कोर्ट में ताजमहल, परेश रावल ने खोले रहस्यों के दरवाजे! ‘द ताज स्टोरी’ ट्रेलर रिलीज

कोर्ट में ताजमहल, परेश रावल ने खोले रहस्यों के दरवाजे! ‘द ताज स्टोरी’ ट्रेलर रिलीज
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Oct 2025 04:42 PM
bookmark
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता परेश रावल एक बार फिर अपने दमदार अभिनय से सुर्खियों में हैं। उनकी नई फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसने दर्शकों के बीच जबरदस्त जिज्ञासा पैदा कर दी है। फिल्म की कहानी ताजमहल से जुड़ी एक अनसुनी कहानी पर आधारित है, जिसमें प्यार का प्रतीक कहे जाने वाले इस ऐतिहासिक स्मारक को कोर्ट तक पहुंचा दिया जाता है।

गाइड से वकील तक का दिलचस्प सफर

ट्रेलर की शुरुआत में परेश रावल एक गाइड के रूप में दिखाई देते हैं, जो ताजमहल घूमने आने वाले पर्यटकों को उसकी कहानी सुनाते हैं। लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब वह खुद ताजमहल पर केस दर्ज कर देते हैं। यह केस पूरे देश में चर्चा का विषय बन जाता है और फिल्म में एक तीखा कोर्टरूम ड्रामा देखने को मिलता है।

धर्म और इतिहास के बीच उठते सवाल

जैसे-जैसे मुकदमे की सुनवाई आगे बढ़ती है, फिल्म में इतिहास के कई पन्ने खुलते जाते हैं। कुछ लोग परेश रावल के किरदार के समर्थन में आते हैं, जबकि कुछ धार्मिक भावनाओं को लेकर विरोध करते हैं। ट्रेलर इस बात की झलक देता है कि फिल्म ताजमहल के इतिहास को एक नए नजरिए से देखने की कोशिश करती है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देगी।

‘ओएमजी’ के बाद फिर अदालत में परेश रावल

परेश रावल इससे पहले फिल्म ‘ओएमजी: ओह माई गॉड’ में भगवान पर केस करने वाले इंसान के किरदार में नजर आए थे। अब ‘द ताज स्टोरी’ में वे एक बार फिर समाज और इतिहास से जुड़े गंभीर सवालों को अदालत के कटघरे में खड़ा करते दिखेंगे।

ट्रेलर से बढ़ी फिल्म की उत्सुकता

फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दर्शक इसे लेकर काफी उत्साहित हैं और जानना चाहते हैं कि आखिर ताजमहल से जुड़ा वो राज़ क्या है जिसे अब तक किसी ने नहीं सुना। निर्देशन, संवाद और परेश रावल की शानदार एक्टिंग इस ट्रेलर को और भी असरदार बनाती है। ‘द ताज स्टोरी’ एक ऐसी फिल्म लगती है जो मनोरंजन के साथ-साथ सोचने पर मजबूर करने वाला संदेश भी देगी। ट्रेलर के बाद अब दर्शकों को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।

देखें The Taj Story का ट्रेलर:

 
View this post on Instagram
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

अंजली-राहुल-टीना ने पूरे किए 27 साल, खूब वायरल हो रही है BTS तस्वीरें
अगली खबर पढ़ें

अंजली-राहुल-टीना ने पूरे किए 27 साल, खूब वायरल हो रही है BTS तस्वीरें

अंजली-राहुल-टीना ने पूरे किए 27 साल, खूब वायरल हो रही है BTS तस्वीरें
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Oct 2025 02:04 PM
bookmark
बॉलीवुड की कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो सिर्फ पर्दे पर नहीं बल्कि दर्शकों के दिलों में भी ऐसा छाप छोड़ती है जो हमेशा जिंदा रहता है। बॉलीवुड की ऐसी ही एक फिल्म है ‘कुछ कुछ होता है।’ Kuch Kuch Hota Hai फिल्म का नाम सुनकर ही आंखों के सामने पूरी कहानी घूमने लगती है। अंजली-राहुल-टीना ये नाम बॉलीवुड का ऐसा नाम है जो कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। कॉलेज रोमांस, दोस्ती, मस्ती, प्यार और दर्द से भरपूर 'कुछ-कुछ होता है' आज भी लोगों के दिल और जुबान पर बसती है। करण जौहर (Karan Johar) की बतौर डायरेक्टर पहली फिल्म ने आज से 27 साल पहले यानी 16 अक्टूबर 1998 को बड़े पर्दे पर दस्तक दी थी और तब से लेकर आज तक KKHH हर उम्र के लोगों के दिलों में खास जगह बनाए हुए है। KKHH 

‘कुछ कुछ होता है’ के 27 साल पूरे

आज ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म को 27 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर कुछ बिहाइंड-द-सीन (BTS) तस्वीरें शेयर कर फैंस को इमोशनल कर दिया। इन तस्वीरों में फिल्म के स्टार्स के साथ-साथ करण के पिता और दिग्गज फिल्म निर्माता यश जौहर भी नजर आ रहे हैं। करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा, "जब मैंने 'कुछ कुछ होता है' बनाई थी तब मैं सिर्फ अपने पापा का सपना पूरा करना चाहता था। आज जब लोग इस फिल्म को अब भी उतने ही प्यार से याद करते हैं तो लगता है पापा की मुस्कान अब भी मेरे साथ है।"
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Karan Johar (@karanjohar)

