Friday, 10 January 2025

बजाज फ्रीडम कंपनी करने वाली है कमाल, बना रही है CNG बाइक

Bajaj Freedom 125 : देश में दोपहिया वाहन की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी बजाज ऑटो दोपहिया वाहनों के श्रेणी में कमाल…

बजाज फ्रीडम कंपनी करने वाली है कमाल, बना रही है CNG बाइक

Bajaj Freedom 125 : देश में दोपहिया वाहन की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी बजाज ऑटो दोपहिया वाहनों के श्रेणी में कमाल करने वाली है। आज तक यह कमाल दुनिया में किसी भी कंपनी ने नहीं दिखाया है। बजाज ऑटो ने क्रांतिकारी कदम उठाते हुए दुनिया की पहली CNG बाइक Bajaj Freedom को बाजार में बिक्री के लिए लांच कर दिया है। आकर्षक लुक और स्पोर्टी डिजाइन के साथ लांच की गई CNG बाइक 1 लाख रूपये में मिल जाएगी।

दोपहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी बजाज ऑटो ने अपनी इस CNG बाइक को कम्यूटर सेग्मेंट में लॉन्च किया है। लेकिन इस बाइक के लुक और डिज़ाइन पर टीम ने बड़ा काम किया है। पहली नज़र में इस बाइक को देखने पर आपके मन में जो सवाल सबसे पहले आएगा वो है CNG सिलिंडर इस बाइक को देखकर आप शायद अंदाजा भी न लगा पाएं कि कंपनी ने इस बाइक में सीएनजी सिलिंडर को कहां पर जगह दी है।

Bajaj Freedom 125

बजाज ने फ्रीडम 125 के लिए मिनिमम लेकिन स्ट्रांग डिज़ाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया है. इसमें फुली LED हेडलाइट और टेललाइट के साथ-साथ हैलोजन इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसमें एक मोनोक्रोम LCD डिस्प्ले के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है। बजाज ने फ्यूल टैंक पर एक कॉमन फ्लैप दिया है, जिसे ओपन कर आप पेट्रोल और CNG दोनों रिफिल करवा सकते हैं।

सीट के नीचे है CNG टैंक

बजाज ऑटो कंपनी का दावा है कि, इस बाइक में सेग्मेंट की सबसे लंबी सीट (785MM) दी गई है जो फ्रंट में फ्यूल टैंक को काफी हद तक कवर करती है। CNG टैंक को इसी सीट के नीचे जगह दी गई है। इसमें हरा रंग CNG को और ऑरेंज कलर पेट्रोल को दर्शाता है। इस बाइक में रोबस्ट ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है जो कि बाइक को हल्का बनाने के साथ ही मजबूत भी बना देता है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक ने इंडस्ट्री के 11 अलग-अलग टेस्ट को पास किया है जो कि इसे पूरी तरह से सेफ बनाते हैं।

पेट्रोल- CNG मोड होगी ड्राइव

ये बाइक पेट्रोल और सीएनजी दोनों मोड में ड्राइव की जा सकती है। इसके लिए कंपनी ने हैंडलबार पर एक स्विच दिया है। जिसमें मोड चेंज करने का बटन मिलता है। यानी एक बटन दबाने मात्र से आप पेट्रोल से सीएनजी मोड में बदल सकेंगे। बाइक में जो CNG सिलिंडर दिया गया है उसका वजन 16 किग्रा है, वहीं CNG भरवाने के बाद ये 18 किग्रा का हो जाता है। बजाज फ्रीडम का कुल वजन 147 किग्रा है, जो कि CT125X के मुकाबले तकरीबन 16 किग्रा ज्यादा है। Bajaj Freedom 125

ढाई साल की बच्ची को तेज रफ्तार कार ने कुचला

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post