Dipika Padukone-Katrina Kaif: रणबीर की दोनों एक्स गर्लफ्रेंड एक साथ करेंगी एक्शन, सोशल मीडिया पर रणबीर के नाम पर मजेदार कमेंट

Picsart 23 05 04 14 51 06 922
Dipika Padukone-Katrina Kaif in spy universe movie
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:23 AM
bookmark
Dipika Padukone-Katrina Kaif: बॉलीवुड की दो बड़ी अभिनेत्रियां एक साथ यशराज फिल्म्स की फिल्म में धमाकेदार एक्शन करते नजर आने वाली है। फिल्म पठान (Pathaan Success) की जबरदस्त सफलता के बाद अब यश राज फिल्म्स बॉलीवुड की दो बड़ी अभिनेत्रियों के साथ एक बड़ी रिसर्च करने जा रहे हैं। यशराज फिल्म्स बॉलीवुड की दो लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ (Dipika Padukone - Katrina Kaif) के साथ विमेन लीड स्पाई यूनिवर्स की फिल्म बनाने वाले हैं।

पहले भी दोनों अभिनेत्रियां दिखा चुकी है एक्शन का जलवा -

जैसा कि आप सभी जानते हैं, दीपिका और कैटरीना ये दोनों ही अभिनेत्रियां यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्मों में पहले ही एक्शन कर चुकी हैं। दीपिका पादुकोण जहां हाल ही में रिलीज हुई फिल्म पठान में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के धमाकेदार एक्शन करते नजर आई थी, वही कैटरीना कैफ को भी सलमान खान की टाइगर सीरीज में एक्शन करते देखा गया है, जो यशराज फिल्म्स की ही बनाई गई फिल्म है। अब यशराज इन दोनों ही अभिनेत्रियों को एक फ्रेम में जब्त करने की कोशिश कर रहे हैं। पठान की धमाकेदार सफलता से यशराज फिल्म्स को एक बात तो समझ आ गई है कि स्पाई यूनिवर्स में कितनी ताकत है, यही वजह है कि अब वह बैक टू बैक इसी फील्ड से जुड़ी फिल्मों को अनाउंस कर रहे हैं। पठान की सफलता के बाद यशराज ने टाइगर वर्सिस पठान (Tiger Vs Pathaan) अनाउंस किया था, अनुमान है ये फिल्म साल 2024-25 तक रिलीज होगी। इससे पहले दीवाली 2023 पर सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर (Salman Khan-Katrina Kaif Movie Tiger), 2024 की शुरुआत में रितिक रोशन की फिल्म फाइटर फ्लोर (Hrithik Roshan's Movie Fighter Floor) रिलीज होने वाली है।

Dipika Padukone-Katrina Kaif together -

खबर सामने आ रही है कि यशराज की तरफ से अब एक और हाई बजट स्पाई फिल्म तैयार करने का ऐलान किया गया है। ये फिल्म विमेन लीड होगी।

दीपिका- कैटरीना की फिल्म को लेकर हुई रनबीर कपूर की खिंचाई -

जब से यह खबर सामने आई है कि दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ एक साथ फिल्म करने जा रही है, उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इन दोनों के ही एक्स- ब्वॉयफ्रेंड रह चुके अभिनेता रणवीर कपूर (Ranbir Kapoor) की खूब खिंचाई हो रही है। तरह तरह के कमेंट के जरिए यूजर इनके खूब मजे ले रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने इस खबर पर टिप्पणी करते हुए लिखा कि - ' फिल्म में रणबीर कपूर को विलेन बना दिया जाए।'वहीं एक अन्य यूजर कमेंट करते हुए लिखा कि -' इस फिल्म में आलिया भट्ट, को दीपिका और कैटरीना की बॉस का कैमियो रोल देना चाहिए।' इसी तरह से रणबीर कपूर को लेकर कई अन्य मजेदार कमेंट देखने को मिल रहे हैं।

Shahrukh Khan : आसनसोल में बनाया गया किंग खान का वैक्स स्टैच्यु

अगली खबर पढ़ें

Dahaad Trailer Release : दहाड़ के साथ OTT पर डेब्यू करेंगी सोनाक्षी सिन्हा

IMG 20230503 WA0000
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:48 PM
bookmark
बॉलीवुड में कई बेहतर फिल्मों में काम कर चुकीं सोनाक्षी सिन्हा अब वेब सीरीज दहाड़ (Dahaad Trailer Release) के जरिये अपना OTT प्लेटफार्म पर डेब्यू करने जा रही हैं। आज इस वेब सीरीज के ट्रेलर को लॉन्च कर दिया गया है जिसमें सोनाक्षी सिन्हा एक पुलिस गेटअप में अंजलि भाटी की भूमिका निभाती नज़र आ रही हैं। ट्रेलर देखने पर यह भी पता चलता है कि वे इस कहानी में एक मर्डर मिस्ट्री को सुलझाती हुई नज़र आएँगी।

