Mahakubh 2025: उत्तर प्रदेश राज्य के प्रयागराज जिले में संगम तट पर लगे महाकुंभ मेले में उमड़े जनसैलाब को देखते हुए, इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक बड़ी पहल की है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विश्वविद्यालय ने अपने द्वार खोल दिए हैं यहां पर श्रद्धालुओं के रहने और खाने की मुफ्त में व्यवस्था की गई है। कोई भी श्रद्धालु विश्वविद्यालय में आकर ठहर सकता है।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में श्रद्धालुओं के रहने का इंतजाम:
दरअसल मौनी अमावस्या के पर्व पर महाकुंभ मेले में बहुत ही ज्यादा भीड़ इकट्ठी हो गई, जिसकी वजह से शहर के सभी रास्ते जाम हो गए हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई रास्ते भी बंद कर दिए गए हैं। और लोगों से अपील की जा रही है कि वह बेवजह कहीं पर भीड़ ना लगाएं।ऐसे में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की तरफ से एक बड़ी पहल की गई है। यूनिवर्सिटी के कला संकाय में स्थित सीनेट हॉल के सामने बरगद वाले लॉन में श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय से जुड़े छात्रावास के विद्यार्थियों की तरफ से खाने पीने का भी इंतजाम किया गया है।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की तरफ से श्रद्धालुओं से खास अपील:
यूनिवर्सिटी के तरफ से श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि “जिन श्रद्धालुओं के रिश्तेदार विश्वविद्यालय के पास रहते हैं, वे उनसे संपर्क कर रात्रि विश्राम की सुविधा ले सकते हैं। वहीं, इलाहाबाद विश्वविद्यालय से जुड़े छात्रावास के विद्यार्थियों की तरफ से खाने पीने की सुविधा मुहैया कराई जा रही है”।
View this post on Instagram
साथ ही प्रशासन की तरफ से मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि- “स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ न जुटाएं। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। छात्रों ने अपील की है कि जब स्टेशन खाली हो जाएंगे, तो दोबारा भेज दिया जाएगा।”
नमो भारत के यात्रियों के लिए आई भारी-भरकम खुशखबरी, हर सफर में मिलेगी छूट