Home Loan: घर लेने के लिए चुकानी होगी अधिक कीमत, होम लोन दर में 0.30 प्रतिशत की हुई उछाल

Home loan
Source: MoneyControl
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:02 AM
bookmark
नई दिल्ली: अगर आप घर खरीदना चाहते हैं और एचडीएफसी लोन (Home Loan) लेने की योजना बना रहे हैं तो ये आपको काफी महंगा पड़ सकता है। जानकारी के मुताबिक होम लोन उपलब्ध करवाने वाली कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने अपनी मानक उधारी दर (HDFC Prime Lending Rate) में देखा जाए तो शनिवार को 0.30 प्रतिशत की बढ़त करने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद से उसके मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों के लिए लोन महंगा होने जा रहा है।

कई बैंकों में बढ़ाया गया है ब्याज

जानकारी के मुताबिक एचडीएफसी (Home Loan) को देखा जाए तो ये कदम बुधवार को भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो दर में की गई 0.40 प्रतिशत की बढ़ोतरी को लेकर उठा लिया गया है। इसके पहले देखा जाए तो आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और बैंक ऑफ इंडिया समेत कई दूसरे ऋणदाता संस्थान भी दरों में बढ़ोतरी करने जा रहे हैं जो काफी अधिक है। हाउसिंग फाइनेंस कंपनी को देखा जाए तो एक बयान में बताया है कि एचडीएफसी ने होम लोन (HDFC Home Loan) पर अपनी खुदरा मुख्य उधारी दर (आरपीएलआर) में 30 आधार अंकों की बढ़ोतरी कर दिया है। यह बढ़ोतरी 9 मई से प्रभावी होने वाली है।

नई दरें अब हो चुकी है इतनी

नए कर्जदारों को लेकर संशोधित दरें उनकी क्रेडिट और लोन राशि को आधार बनाकर सात प्रतिशत से लेकर 7.45 फीसदी के बीच पहुंच गया है। इसका मौजूदा दायरा 6.70 प्रतिशत से लेने के बाद 7.15 प्रतिशत हो गया है। अगर एचडीएफसी के मौजूदा ग्राहकों की बात की जाए तो तो उनके लिए ब्याज दरों में 0.30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो चुकी है।
अगली खबर पढ़ें

Petrol-Diesel Price: रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया कच्चे तेल का दाम, फिलहाल पेट्रोल डीजल के दाम रहे स्थिर

996206 petrol disesl
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 May 2022 04:22 PM
bookmark
नई दिल्ली: देश में काफी दिनों से पेट्रोल डीजल के दाम कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल (Petrol-Diesel Price) की कीमत 32 दिनों से स्थिर बनी हुई है। आज रविवार या 8 मई, 2022 को तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 6 अप्रैल, 2022 के बाद से सरकारी तेल विपणन कंपनियां तेल के दामों में कोई संशोधन नहीं करवाया गया है। वहीं, कच्चा तेलनहीं किया गया है। पेट्रोल (Petrol-Diesel Price) बाजार फिर सात सालों के रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच गया है जिसके बाद ग्राहकों को पेट्रोल के दाम बढ़ने की आशंका है। बीते हफ्ते में कच्चे तेल के दामों में लगभग 10 फीसदी की छलांग लगाई गई है। शुक्रवार को कारोबार के आखिरी दिन देखा जाए तो लगातार तीसरे सत्र में कच्चा तेल बाजार में तेजी होना शुरू हो गई है। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 2.31 प्रतिशत बढ़ने के बाद 113.46 डॉलर प्रति बैरल पर मिल रहा है। मार्च की शुरुआत में ब्रेंट क्रूड 114 डॉलर के पार पहुंच गया था, फिर कीमतें गिरना शुरू हो गई थी। लेकिन यूक्रेन-रूस युद्ध के न दिख रहे अंत को लेकर, ऊपर से ईयू के प्रतिबंधों की चिंताओं के बीच बाजार लगातार तेज़ी होना शुरू हो गई है। वहीं, देश में पेट्रोल-डीजल के दामों पर देखा जाए तो फिलहाल राहत हो चुकी है। मुंबई में पेट्रोल जहां एक बार फिर से 120 रुपये से ऊपर पहुंचना शुरू हो गया है, वहीं दिल्ली में इसकी कीमत 105 डॉलर तक पहुंच गई है। शहर          पेट्रोल                             डीज़ल दिल्ली।      105.41                           96.67 कोलकाता 115.12                           99.83 मुंबई        120.51                            104.71 चेन्नई      110.85                              100.94 देश में बात की जाए तो अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित किया जा रहा है। ये नए दाम हर रोज सुबह 6 लागू हो जाते हैं। आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता लगा पाएंगे। घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजकर जानकारी हासिल की जा सकती है। आपका मैसेज होगा 'RSP-पेट्रोल पंप का कोड'. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से आसानी के साथ मिलेगा।  
अगली खबर पढ़ें

