निवेशकों की बल्ले-बल्ले! खुल रहे 2 नए IPO, आएंगी 7 बड़ी लिस्टिंग

अगले हफ्ते शेयर बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिलेगी। एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज और गलार्ड स्टील के दो नए IPO खुलने जा रहे हैं जबकि फिजिक्सवाला समेत 7 बड़ी कंपनियां लिस्ट होंगी। जानें सभी IPO की डेट, प्राइस बैंड, GMP, लिस्टिंग अपडेट और निवेश से जुड़ी जरूरी जानकारी एक ही जगह।

निवेशकों के लिए सुनहरा मौका
मार्केट में जबरदस्त रौनक
locationभारत
userअसमीना
calendar16 Nov 2025 11:56 AM
bookmark

अगर आप शेयर बाजार में दिलचस्पी रखते हैं तो आने वाला हफ्ता आपके लिए काफी एक्साइटिंग होने वाला है। मार्केट में एक बार फिर हलचल बढ़ने वाली है क्योंकि दो नए IPO ओपन होंगे और कुल सात कंपनियों की लिस्टिंग भी होने जा रही है। इनमें फिजिक्सवाला जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं जिससे निवेशकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

आईपीओ मार्केट में क्यों बढ़ रही है हलचल

पिछले कुछ समय से शेयर बाजार तेज रफ्तार और उतार–चढ़ाव दोनों मोड में चल रहा है। लेकिन इस बीच लगातार नई कंपनियां IPO लेकर आ रही हैं जिससे निवेशकों को नए–नए मौके मिल रहे हैं। इसी सीरीज में अगले हफ्ते का समय काफी खास रहेगा क्योंकि 19 से 21 नवंबर के बीच दो बड़े इश्यू ओपन होंगे जबकि 18 से 21 नवंबर तक सात कंपनियां अपना डेब्यू करने वाली हैं।

एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज का IPO

अगले हफ्ते सबसे पहले दस्तक देने वाला IPO है एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज का। यह कंपनी SaaS यानी सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस मॉडल पर काम करती है और एजुकेशन तथा एग्जामिनेशन सेक्टर में अपनी टेक सेवाओं के लिए जानी जाती है। कंपनी का IPO 19 नवंबर से 21 नवंबर तक ओपन रहेगा।

इसका प्राइस बैंड 114 से 120 रुपये के बीच रखा गया है। लगभग 500 करोड़ रुपये के इस इश्यू में से 180 करोड़ रुपये कंपनी नए शेयरों के रूप में जुटाएगी जबकि 320 करोड़ रुपये OFS यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए आएंगे। जुटाई गई राशि से कंपनी नई जमीन खरीदेगी, बिल्डिंग और IT इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करेगी और अन्य कॉर्पोरेट जरूरतों पर खर्च करेगी। कंपनी की ग्लोबल मौजूदगी भी मजबूत है और यह 19 देशों में 76 क्लाइंट्स को सेवाएं देती है। इसके बड़े क्लाइंट्स में पीयर्सन एजुकेशन और AQA एजुकेशन शामिल हैं।

गलार्ड स्टील का IPO

दूसरा IPO है गलार्ड स्टील जो इंजीनियर्ड स्टील कास्टिंग बनाती है और रेलवे, डिफेंस, पावर और इंडस्ट्रियल सेक्टर्स में सप्लाई करती है। यह एक SME IPO है और 19 से 21 नवंबर तक ओपन रहेगा। इसका कुल साइज 37.50 करोड़ रुपये है और पूरा इश्यू फ्रेश होगा। इसका प्राइस बैंड 142 से 150 रुपये रखा गया है। SME होने के कारण इसका लॉट साइज बड़ा है 2000 शेयर। जुटाई गई फंडिंग कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के विस्तार, नए ऑफिस के निर्माण, कुछ कर्ज चुकाने और अन्य जरूरतों पर खर्च करेगी। SME IPO में ग्रोथ की संभावनाएं अधिक होती हैं लेकिन इनके साथ थोड़ा ज्यादा रिस्क भी आता है।

