Saturday, 4 January 2025

Entertainment kii Raat – Housefull : क्या शो से बाहर हुए नेहा कक्कर और रोहनप्रीत सिंह?

Entertainment kii Raat – Housefull : आजकल टीवी पर कई अलग तरह के मसालेदार कांसेप्ट वाले शोज़ को लॉन्च किया…

Entertainment kii Raat – Housefull : क्या शो से बाहर हुए नेहा कक्कर और रोहनप्रीत सिंह?

Entertainment kii Raat – Housefull : आजकल टीवी पर कई अलग तरह के मसालेदार कांसेप्ट वाले शोज़ को लॉन्च किया जा रहा है ताकि लोगों का भरपूर मनोरंजन किया जा सके। कुछ ऐसा ही कलर्स टीवी चैनल पर भी बीते दिनों वीकेंड्स में शुरू किया गया जिसमें अलग -अलग और नये चेहरों को बुलाकर उन्हें टास्क दिए जा रहे थे और मस्ती मज़ाक से साथ दर्शकों को गुदगुदाया जा रहा था।

कई सेलिब्रिटी को शो में बुलाये जाने के बाद फेमस बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कर और उनके पति रोहनप्रीत सिंह को भी शो (Entertainment kii Raat – Housefull) में बुलाया गया था। जिसमें उन्हें खतरों के खिलाड़ी जैसे कई टास्क दिए गए और फिर उन्हें पूरा न कर पाने पर दंड के तौर पर इलेक्ट्रिक शॉक देते हुए दिखाया जा रहा है। जिससे नेहा कक्कर का बीपी लो हो जाता है और वे शो से बाहर निकल जाते हैं।

Entertainment kii Raat – Housefull

इस वीडियो क्लिप में नेहा कक्कर और उनके हस्बैंड रोहनप्रीत सिंह काफी गुस्से में शो से बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं और वे अपनी पत्नी नेहा कक्कर के लिए चिंतित भी दिखायी दे रहे हैं। वहीं नेहा कक्कर यह कहती हुई दिखायी दे रहीं हैं कि, ” ये कोई शो है? यह किस तरह का शो है? ” इसके बाद रोहनप्रीत मीडिया कर्मियों को भी गुस्से में जवाव देते हुए और कैमरे को बंद करने के लिए कहते हुए दिखायी देते हैं। नेहा कक्कर भी रोहन से कहती हैं कि वे घर जाना चाहती हैं। दोनों ही गायक शो के निर्माताओं से काफी नाराज़ दिखायी दे रहे हैं।

कुछ लोगों का मानना है कि यह सब स्क्रिप्टेड है और शो की पब्लिसिटी के लिए ऐसा किया जा रहा है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

आपको बता दें कि इस शो (Entertainment kii Raat – Housefull) में पुनीत जे पाठक और हर्ष लिम्बाचिया होस्ट करने का काम कर रहे हैं। कलर्स टीवी पर यह शो हर रात दस बजे प्रसारित किया जाता है।

Delhi Metro : मेट्रो में अश्लील हरकतें करने वाले युवक पर दर्ज किया मुकदमा

Related Post