

Greater Noida News : गौड़ सिटी स्टेडियम में इंटरनेशनल योगा डे पर भव्य आयोजन

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ स्टेडियम में गौड़ सिटी के सैकड़ों लोगों ने एक साथ योग अभ्यास किया।

Greater Noida News

Greater Noida News : जैतपुर गांव में दबंगों ने मचाया तांडव, चले लाठी-डंडे, थार जीप तोड़ी

योग गुरु और फिजियोथेरेपिस्ट ने दिए जरूरी सुझाव

योग गुरु नेहा द्वारा सभी को योग के विभिन्न आसन बताये गए। फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. पीएस खटाना ने सबको जरूरी सुझाव दिए। कार्यक्रम में आन स्पाट योग आसन का कंटेस्ट कराया गया। जीतने वाले प्रतिभागियों को मेडल दिए गए गए। कार्यक्रम के दौरान मदर लैंड हॉस्पिटल की ओर से फ्री हेल्थ कैम्प लगाया गया। इस दौरान सभी को टी-शर्ट दिए गए।

Greater Noida News

अतिथियों का किया सम्मान

योगा डे कार्यक्रम में निरंतर सहयोग करने के लिए गौड़ मैनेजमेंट से विनीत राजपूत और योग गुरु डॉ. नेहा वशिष्ठ को आरगेनाइजिंग टीम ने ट्रॉफी देकर आभार व्यक्त किया। मदर लैंड हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ. बाबित कुमार और सीईओ एवं मिसेज इंडिया- कार्णिक तिवारी को गौड़ सिटी योग वालेन्टीयर टीम की तरफ से मोमेंटो दिया गया।

International Yoga Day : ईएमसीटी सदस्यों ने बच्चों मनाया योग दिवस

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर योगा डे आरगेनाइजिंग ग्रुप के सदस्य अनीता प्रजापति, अमरजीत राठौर, प्रीत भार्गव, सरोज शर्मा, सुरेंद्र सिंह, वीरेंद्र शर्मा, मनीष श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि दीपक यादव, राममूर्ति, केसी रस्तोगी, उमेश सिंह, ज्ञानेश शर्मा, कमल कम्बोज, कुनाल, मंजुल, गौरव, धर्मेंद्र, नीरज, सचिन, सुनील, शक्ति आदि उपस्थित रहे।

नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post