इन 7 कंपनियों की होगी लिस्टिंग

लिस्टिंग के मोर्चे पर भी अगले हफ्ते काफी एक्टिविटी देखने को मिलेगी। कुल सात कंपनियां शेयर बाजार में एंट्री करने जा रही हैं। इनमें एडटेक, फार्मा, इलेक्ट्रिक व्हीकल, सोलर, ऑटो पार्ट्स और SaaS जैसे अलग-अलग सेक्टर्स की कंपनियां शामिल हैं। 18 नवंबर को फिजिक्सवाला, MV Photovoltaic, महामाया लाइफसाइंसेज और वर्कमेट्स Core2Cloud की लिस्टिंग होगी। 19 नवंबर को Tenneco Clean Air, 20 नवंबर को Fujiyama पावर सिस्टम्स

और 21 नवंबर को Capillary टेक्नोलॉजीस की लिस्टिंग तय है। इन सभी कंपनियों के अलग-अलग सेक्टर में ऑपरेशन होने से निवेशकों को कई तरह के ऑप्शन्स मिलने वाले हैं।

अगली खबर पढ़ें

गोल्ड रेट में बड़ा क्रैश: एक दिन में सोना 3,300 रुपये तक गिरा, चांदी भी लुढ़की

MCX पर 24 कैरेट गोल्ड का वायदा भाव एक दिन में 3,351 रुपये तक गिर गया, जबकि चांदी के रेट भी 6,940 रुपये कम हुए। घरेलू बाजार में सोना अभी अपने हाई से 8,800 रुपये सस्ता मिल रहा है। जानें आज का ताज़ा सोना और चांदी भाव, MCX रेट, घरेलू मार्केट अपडेट और निवेश के लिए जरूरी जानकारी।

MCX पर गोल्ड रेट में गिरावट
सोना हाई से 8,800 रुपये सस्ता
locationभारत
userअसमीना
calendar01 Dec 2025 06:07 PM
bookmark

पिछले हफ्ते गोल्ड रेट्स में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था लेकिन हफ्ते के आखिरी दिन सोना अचानक क्रैश हो गया। MCX पर 24 कैरेट सोना एक ही दिन में 2.64% टूट गया वहीं चांदी की कीमत भी धड़ाम से गिरी और 6,940 रुपये प्रति किलो कम हो गई। अगर आप सोना या चांदी खरीदने का सोच रहे हैं तो एक बार इन लेटेस्ट रेट्स पर नजर डालना ज़रूरी है। आइए समझते हैं कि रेट्स में क्या-क्या बदलाव आया है।

MCX पर सोना कितना टूटा?

पिछले कुछ दिनों में जहां सोना लगातार चढ़ रहा था वहीं शुक्रवार को इसमें तेज गिरावट आ गई। 5 दिसंबर एक्सपायरी वाले गोल्ड का भाव 1,21,800 रुपये पर ओपन हुआ था और ट्रेडिंग के दौरान 1,27,048 रुपये तक उछल भी गया। लेकिन क्लोजिंग पर ये गिरकर 1,23,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एक दिन पहले ये 1,26,751 रुपये था। सोना अपने हाई लेवल 1,32,294 रुपये से अभी भी करीब 8,800 रुपये सस्ता मिल रहा है। चांदी भी पीछे नहीं रही। शुक्रवार को सिल्वर का भाव 4.27% गिरकर 1,55,530 रुपये प्रति किलो हो गया। चांदी अपने हाई 1,70,415 रुपये से अभी भी 14,885 रुपये सस्ती है।

20 दिनों में सोना हुआ 7,000 रुपये से भी ज्यादा सस्ता

अगर थोड़ा लंबा हिसाब देखें तो पिछले 20 कारोबारी दिनों में सोने के दाम में 7,224 रुपये की गिरावट आ चुकी है। 20 अक्टूबर को गोल्ड 1,30,624 रुपये पर था, और अब लगातार गिरावट का ट्रेंड बन चुका है।

घरेलू बाजार में क्या हैं लेटेस्ट रेट?

