Electric cars : गर्मियों में इलेक्ट्रिक गाड़ियां (Electric cars) चलाना जितना फायदेमंद है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है। तापमान बढ़ने पर बैटरी से जुड़ी छोटी-छोटी लापरवाहियां बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती हैं। आज हम आपको उन सामान्य गलतियों के बारे में बताएंगे जो बैटरी में आग का कारण बन सकती हैं। इनसे बचकर आप न सिर्फ अपनी कार बल्कि अपनी जान भी सुरक्षित रख सकते हैं।
बैटरी को 100% चार्ज करना
कई लोग अपनी इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को हर बार पूरी तरह चार्ज करते हैं। लेकिन यह आदत सही नहीं है। किआ की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, लिथियम-आयन बैटरी को 30% से 80% तक चार्ज करना बेहतर होता है। लगातार 100% चार्ज करने से बैटरी पर दबाव पड़ता है। इससे बैटरी जल्दी गर्म होती है और क्षमता घटने लगती है। गर्मियों में यह आदत बैटरी को फटने या आग पकड़ने की ओर ले जा सकती है।
सीधी धूप में गाड़ी (Electric cars) चार्ज न करे
गर्मियों में कार (Electric cars) को सीधे धूप में चार्ज करने से बचें। चार्जिंग के दौरान बैटरी का तापमान वैसे भी बढ़ता है। अगर आप इसे तेज धूप में चार्ज करेंगे तो टेम्परेचर खतरनाक स्तर तक पहुंच सकता है। इससे बैटरी की लाइफ कम होती है और आग लगने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। बेहतर होगा कि कार को छांव या ठंडी जगह पर चार्ज करें।
घटिया चार्जर या वायरिंग के इस्तेमाल से बचें
सस्ती या लोकल क्वालिटी के चार्जर और वायरिंग का इस्तेमाल करना बेहद खतरनाक हो सकता है। ये उपकरण हाई वोल्टेज को सही तरह से संभाल नहीं पाते। जिससे शॉर्ट सर्किट या ओवरहीटिंग हो सकती है। हमेशा कंपनी द्वारा अनुमोदित चार्जर और वायरिंग का ही उपयोग करें।
लगातार चार्ज पर लगाए रखे
कई लोग कार (Electric cars) को रातभर चार्ज पर लगाकर छोड़ देते हैं। भले ही चार्जिंग बंद हो जाए, लेकिन लगातार पावर सप्लाई बैटरी पर असर डालती है। गर्मियों में ऐसा करना बैटरी को ज़्यादा गर्म कर सकता है और आग की वजह बन सकता है।Electric cars :
सुमी पर रूसी मिसाइल हमला, अमेरिका बोला- ये इंसानियत पर वार है !
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।