Wednesday, 30 April 2025

Bihar : बिहार में बंपर भर्ती: 27,000+ पदों पर निकली वैकेंसी

Bihar :  बिहार सरकार ने युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई…

Bihar : बिहार में बंपर भर्ती: 27,000+ पदों पर निकली वैकेंसी

Bihar :  बिहार सरकार ने युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई हालिया कैबिनेट बैठक में 27,370 सरकारी पदों पर बहाली को हरी झंडी दे दी गई है। आने वाले समय में प्रदेश के कई विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। आइए जानें किस विभाग में कितने पदों पर होगी नियुक्ति।

1. स्वास्थ्य विभाग में सबसे बड़ी बहाली – 20,016 पद

  • स्वास्थ्य विभाग में सेवाओं को दो कैडर में बांटने का निर्णय लिया गया है।

  • अब विभाग में तीन अलग-अलग निदेशालय होंगे:

    • लोक स्वास्थ्य निदेशालय

    • स्वास्थ्य सेवाएं निदेशालय

    • चिकित्सा शिक्षा निदेशालय

  • इन निदेशालयों में कुल 20,016 पदों पर होगी नियुक्ति।

2. कृषि विभाग में 2,590 पदों के पुनर्गठन को मंजूरी

  • कृषि विभाग में कुल 2,590 पदों के पुनर्गठन को स्वीकृति दी गई है।

  • इससे कृषि योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आने की उम्मीद है।

3. उर्दू ट्रांसलेटर की 3,306 भर्तियां

  • राज्य सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग में
    असिस्टेंट उर्दू ट्रांसलेटर के 3,306 पदों पर भर्ती की जाएगी।

  • इससे उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार को बल मिलेगा।

4. मद्य निषेध विभाग में नई लैब के लिए 48 पद सृजित

  • नई रसायन प्रयोगशाला के लिए
    मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग में 48 नए पदों को मंजूरी मिली है।

  • इससे शराबबंदी कानून के कार्यान्वयन में मदद मिलेगी।

5. बिहार कर्मचारी चयन आयोग में नई नियुक्तियां

  • डाटा एंट्री ऑपरेटर और कार्यालय परिचारी के
    35 पदों को बिहार कर्मचारी चयन आयोग में सृजित किया गया है।

  • आयोग की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

6. शिक्षा विभाग में निगरानी व्यवस्था के लिए 1,339 पदों की स्वीकृति

  • बिहार शिक्षा प्रशासन संवर्ग नियमावली 2025 को मंजूरी दी गई है।

  • इसके अंतर्गत 1,339 पदों को स्वीकृति दी गई है, जिनमें शामिल हैं:

    • 805 असिस्टेंट एजुकेशन ऑफिसर

    • इन्हीं पदों से प्रमोशन के बाद प्रखंड शिक्षा विकास पदाधिकारी तैनात होंगे।

कैबिनेट बैठक में कुल 27 प्रस्तावों को मिली मंजूरी

  • इस अहम बैठक में कुल 27 प्रस्तावों को पास किया गया है।

  • इनमें से अधिकांश का लक्ष्य प्रदेश में सुशासन और रोजगार सृजन को मजबूत करना है।    Bihar : 

 

 

UP News : योगी सरकार का तोहफा : PRD जवानों की सैलरी में बढ़ोतरी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post