निवेशकों की बल्ले-बल्ले! खुल रहे 2 नए IPO, आएंगी 7 बड़ी लिस्टिंग
अगले हफ्ते शेयर बाजार में जबरदस्त हलचल देखने को मिलेगी। एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज और गलार्ड स्टील के दो नए IPO खुलने जा रहे हैं जबकि फिजिक्सवाला समेत 7 बड़ी कंपनियां लिस्ट होंगी। जानें सभी IPO की डेट, प्राइस बैंड, GMP, लिस्टिंग अपडेट और निवेश से जुड़ी जरूरी जानकारी एक ही जगह।

अगर आप शेयर बाजार में दिलचस्पी रखते हैं तो आने वाला हफ्ता आपके लिए काफी एक्साइटिंग होने वाला है। मार्केट में एक बार फिर हलचल बढ़ने वाली है क्योंकि दो नए IPO ओपन होंगे और कुल सात कंपनियों की लिस्टिंग भी होने जा रही है। इनमें फिजिक्सवाला जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं जिससे निवेशकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
आईपीओ मार्केट में क्यों बढ़ रही है हलचल
पिछले कुछ समय से शेयर बाजार तेज रफ्तार और उतार–चढ़ाव दोनों मोड में चल रहा है। लेकिन इस बीच लगातार नई कंपनियां IPO लेकर आ रही हैं जिससे निवेशकों को नए–नए मौके मिल रहे हैं। इसी सीरीज में अगले हफ्ते का समय काफी खास रहेगा क्योंकि 19 से 21 नवंबर के बीच दो बड़े इश्यू ओपन होंगे जबकि 18 से 21 नवंबर तक सात कंपनियां अपना डेब्यू करने वाली हैं।
एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज का IPO
अगले हफ्ते सबसे पहले दस्तक देने वाला IPO है एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज का। यह कंपनी SaaS यानी सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस मॉडल पर काम करती है और एजुकेशन तथा एग्जामिनेशन सेक्टर में अपनी टेक सेवाओं के लिए जानी जाती है। कंपनी का IPO 19 नवंबर से 21 नवंबर तक ओपन रहेगा।
इसका प्राइस बैंड 114 से 120 रुपये के बीच रखा गया है। लगभग 500 करोड़ रुपये के इस इश्यू में से 180 करोड़ रुपये कंपनी नए शेयरों के रूप में जुटाएगी जबकि 320 करोड़ रुपये OFS यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए आएंगे। जुटाई गई राशि से कंपनी नई जमीन खरीदेगी, बिल्डिंग और IT इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करेगी और अन्य कॉर्पोरेट जरूरतों पर खर्च करेगी। कंपनी की ग्लोबल मौजूदगी भी मजबूत है और यह 19 देशों में 76 क्लाइंट्स को सेवाएं देती है। इसके बड़े क्लाइंट्स में पीयर्सन एजुकेशन और AQA एजुकेशन शामिल हैं।
गलार्ड स्टील का IPO
दूसरा IPO है गलार्ड स्टील जो इंजीनियर्ड स्टील कास्टिंग बनाती है और रेलवे, डिफेंस, पावर और इंडस्ट्रियल सेक्टर्स में सप्लाई करती है। यह एक SME IPO है और 19 से 21 नवंबर तक ओपन रहेगा। इसका कुल साइज 37.50 करोड़ रुपये है और पूरा इश्यू फ्रेश होगा। इसका प्राइस बैंड 142 से 150 रुपये रखा गया है। SME होने के कारण इसका लॉट साइज बड़ा है 2000 शेयर। जुटाई गई फंडिंग कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के विस्तार, नए ऑफिस के निर्माण, कुछ कर्ज चुकाने और अन्य जरूरतों पर खर्च करेगी। SME IPO में ग्रोथ की संभावनाएं अधिक होती हैं लेकिन इनके साथ थोड़ा ज्यादा रिस्क भी आता है।
इन 7 कंपनियों की होगी लिस्टिंग
लिस्टिंग के मोर्चे पर भी अगले हफ्ते काफी एक्टिविटी देखने को मिलेगी। कुल सात कंपनियां शेयर बाजार में एंट्री करने जा रही हैं। इनमें एडटेक, फार्मा, इलेक्ट्रिक व्हीकल, सोलर, ऑटो पार्ट्स और SaaS जैसे अलग-अलग सेक्टर्स की कंपनियां शामिल हैं। 18 नवंबर को फिजिक्सवाला, MV Photovoltaic, महामाया लाइफसाइंसेज और वर्कमेट्स Core2Cloud की लिस्टिंग होगी। 19 नवंबर को Tenneco Clean Air, 20 नवंबर को Fujiyama पावर सिस्टम्स
