Sunday, 27 April 2025

Waqf Bill : वक्फ बिल पर सियासत गर्म ,नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर वार

Waqf Bill :  वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संसद की मुहर लगने के बाद देशभर में सियासी माहौल गरमा गया है।…

Waqf Bill : वक्फ बिल पर सियासत गर्म ,नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर वार

Waqf Bill :  वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संसद की मुहर लगने के बाद देशभर में सियासी माहौल गरमा गया है। इस बिल के पारित होने के बाद कांग्रेस और कई मुस्लिम संगठनों ने सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर ली है, जबकि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसके समर्थन को लेकर विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। पटना में आरजेडी नेता आरिफ जिलानी ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर के सामने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए एक पोस्टर लगाया, जिससे राजनीतिक हलचल और तेज हो गई।

नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर वार

पटना में लगे इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दो तस्वीरें दिखाई गई हैं—एक में वह नमाजी टोपी पहने हुए हैं और दूसरी में संघ की वर्दी में नजर आ रहे हैं। पोस्टर पर लिखा गया है:

“इफ्तार देकर ठगने वाले, ईद में टोपी पहनने वाले, वक्फ पर धोखा दिया, NRC पर भी वही किया, अब जनता चुनाव में सबक सिखाएगी।”

यह पोस्टर नीतीश कुमार की छवि पर सीधा प्रहार करता है और आरजेडी की ओर से उन पर दोहरे चरित्र का आरोप लगाया जा रहा है।

विपक्ष का तीखा हमला

वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने के बाद राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि जदयू और उनके सहयोगी दल इस विधेयक के समर्थन से पूरी तरह “एक्सपोज” हो चुके हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जो नेता खुद को धर्मनिरपेक्षता का पैरोकार बताते थे, वे अब भाजपा के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं।

तिवारी ने यह भी दावा किया कि एनडीए में शामिल अन्य दल अब स्वतंत्र इकाइयाँ नहीं रह गई हैं, बल्कि भाजपा के अधीन काम करने वाले संगठन बन गए हैं। उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की कि जदयू में अंदरूनी असंतोष बढ़ेगा और कई नेता पार्टी छोड़ सकते हैं।

जदयू के अंदर भी असंतोष

नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू के भीतर भी इस विधेयक को लेकर विरोध के स्वर सुनाई देने लगे हैं। पूर्वी चंपारण में जदयू के चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष होने का दावा करने वाले मोहम्मद कासिम अंसारी ने पार्टी के इस निर्णय से असहमति जताते हुए अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे पत्र में कहा कि इस फैसले ने लाखों भारतीय मुसलमानों का विश्वास तोड़ दिया है। उनका कहना था कि जदयू धर्मनिरपेक्ष मूल्यों को कायम रखने में असफल रहा है। हालांकि, जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि मोहम्मद कासिम अंसारी पार्टी के कोई अधिकृत पदाधिकारी नहीं हैं।  Waqf Bill :

 

 

UP News : सीएम योगी ने दिए नमोघाट की जमीन धंसने की जांच के निर्देश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post