Thursday, 19 June 2025

तेजस्वी यादव के काफिले से टकराया बेकाबू ट्रक, बाल-बाल बचे नेता प्रतिपक्ष

Tejashwi Yadav :  बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार देर रात एक बड़े हादसे में बाल-बाल बच गए। घटना…

तेजस्वी यादव के काफिले से टकराया बेकाबू ट्रक, बाल-बाल बचे नेता प्रतिपक्ष

Tejashwi Yadav :  बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार देर रात एक बड़े हादसे में बाल-बाल बच गए। घटना उस समय हुई जब वे मधेपुरा से पटना लौटते वक्त अपने काफिले के साथ चाय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग 22 पर गोरौल के समीप रुके थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने उनके काफिले में मौजूद वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में तेजस्वी यादव को कोई चोट नहीं आई, लेकिन उनके साथ चल रहे काफिले के एक दरोगा, एक सिपाही और एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा कुछ अन्य सुरक्षाकर्मी भी मामूली रूप से जख्मी हुए हैं। घायलों को त्वरित प्राथमिक उपचार के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के वक्त मौके पर ही मौजूद थे तेजस्वी यादव

सूत्रों के अनुसार, हादसे के वक्त तेजस्वी यादव सड़क किनारे एक ढाबे पर चाय पी रहे थे और घटना स्थल से महज़ पांच फीट की दूरी पर खड़े थे। उन्होंने कहा, “अगर ट्रक की दिशा थोड़ी भी इधर-उधर होती, तो आज बड़ा हादसा हो सकता था। यह सुरक्षा में भारी चूक है और इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।” घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, ट्रक की रफ्तार बेहद तेज़ थी और उसने बिना ब्रेक लगाए सीधे काफिले में शामिल तीन-चार वाहनों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर गाड़ियों के भीतर ही फंस गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया।

तेजस्वी ने अस्पताल पहुंचकर जाना घायलों का हाल

इस  हादसे के बाद तेजस्वी यादव स्वयं सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक डॉ. मुकेश रोशन और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। विधायक डॉ. मुकेश रोशन ने सवाल उठाया कि कहीं ट्रक चालक नशे की हालत में तो वाहन नहीं चला रहा था। उन्होंने कहा, “इस बात की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए कि हादसा लापरवाही से हुआ या किसी गहरी साजिश का हिस्सा था।” पुलिस को इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है और जांच प्रारंभ कर दी गई है।

तेजस्वी यादव ने जताई नाराज़गी

तेजस्वी यादव ने सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, देश में अधिकांश लोगों की जान सड़क दुर्घटनाओं में ही जा रही है। यह बेहद गंभीर मामला है। काफिले की सुरक्षा से जुड़े जो भी अधिकारी लापरवाही के दोषी हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए – चाहे वह कोई भी हो।    Tejashwi Yadav

उत्तर प्रदेश के इस खास मंदिर में लगा 50 करोड़ रुपए का सोना

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post