UP News : अमेठी से पकड़ा गया रावण को धमकी देने का आरोपी

12 37
Accused of threatening Ravana arrested from Amethi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Jun 2023 04:54 PM
bookmark
अमेठी/लखनऊ (उप्र)। भीम आर्मी के प्रमुख एवं आजाद समाज पार्टी (एएसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को ‘क्षत्रिय ऑफ अमेठी’ नाम के फेसबुक पेज पर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

UP News

27 जून को हुआ था रावण पर हमला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद में आजाद पर बुधवार शाम जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें वह घायल हो गए थे। हमले में इस्तेमाल की गई कार बुधवार रात सहारनपुर जिले के मिरगपुर गांव से बरामद कर ली गई है। कार का नंबर प्लेट हरियाणा का है। ‘क्षत्रिय ऑफ अमेठी’ नाम के फेसबुक पेज पर आजाद को जान से मारने की धमकी मामले पर संज्ञान लेते हुए गौरीगंज पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 506 तथा सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कानून के तहत पुलिस ने एक मामला दर्ज किया था।

Rahul Gandhi’s visit to Manipur : मणिपुर के मोइरांग शहर में आज राहत शिविरों का दौरा करेंगे राहुल गांधी

आजाद पर हमले का नहीं पाया गया संबंध अमेठी के पुलिस अधीक्षक इलामारन जी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अमेठी के बसंतपुर गांव के विमलेश सिंह (30) के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बयान के मुताबिक प्रथमदृष्टया विमलेश सिंह का सहारनपुर में भीम आर्मी प्रमुख पर हुए हमले की घटना से संबंध नहीं पाया गया है। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए विमलेश सिंह के विरुद्ध कार्रवाई की गयी है।

UP News

छह दिन पहले दी गई थी धमकी गौरतलब है कि ‘क्षत्रिय ऑफ अमेठी’ नाम के फेसबुक पेज पर छह दिन पूर्व एक पोस्ट में आजाद को धमकी दी गई थी। इसी पेज पर बृहस्पतिवार को भी आजाद को धमकी देने वाला एक पोस्ट डाला गया था।

Share Market : शेयर बाजार में तूफानी तेजी, शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने बनाया रिकॉर्ड

अपराध को संरक्षण दे रहे हैं मुख्यमंत्री इस बीच, सहारनपुर जिला चिकित्सालय से छुट्टी मिलने पर पत्रकारों से बातचीत में चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वह बेहतर महसूस कर रहे हैं और उनका रक्तचाप स्थिर है। उन्होंने कहा कि मैं दर्द कम करने की दवा ले रहा हूं और उम्मीद है कि अगले दो-तीन दिनों में ठीक हो जाऊंगा। उन्होंने आरोप लगाया कि इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कुछ न बोलना यह दर्शाता है कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश में अपराध को संरक्षण दे रहे हैं। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। #upnews #bhimarmychief #chandrashekharazad
अगली खबर पढ़ें

मैट्रिमोनियल साइट पर जाते समय रहे बेहद सावधान, नाइजीरिया के ठग लगा रहे सेंध Noida News

06a 1
Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:17 AM
bookmark

Noida News : यदि आपके घर में कोई बेटी जवान हो गई है और अब उसका विवाह करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए है। खबर उन युवतियों के लिए भी है जो अपना जीवनसाथी तलाशने के लिए खुद मैट्रिमोनियल साइट के माध्यम से अपना जीवनसाथी तलाश कर रही हैं। दरअसल, सात समुंद्र पार बैठे हुए बड़े ही शातिर ठग तमाम मैट्रिमोनियल साइटों में सेंधमारी करके चौंकाने वाले कारनाम कर रहे हैं। हम आज आपको बताते हैं कि क्या क्या हो रहा है मैट्रिमोनियल साइटो पर।

Noida News

नोएडा की दर्जनों युवतियां हो चुकी हैं शिकार

आपको बता दें कि मैट्रिमोनियल साइटों के माध्यम से युवतियों को ठगा जा रहा है। नोएडा व ग्रेटर नोएडा में हाल के दिनों में इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं। इनमें लाखों रुपये की जालसाजी की गई है। ऐसे में अगर आप भी किसी मैट्रिमोनियल साइट पर आनलाइन रिश्ते तलाश रहे हैं तो सावधानी जरुर बरतें। नाईजीरियाई साइबर गिरोह दुनियाभर में अलग अलग तरीके से साइबर ठगी कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से मैट्रिमोनियल साइट पर ठगी का ट्रेंड बढ़ गया है। दरअसल, साइबर ठग किसी भी मैट्रिमोनियल साइट पर अपना फर्जी प्रोफाइल तैयार करते हैं।

इसमें अच्छी सी फोटो लगाकर बड़ी कंपनियों व विदेश की कंपनियों में बड़ी पोस्ट पर कार्यरत होने की जानकारी देते हैं। इसके बाद वह भारत की ऐसी युवतियों की प्रोफाइल की तलाश करते हैं जो किसी मल्टीनेशनल कंपनी या अच्छे घर से हो। ठग अपनी तरफ से बातचीत शुरू करते हैं और धीरे धीरे अपने जाल में फंसाकर विदेश से गिफ्ट, कस्टम ड्यूटी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी कर लेते हैं।

