Monday, 16 June 2025

तेज प्रताप दोषी नहीं, RJD सांसद ने तोड़ी चुप्पी, पासवान परिवार का दिया उदाहरण

Tej Pratap Yadav :  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे…

तेज प्रताप दोषी नहीं, RJD सांसद ने तोड़ी चुप्पी, पासवान परिवार का दिया उदाहरण

Tej Pratap Yadav :  राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पारिवारिक मतभेदों और उनके निजी जीवन से जुड़ी चर्चाओं के बीच खबरें आईं कि लालू परिवार ने तेज प्रताप को न केवल राजनीतिक बल्कि पारिवारिक दायरे से भी बाहर कर दिया है। इस पूरे घटनाक्रम ने बिहार की सियासत को गरमा दिया है। इसी बीच राजद के सांसद सुधाकर सिंह ने तेज प्रताप यादव के पक्ष में बयान देकर पार्टी के भीतर एक नया विमर्श खड़ा कर दिया है।

उन्होंने न सिर्फ तेज प्रताप के निर्णय को गैर-अनैतिक बताया, बल्कि इस संदर्भ में दिवंगत केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के जीवन का उदाहरण भी सामने रखा। सांसद सुधाकर सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि दो विवाह करना न तो कोई अपराध है और न ही इसे सामाजिक दृष्टि से गलत माना जा सकता है। उन्होंने कहा, “तेज प्रताप ने जो कुछ किया है, उसे अनैतिक करार देना उचित नहीं होगा। मैं व्यक्तिगत रूप से इसे नैतिकता के विरुद्ध नहीं मानता।”

हिंदू परंपरा में बहुविवाह का इतिहास रहा है : सुधाकर सिंह

सुधाकर सिंह ने अपने बयान में यह भी जोड़ा कि भारतीय समाज, विशेष रूप से हिंदू परंपरा में बहुविवाह कोई नई बात नहीं रही है। “तीन-तीन और चार-चार विवाहों की मिसालें इतिहास और समाज दोनों में मिलती हैं। उन्होंने कहा आज भी समाज में ऐसे उदाहरण मौजूद हैं। इस संदर्भ में तेज प्रताप का कदम असामान्य नहीं कहा जा सकता। सांसद ने अपने तर्क को मजबूत करने के लिए दिवंगत नेता रामविलास पासवान का उदाहरण दिया, जिन्होंने अपने जीवन में दो विवाह किए थे। उन्होंने कहा, “चिराग पासवान, जो आज केंद्रीय मंत्री हैं, अपने पिता की दूसरी पत्नी से जन्मे हैं। ऐसे में अगर समाज ने रामविलास जी के पारिवारिक निर्णय को सहजता से स्वीकार किया, तो तेज प्रताप पर सवाल उठाना उचित नहीं है।”

लालू यादव से की अपील

सुधाकर सिंह ने इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष लालू यादव से भी आग्रह किया कि वे अपने पुत्र को अपनाएं और सार्वजनिक रूप से उनके साथ खड़े हों। उन्होंने कहा कि पारिवारिक विवादों को सार्वजनिक मंच पर लाना किसी भी राजनीतिक दल के हित में नहीं होता। तेज प्रताप यादव की शादी वर्ष 2018 में चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय से हुई थी। परंतु पारिवारिक मतभेदों और वैवाहिक असहमति के चलते दोनों अलग हो गए और तलाक की प्रक्रिया अदालत में लंबित है। हाल ही में तेज प्रताप का नाम अनुष्का यादव के साथ जुड़ने पर नई चर्चाएं शुरू हो गईं। खुद तेज प्रताप ने दावा किया कि वे पिछले 12 वर्षों से अनुष्का के साथ संबंध में हैं, हालांकि बाद में उन्होंने इसे अफवाह बताते हुए खारिज भी किया।

Tej Pratap Yadav

राजीव शुक्ला BCCI के अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त, रोजर बिन्नी की जगह संभालेंगे कमान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post