Monday, 20 May 2024

Rolls Royce ने पेश की Cullinan की Series 2, खूबियां हैरान करने वाली

Rolls Royce Cullinan : Rolls Royce  की कारें दुनिया की सबसे मंहगी कारों में गिनी जाती है। Rolls Royce  ने…

Rolls Royce ने पेश की Cullinan की Series 2, खूबियां हैरान करने वाली

Rolls Royce Cullinan : Rolls Royce  की कारें दुनिया की सबसे मंहगी कारों में गिनी जाती है। Rolls Royce  ने सुपर लग्जरी कार की नई सीरीज लॉन्च की है। जिसके फीचर सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। Rolls Royce ने हाल ही में Cullinan की Series 2 को पेश की है। जो अपने दमदार फीचर के साथ आई है। आइए जानते है Rolls Royce की इस लग्जरी की खूबियों के बारें में…

Rolls Royce Cullinan Series 2 हुई पेश

आपको बता दें कि Rolls Royce की ओर से दुनियाभर में खास ग्राहकों के लिए Cullinan की Series 2 को पेश किया गया है। Rolls Royce की कंपनी की तरफ से इसमें कई बेहतरीन अपडेट किए गए हैं। इसके साथ ही इसमें कुछ नए फीचर्स भी दिए गए है। फिलहाल इसे सिर्फ पेश किया गया है, जल्‍द ही इसकी कीमतों की जानकारी भी कंपनी की ओर जारी हो जाएगी। कुलिनन सीरीज-2 के साथ ही इसके ब्‍लैक बेज वेरिएंट को भी कंपनी की ओर से पेश किया गया है।

This is the new Rolls-Royce Cullinan Series II | Top Gear

कैसी हैं खूबियां?

बता करें रोल्‍स रॉयस कुलिनन सीरीज-2 में के खूबियों की तो इसके इंटीरियर में बदलाव करके जबरदस्त लुक दिया गया है। रोल्‍स रॉयस की तरफ से इसमें नए एलईडी डीआरएल दिए गए हैं, जो इसके लोअर बंपर तक जाते हैं। रोल्‍स रॉयस कुलिनन के फ्रंट लुक में भी हल्‍का बदलाव किया गया है। इसके लोअर बंपर का डिजाइन भी हल्‍का सा बदला गया है।

इसमें आपको फ्रैश लुक मिल रहा है। साइड प्रोफाइल में भी एक फीचर लाइन दी गई है, जो ब्रेक लाइट से पिछले पहिए तक जा रही है। इसमें पुराने वर्जन के मुकाबले एक इंच बड़े टायर दिए गए हैं। अब इसमें 23 इंच के एल्‍यूमिनियम व्‍हील्‍स दी गई है। इंटीरियर में भी कई बेहतरीन चेंज किए गए है। रोल्‍स रॉयस कुलिनन की सुपर लग्‍जरी में नए डिस्‍प्‍ले, अपग्रेड डैशबोर्ड, ग्‍लास पैनल जैसे कई बदलाव मिलेंगे। इसमें 18 स्‍पीकर का ऑडियो सिस्‍टम, 1400 वाट एम्‍प्‍लीफायर भी दिया गया है। Rolls Royce Cullinan

बवाल के बाद एस्ट्राजेनेका ने उठाया कोविड वैक्सीन को लेकर बड़ा कदम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post