हर दिन सेट पर मौजूद रहते थे यश

करण ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके पिता यश जौहर हर दिन सेट पर मौजूद रहते थे। उनका कहना है, "कुछ-कुछ होता है सिर्फ एक फिल्म नहीं है ये मेरे दिल की धड़कन है। हर सीन में मेरे पापा का आशीर्वाद है।" करण की टीम ने भी बताया कि जो BTS तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं वे उस समय की मेहनत, जुनून और भावनाओं की असली झलक पेश करती हैं।

बड़े पर्दे पर KKHH का जबरदस्त क्रेज

साल 1998 में रिलीज हुई ‘कुछ कुछ होता है’ ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया था बल्कि 90 के दशक के रोमांस को एक नई पहचान दी थी। इस फिल्म का उन दिनों इतना क्रेज था कि हर गली-मोहल्ले में सिर्फ अंजली-राहुल-टीना का ही जिक्र था। राहुल (शाहरुख खान), अंजलि (काजोल) और टीना (रानी मुखर्जी) की तिकड़ी ने करोड़ों दिलों को छू लिया था। इस फिल्म के डायलॉग, किरदार और गाने आज भी लोगों की जुबान पर हैं। "कुछ कुछ होता है तुम नहीं समझोगे" यह लाइन आज भी वही एहसास जगाती है जो पहली बार सुनते वक्त हुआ था। KKHH 
अगली खबर पढ़ें

एल्विश ने मुश्किलों को खुद दी है दावत! अब नहीं बचा सकता कोई?

एल्विश ने मुश्किलों को खुद दी है दावत! अब नहीं बचा सकता कोई?
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:50 AM
bookmark
यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को मुश्किलों ने कुछ इस तरह से जकड़ लिया है कि छोड़ने का नाम ही नहीं ले रही है। अभी एल्विश यादव का कोबरा कांड मामला शांत ही नहीं हुआ था कि Elvish Yadav पर एक ओर मुश्किल आन पड़ी है। एल्विश यादव और पंजाबी सिंगर फाजिलपुरिया (Fazilpuria) एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दोनों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत चार्जशीट दाखिल कर दी है। कहा जा रहा कि यह मामला उनके चर्चित गाने "32 बोर" की शूटिंग से जुड़ा है जिसमें सांपों का अवैध इस्तेमाल किया गया था। Elvish Yadav

स्काई डिजिटल कंपनी भी बनी आरोपी

ईडी ने गुरुग्राम स्थित PMLA की विशेष अदालत में जो चार्जशीट पेश की है उसमें चंडीगढ़ स्थित स्काई डिजिटल कंपनी को भी आरोपी बनाया गया है। अदालत जल्द ही चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद आरोपियों को तलब कर सकती है।

क्या है पूरा मामला?

जांच एजेंसी के अनुसार, एल्विश यादव और फाजिलपुरिया ने अपने म्यूजिक वीडियो "32 बोर" की शूटिंग के दौरान सांपों का इस्तेमाल किया था जो वन्य जीव संरक्षण कानून के तहत अवैध है। इस गाने से करीब 52 लाख रुपये की कमाई हुई जिससे बिजनौर में तीन एकड़ जमीन 50 लाख रुपये में खरीदी गई थी। ईडी ने आरोपियों के बैंक खातों से एल्विश और फाजिलपुरिया से 3 लाख रुपये, स्काई डिजिटल कंपनी से 2 लाख रुपये जब्त किए हैं। इसके अलावा, दोनों की करीब 55 लाख रुपये की संपत्ति अटैच भी की गई है।

पहले भी विवादों में रहे हैं एल्विश

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह मामला नया नहीं है। इससे पहले भी एल्विश यादव पर "कोबरा कांड" के नाम से एक केस दर्ज हो चुका है जिसमें उन पर रेव पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप था। इस मामले में विदेशी नागरिकों की मौजूदगी और मादक पदार्थों के उपयोग की बातें भी सामने आई थीं। गौरव गुप्ता नामक व्यक्ति ने इस संबंध में नोएडा में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें उसके भाई सौरभ गुप्ता को गवाह बनाया गया था। दोनों ने बाद में आरोप लगाया था कि एल्विश के समर्थकों ने उन्हें काफी डराया-धमकाया था।

यह भी पढ़ें: सबसे खतरनाक सीरीज का हुआ ऐलान, पहली पोस्टर देखकर ही फैंस हुए बेसब्र

अदालत में क्या कहा गया?

हालांकि, एल्विश के वकील ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दलील दी थी कि, एल्विश और सह-आरोपियों के बीच कोई प्रत्यक्ष संबंध साबित नहीं हुआ है। उनके पास से न तो कोई सांप, नशीला पदार्थ या मादक सामग्री बरामद हुई। वह एक जाने-माने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं जो टेलीविजन पर कई रियलिटी शोज में नजर आ चुके हैं। इस कारण मामला मीडिया की अत्यधिक नजर में आ गया। हाईकोर्ट ने इन दलीलों के आधार पर फिलहाल उनके खिलाफ सीधी कार्यवाही पर रोक लगा दी थी। अब जब ईडी ने चार्जशीट दाखिल कर दी है तो मामला एक बार फिर कोर्ट के दहलीज पर है। अदालत चार्जशीट पर संज्ञान लेने के बाद एल्विश यादव, फाजिलपुरिया और स्काई डिजिटल को समन जारी कर सकती है। आने वाले दिनों में यह केस और भी बड़ा मोड़ ले सकता है। Elvish Yadav