Dahaad Trailer Release

  जारी किये गए ट्रेलर में कुल 27 लड़कियों के गायब होने और मर्डर की कहानी है। जिसके पीछे किसी एक ही शख्स का हाथ दिखायी देता है। बेहद कम समय में इस रहस्य से पर्दा उठाने में अंजलि भाटी (सोनाक्षी सिन्हा) पूरा ज़ोर लगाती हुई दिख रही हैं। वही पुलिस का गेटअप और एक लोकल भाषा उनके रोल को और भी सशक्त बनाने का काम कर रही है। जोया अख्तर की इस वेब सीरीज (Dahaad Trailer Release) को रीमा काग्ती और रुचिका ओबेरॉय के द्वारा निर्देशित किया गया है। वेब सीरीज को 12 मई को अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ किया जाएगा।  

बर्लिन इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में दिखायी जाएगी दहाड़

इस वेब सीरीज से सोनाक्षी सिन्हा अपना OTT डेब्यू करने जा रहीं हैं तो यह उनके करियर का एक खास प्रोजेक्ट रहेगा। लेकिन अन्य कारण भी इसे सोनाक्षी के लिए स्पेशल बनाता है और वो यह है कि दहाड़ एक मात्र ऐसी भारतीय वेब सीरीज है जिसे बर्लिन फ़िल्म फेस्टिवल में भी दिखाया जायेगा। वहीं सोनाक्षी का खुद भी यह कहना है कि अंजलि भाटी का किरदार उनके लिए अभी तक सबसे अलग रोल्स में से एक रहा है। इस रोल में आने वाली जनरेशन के लिए एक प्रेरणादायक करैक्टर छुपा हुआ है जिसे जोया और रीमा ने बड़ी ही मजबूती के साथ पर्दे पर उतारा है।  
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Sonakshi Sinha (@aslisona)

एक्टर विजय वर्मा, गुलशन देवैया जैसे बेहतरीन कलाकार भी इस वेब सीरीज (Dahaad Trailer Release) को लोगों के लिए और ज्यादा रोमांचक बनाएंगे।

The Kerala Story द केरल स्टोरी के खिलाफ हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर, 5 मई को सुनवाई

अगली खबर पढ़ें

Look back Movie: कलारीपयट्टू युद्ध कला पर केंद्रित होगी ‘लुक बैक’

10 2
Look back Movie
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:45 AM
bookmark

Look back Movie: बेंगलुरु। भारतीय मार्शट आर्ट ‘कलारीपयट्टू’ के तलवार और ढाल भारतीय फिल्मों, खासकर मलयालम फिल्मों के लिए नये नहीं हैं। लेकिन सिनेमा में इनकी झलक बहुत कम ही दिखी है। भारत में सिनेमा में इस कला की सबसे ज्यादा झलक संभवत: संतोष सिवन की फिल्म ‘अशोका’ में दिखी थी। 2001 में आई फिल्म में शाहरुख खान और करीना कपूर के अभिनीत किरदारों ने इस कला का प्रदर्शन किया जो भारत की प्राचीन युद्ध कलाओं में से एक है।

Look back Movie

बताया जाता है कि सिवन ने फिल्म की शूटिंग के दौरान योद्धाओं की भूमिका में कलारी प्रशिक्षकों को भी लिया था। बेंगलुरु स्थित कलारी गुरुकुलम के रंजन मुल्लारत्त करीब 24 साल से इस कला का प्रशिक्षण दे रहे हैं। उनके लिए फिल्मों में कलारी की छोटी छोटी झलक दुनिया को इसके लाभ से अवगत कराने के लिए काफी नहीं हैं। इसलिए उन्होंने पांच साल की अवधि में कलारीपयट्टू पर दो कन्नड़ फिल्म बनाई हैं।

मई में होगा लुक बैक का ऑडियो लांच

उनकी नई फिल्म ‘लुक बैक’ का ऑडियो लांच सात मई को होना है। इसमें कलारीपयट्टू की धुरंधर माने जाने वाली 81 साल की मीनाक्षी राघवन काम कर रही हैं जिन्हें मीनाक्षी अम्मा के नाम से जाना जाता है।

मुल्लारत्त ने कहा कि मेरा हमेशा से सपना था कि चीनी मार्शल आर्ट फिल्मों की तरह कलारी पर एक फिल्म बनाऊं। हालांकि उनकी पहली फिल्म ‘देहि’ चीनी एक्शन फिल्मों से अलग थी। 2020 में रिलीज हुई फिल्म का कारोबार तो कम ही रहा, लेकिन इसने फिल्म जगत में अपनी छाप छोड़ी।

मुल्लारत्त ने कहा कि हमने 3,000 साल पुरानी इस प्राचीन कला की कहानी बताने पर ध्यान केंद्रित किया था। हालांकि मुझे कोई बैंकर नहीं मिला। रचनात्मक रूप से मुझे काफी समर्थन मिला था। लेखक बी जयामोहन ने पटकथा लिखी और मणिरत्नम के सहयोगी धना ने इसका निर्देशन किया। उन्होंने कहा कि ‘लुक बैक’ इस मायने में अलग होगी। Look back Movie

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।