Lock Upp Winner- मुन्नवर फारूखी बने 'लॉक अप' के विजेता, जीती इतनी राशि

Picsart 22 05 08 09 06 04 025
मुन्नवर फारूखी बने लॉक अप के विजेता
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:20 AM
bookmark
Lock upp Winner- ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो लॉकअप का पहला सीजन सफलता पूर्वक पूरा हो चुका है। 9 हफ्ते के शानदार सफर के बाद आखिरकार लॉकअप के पहले सीजन का कैदी नंबर वन मिल चुका है। 7 मई, शनिवार को हुए ग्रैंड फिनाले में शो की होस्ट कंगना रनौत ने पहले सीजन के विजेता की घोषणा की। लॉकअप के पहले सीजन के विजेता की ट्रॉफी जीती स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूखी (Lock Upp Winner Munawar Faruqui)ने। मुन्नवर ने पहले सीजन के विजेता का खिताब पायल रस्तोगी को पीछे छोड़कर जीता। जैसा कि आप सभी जानते हैं लॉकअप का पहला सीजन काफी धमाकेदार साबित हुआ। पहले दिन से ही शो ने खूब सुर्खियां बटोरी। शो का सफर 20 कंटेस्टेंट के साथ शुरू हुआ था। बाद में शो में कई वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई। मुनव्वर फारूखी ने पहले दिन से ही शो पर एक मजबूत पकड़ बना ली थी। वह एक लीडर के रूप में जेल में कैद थे और सभी कैदी मुनव्वर के पीछे ही रह गए। यहां तक कि पिछले कई रियलिटी शो को जीतने वाले प्रिंस नरूला (Prince Narula) ने भी शो में वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री ली थी लेकिन इनकी एंट्री का भी मुनव्वर के सफर पर कोई असर नहीं पड़ा। और आखिरकार मुनव्वर ने पहले सीजन के विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया।

ग्रैंड फिनाले में दिखा करण-तेजस्वी और कंगना की धमाकेदार परफॉर्मेंस -

लॉकअप के पहले सीजन का ग्रैंड फिनाले (Lock Upp Grand finale) बहुत ही ग्रैंड तरीके से आयोजित किया गया। इसमें पॉपुलर कपल करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश (Karan Kundra and Tejaswi Prakash) की रोमांटिक परफॉर्मेंस देखने को मिली। हम्मा-हम्मा गाने पर इनकी रोमांटिक परफॉर्मेंस दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके साथ ही शो की होस्ट कंगना रनौत (Lock Upp Host Kangana Ranaut) की परफॉर्मेंस भी काफी एंटरटेनिंग रही।

मुन्नवर फारूखी को मिला ये इनाम -

लॉकअप शो के पहले सीजन के विजेता मुनव्वर फारूखी (Lock Upp Winner Munawar Faruqui) को जीत में शो की ट्रॉफी के साथ साथ 20 लाख रुपए कैश, मारुति अर्टिगा गाड़ी और इटली का ट्रिप इनाम के रूप में मिला है।