और 21 नवंबर को Capillary टेक्नोलॉजीस की लिस्टिंग तय है। इन सभी कंपनियों के अलग-अलग सेक्टर में ऑपरेशन होने से निवेशकों को कई तरह के ऑप्शन्स मिलने वाले हैं।
अगर आप शेयर बाजार में दिलचस्पी रखते हैं तो आने वाला हफ्ता आपके लिए काफी एक्साइटिंग होने वाला है। मार्केट में एक बार फिर हलचल बढ़ने वाली है क्योंकि दो नए IPO ओपन होंगे और कुल सात कंपनियों की लिस्टिंग भी होने जा रही है। इनमें फिजिक्सवाला जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं जिससे निवेशकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
आईपीओ मार्केट में क्यों बढ़ रही है हलचल
पिछले कुछ समय से शेयर बाजार तेज रफ्तार और उतार–चढ़ाव दोनों मोड में चल रहा है। लेकिन इस बीच लगातार नई कंपनियां IPO लेकर आ रही हैं जिससे निवेशकों को नए–नए मौके मिल रहे हैं। इसी सीरीज में अगले हफ्ते का समय काफी खास रहेगा क्योंकि 19 से 21 नवंबर के बीच दो बड़े इश्यू ओपन होंगे जबकि 18 से 21 नवंबर तक सात कंपनियां अपना डेब्यू करने वाली हैं।
एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज का IPO
अगले हफ्ते सबसे पहले दस्तक देने वाला IPO है एक्सेलसॉफ्ट टेक्नोलॉजीज का। यह कंपनी SaaS यानी सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस मॉडल पर काम करती है और एजुकेशन तथा एग्जामिनेशन सेक्टर में अपनी टेक सेवाओं के लिए जानी जाती है। कंपनी का IPO 19 नवंबर से 21 नवंबर तक ओपन रहेगा।
इसका प्राइस बैंड 114 से 120 रुपये के बीच रखा गया है। लगभग 500 करोड़ रुपये के इस इश्यू में से 180 करोड़ रुपये कंपनी नए शेयरों के रूप में जुटाएगी जबकि 320 करोड़ रुपये OFS यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए आएंगे। जुटाई गई राशि से कंपनी नई जमीन खरीदेगी, बिल्डिंग और IT इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करेगी और अन्य कॉर्पोरेट जरूरतों पर खर्च करेगी। कंपनी की ग्लोबल मौजूदगी भी मजबूत है और यह 19 देशों में 76 क्लाइंट्स को सेवाएं देती है। इसके बड़े क्लाइंट्स में पीयर्सन एजुकेशन और AQA एजुकेशन शामिल हैं।
गलार्ड स्टील का IPO
दूसरा IPO है गलार्ड स्टील जो इंजीनियर्ड स्टील कास्टिंग बनाती है और रेलवे, डिफेंस, पावर और इंडस्ट्रियल सेक्टर्स में सप्लाई करती है। यह एक SME IPO है और 19 से 21 नवंबर तक ओपन रहेगा। इसका कुल साइज 37.50 करोड़ रुपये है और पूरा इश्यू फ्रेश होगा। इसका प्राइस बैंड 142 से 150 रुपये रखा गया है। SME होने के कारण इसका लॉट साइज बड़ा है 2000 शेयर। जुटाई गई फंडिंग कंपनी अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के विस्तार, नए ऑफिस के निर्माण, कुछ कर्ज चुकाने और अन्य जरूरतों पर खर्च करेगी। SME IPO में ग्रोथ की संभावनाएं अधिक होती हैं लेकिन इनके साथ थोड़ा ज्यादा रिस्क भी आता है।
इन 7 कंपनियों की होगी लिस्टिंग
लिस्टिंग के मोर्चे पर भी अगले हफ्ते काफी एक्टिविटी देखने को मिलेगी। कुल सात कंपनियां शेयर बाजार में एंट्री करने जा रही हैं। इनमें एडटेक, फार्मा, इलेक्ट्रिक व्हीकल, सोलर, ऑटो पार्ट्स और SaaS जैसे अलग-अलग सेक्टर्स की कंपनियां शामिल हैं। 18 नवंबर को फिजिक्सवाला, MV Photovoltaic, महामाया लाइफसाइंसेज और वर्कमेट्स Core2Cloud की लिस्टिंग होगी। 19 नवंबर को Tenneco Clean Air, 20 नवंबर को Fujiyama पावर सिस्टम्स
और 21 नवंबर को Capillary टेक्नोलॉजीस की लिस्टिंग तय है। इन सभी कंपनियों के अलग-अलग सेक्टर में ऑपरेशन होने से निवेशकों को कई तरह के ऑप्शन्स मिलने वाले हैं।