IBJA (इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन) के अनुसार, घरेलू बाजार में भी सोना हफ्ते के आखिर में टूट गया। हफ्ते की शुरुआत में 24 कैरेट गोल्ड का रेट 1,22,441 रुपये था जो गुरुवार तक उछलकर 1,26,554 रुपये पहुंच गया। लेकिन शुक्रवार को ये अचानक गिरकर 1,24,794 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। 22 कैरेट का रेट 1,14,311 रुपये पर आ गया वहीं 18 कैरेट गोल्ड 93,596 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है। चांदी भी 1,62,730 रुपये से गिरकर 1,59,367 रुपये प्रति किलो पर आ गई।

अगली खबर पढ़ें

गोल्ड या सेंसेक्स: निवेशकों के लिए 2025 में कौन रहा सबसे बेहतर विकल्प

क्या सोना या शेयर मार्केट आपके निवेश के लिए सही है? 2025 में सोने ने शेयरों को पीछे छोड़ दिया है लेकिन लंबी अवधि में क्या सच में सोना बेहतर है? इस आर्टिकल में हम 5, 10, 15, 20 और 25 साल के रिटर्न की तुलना करते हुए बताएंगे कि किसने निवेशकों को ज्यादा कमाई दी।

सोना या शेयर
सोना या शेयर कौन देगा आपको ज्यादा कमाई?
locationभारत
userअसमीना
calendar15 Nov 2025 11:30 AM
bookmark

सोने ने 2025 में निवेशकों को चौंका दिया है। अमेरिकी डॉलर में सोना अब 4,123 डॉलर पर पहुंच चुका है और भारत में इसकी कीमत 1,26,090 रुपए हो गई है। साल की शुरुआत में सोना सिर्फ 80,000 रुपए के आसपास था। इसी दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में केवल 8-9.5% की बढ़त देखने को मिली जबकि सोने ने इस साल अब तक 58% का रिटर्न दिया। शॉर्ट-टर्म में सोना शेयरों से कहीं आगे निकल गया।

5 साल में सोने और शेयर बाजार का प्रदर्शन

अगर हम पिछले 1,3 और 5 साल देखें तो साफ दिखता है कि मिड-टर्म में सोने ने शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले साल सोने ने 61% का रिटर्न दिया जबकि सेंसेक्स सिर्फ 9% बढ़ा। तीन साल में सोना 32% बढ़ा और सेंसेक्स 11%। पांच साल की अवधि में भी सोना 16% बढ़ा और सेंसेक्स 14%।

10, 15, 20 और 25 साल में रिटर्न की तुलना

लंबी अवधि में रिटर्न का कैसा हाल रहा, इसे देखना भी जरूरी है। पिछले 10 साल में सोना और सेंसेक्स दोनों ने लगभग 12.7% का रिटर्न दिया। 15 साल में सेंसेक्स 10% रहा, सोना 7.7%। 20 साल में सोना 11%, सेंसेक्स 12% और 25 साल में सोना 11.5%, सेंसेक्स 13%। इससे पता चलता है कि लंबी अवधि में दोनों निवेश विकल्प लगभग बराबर रहे जबकि शॉर्ट और मिड टर्म में सोना थोड़ा आगे रहा।

सोने की कीमत और डॉलर का असर

रुपये के मुकाबले डॉलर सालाना लगभग 3% कमजोर हुआ है। इसलिए अमेरिकी डॉलर में सोने का रिटर्न भारतीय निवेशकों के लिए अलग महसूस होता है। हाल के सालों में आर्थिक और भू-राजनीतिक अनिश्चितताएं सोने की कीमत बढ़ने का मुख्य कारण रही हैं। केंद्रीय बैंक भी सोने की खरीद में रुचि बढ़ा रहे हैं।

गोल्ड में निवेश के फायदे और नुकसान

सोना निवेशकों के लिए शॉर्ट टर्म में शानदार रिटर्न देता है और आर्थिक अनिश्चितताओं के समय सुरक्षित विकल्प साबित होता है। फिजिकल गोल्ड की बजाय गोल्ड ईटीएफ में निवेश करना आसान और कम खर्चीला होता है। लेकिन लंबे समय तक सोने की कीमत स्थिर या नीचे भी जा सकती है। मार्केट में उतार-चढ़ाव ज्यादा होने के कारण सावधानी जरूरी है।

निवेशकों के लिए सुझाव

अपने निवेश पोर्टफोलियो का 10-15% सोने में रखना फायदेमंद रहता है। शॉर्ट टर्म में गोल्ड ईटीएफ बेहतर हैं क्योंकि इन्हें खरीदना और स्टोर करना आसान है। लंबी अवधि में संतुलित निवेश करना जरूरी है। इक्विटी और गोल्ड दोनों का मिश्रण सबसे अच्छा रिटर्न देता है।