यूपी साइबर क्राइम के एसपी त्रिवेणी सिंह का कहना है कि मैट्रिमोनियल साइटों पर ठगी करने वाले अधिकतर ठग अफ्रीकी मूल के हैं। मैट्रिमोनियल साइट पर इस तरह की जालसाजी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ऐसे में मैट्रिमोनियल साइट पर ठगी से बचने के लिए सावधानी बहुत जरुरी है।

खुद को बताते हैं डॉक्टर व इंजीनियर

साइबर ठग मैट्रिमोनियल साइटों पर फर्जी व आकर्षक प्रोफाइल लगाते हैं। जिसमें वह खुद को विदेश में डॉक्टर या बड़ी कंपनी में इंजीनियर बताते हैं। कई बार वे फर्जी नेवी अधिकारी, पायलट से लेकर बड़े बिजनेसमेन बन जाते हैं। वह खुद की हजारों डॉलर सेलरी बताते हैं। ऐसे में युवतियां उनके हाईप्रोफाइल को देखकर उने झांसे में आसानी से फंस जाती हैं।

Noida News - रजिस्ट्रेशन के नाम पर भी ठगी

साइबर ठग समाचार पत्रों में युवक व युवतियों के विज्ञापन देते हैं। प्रोफाइल देखकर फोन करने वालों को बताया जाता है कि यह नंबर वैवाहिक साइट का है। 5 से 20 हजार देकर रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही युवक, युवती या उसके परिजनों के नंबर दिए जाएंगे। इस तरह रजिस्ट्रेशन के नाम पर भी ठगी का धंधा चल रहा है। Noida News

Noida News : अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए बन गए शातिर चोर, अब गए जेल

नोएडा ग्रेटर- नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : 'बचपन के प्यार' को दी ऐसी मौत कि कांप उठी रूह

25 21
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Jun 2023 11:49 PM
bookmark

UP News : वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सटे चंदौली में देवांश यादव मर्डर मिस्ट्री का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। आरोप है कि यह मर्डर उसकी एक्स गर्लफ्रेंड और BHU की स्टूडेंट अनुष्का तिवारी ने अपने नए प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर किया था। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि अनुष्का और देवांश पहले लिव इन रिलेशन में रहते थे। बाद में दोनों अलग हो गए, परंतु देवांश उसका पीछा कर रहा था। इसी वजह से अनुष्का ने उसे मारने की साजिश रची।

आपको बता दें कि वाराणसी से सटे चंदौली में हाइवे किनारे देवांश यादव का शव मिला था। पुलिस ने जब जांच शुरू की, तब इसमें उसकी एक्स गर्लफ्रेंड अनुष्का तिवारी, उसके नए बॉयफ्रेंड राहुल सेठ और एक अन्य दोस्त सादाब का नाम सामने आया।

UP News

पुलिस के अनुसार, देवांश और अनुष्का बचपन के दोस्त थे। उन्होंने कानपुर के सरस्वती इंटर कॉलेज में एक साथ 12वीं तक पढ़ाई की थी। देवांश और अनुष्का कुछ साल तक लिव इन रिलेशन में भी रहे। हालांकि बाद में झगड़े होने लगे, तो अलग हो गए।

वाराणसी के काशी जोन के डीसीपी आरएस गौतम ने बताया कि अनुष्का का आरोप है कि देवांश उसका पीछा करता था। इसलिए उसने अपने नए प्रेमी राहुल सेठ और उसके दोस्त सादाब के साथ मिलकर देवांश को मरवा डाला। पुलिस की जांच में सामने आया कि अनुष्का ने साजिश के तहत देवांश को मिलने वाराणसी बुलाया था। यहां उसने कार में देवांश को बैठाया। कार सादाब चला रहा था, जबकि राहुल पीछे से स्कूटी से आ रहा था।

पुलिस के अनुसार, अनुष्का ने देवांश को जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। जब वो बेहोश हो गया, तो चंदौली के अलीनगर ले जाकर हाईवे किनारे उसके सिर में गोली मार दी। आरोपियों ने देवांश को मारने के लिए पेचकस का भी यूज किया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिया है। मामला सुलझाने वाली टीम को 25000 रुपए का इनाम देने का ऐलान किया गया है।

BHU की स्टूडेंट अनुष्का तिवारी को भेलूपुर थाने की पुलिस ने 24 जून को कानपुर के कल्याणपुर से अरेस्ट किया था। राहुल सेठ और सादाम जौनपुर के निवासी हैं। पुलिस की इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि प्रेमिका ने अपने पूर्व प्रेमी को बड़ी बेरहमी से मरवाया। पहले उसका सिर कई बार हाईवे किनारे पड़ी गिट्टी पर पटका।आरोपियों ने देवांश के शरीर पर पेचकस भी घोंपे। जब लगा कि वो नहीं मरा, तो सिर में गोली मार दी। इसके बाद शव को ले जाकर दूर नाले में फेंक दिया।

Noida News : घर में घुसकर नाबालिग बच्ची का अपहरण करने के प्रयास में पुलिस ने गुंडे को दबोचा

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।