Tuesday, 8 July 2025

तेजस्वी के घर आई खुशियों की ‘इराज’, लालू प्रसाद ने पोते के नाम का किया ऐलान

Tejashwi Yadav : राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार में एक बार…

तेजस्वी के घर आई खुशियों की ‘इराज’, लालू प्रसाद ने पोते के नाम का किया ऐलान

Tejashwi Yadav : राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं। मंगलवार को कोलकाता के एक निजी अस्पताल में तेजस्वी और उनकी पत्नी राजश्री के घर बेटे का जन्म हुआ, और अब लालू यादव ने इस नवजात के नाम का भी ऐलान कर दिया है। बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लालू यादव ने खुद बताया कि उन्होंने और राबड़ी देवी ने अपने पोते का नाम ‘इराज’ रखा है। तेजस्वी और राजश्री ने बच्चे का पूरा नाम ‘इराज लालू यादव’ चुना है। इस घोषणा के बाद से पूरे राजनीतिक और पारिवारिक हलकों में शुभकामनाओं की बाढ़ सी आ गई है।

हनुमान जी के दिन जन्मा है इराज – लालू यादव

अपनी पोस्ट में लालू यादव ने लिखा, “हमारी पोती कात्यायनी के छोटे भाई का नाम मैंने और राबड़ी देवी ने ‘इराज’ रखा है। तेजस्वी और राजश्री ने उसका पूरा नाम ‘इराज लालू यादव’ रखा है। कात्यायनी का जन्म नवरात्रि के छठे दिन हुआ था और इराज मंगल के दिन आया है, जो हनुमान जी का दिन होता है। यह हमारे घर आई नई रोशनी है।” लालू ने यह भी बताया कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और परिवार सभी शुभचिंतकों का आभार व्यक्त करता है।

तेज प्रताप यादव की भावुक प्रतिक्रिया

राजनीतिक और पारिवारिक दूरी के बावजूद तेज प्रताप यादव ने भी इस खुशी में हिस्सा लिया। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा: – श्री बांके बिहारी जी की कृपा से बड़े पापा बनने का सौभाग्य मिला है। छोटे भाई तेजस्वी और राजश्री को हार्दिक शुभकामनाएं। भतीजे को मेरा स्नेह और आशीर्वाद।

क्या है ‘इराज’ नाम का अर्थ?

‘इराज’ नाम का गहरा धार्मिक और सांस्कृतिक अर्थ है। यह शब्द ‘पवन से उत्पन्न’ या ‘पवन पुत्र’ के अर्थ में प्रयुक्त होता है, जिसे सीधे-सीधे भगवान हनुमान से जोड़ा जाता है। इसके अतिरिक्त, इराज का मतलब फूल, आनंद और जल तत्व से उत्पन्न सकारात्मक ऊर्जा भी होता है। यह नाम न सिर्फ आध्यात्मिकता से जुड़ा है, बल्कि नव जीवन की उमंग का प्रतीक भी बन गया है।    Tejashwi Yadav

उत्तर प्रदेश में ऑपरेशन लंगड़ा का खौफ, दहशत में अपराधी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post