मैच के दौरान धोनी ने फैन को दिया एक अनोखा गिफ्ट

WhatsApp Image 2021 10 11 at 10.55.37 AM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Nov 2025 08:10 PM
bookmark

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी वैसे तो बेस्ट फिनिशर व बेस्ट कप्तान के नाम से चर्चित है l लेकिन मैच खेलने के साथ-साथ वह अपने दर्शकों का भी बखूबी ध्यान रखते हैं l

आपको बता दें कि रविवार चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच qualifier-1 बेहद ही रोमांचक आईपीएल मैच खेला गया l इस मैच में पहले दिल्ली कैपिटल्स ने बल्लेबाजी की जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेहद ही आसानी से जीत दर्ज की l लेकिन इस जीत में कहीं ना कहीं महेंद्र सिंह धोनी को भी श्रेय जाता है l क्योंकि उन्होंने ही चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई l लेकिन मैच के दौरान क्रिकेट स्टेडियम की audience मे एक लड़की बैठी थी जो लगातार चेन्नई की टीम को सपोर्ट कर रही थी l यह सारी घटना लाइव मैच के दौरान कैमरे में कैद हो गई, जैसे ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जीत गई वह लड़की मैच के दौरान ही रोने लगी यह देखकर चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने हाथ से साइन की हुई गेंद को उस लड़की की तरफ उछाल दिया l

हालांकि गेंद उसके साथ खड़े लड़के के पास जा पहुंची जानकारी के मुताबिक इस लड़के को लड़की का भाई बताया जा रहा है l यह सारी घटना देख कर कमेंटेटर्स भी मुस्कुराने लगे और फैंस ने धोनी का फिर से शुक्रिया कहा इसके बाद यह घटना सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल होने लगी जिसके बाद फैंस ने धोनी की काफी तारीफ की और कहा कि तुम जैसा कोई नहीं माही l मैच के बाद धोनी से जीत का मंत्र पूछा जिसपर धोनी ने यह जवाब दिया कि आप जिस भी परिस्थिति में है उस परिस्थिति में तैयार रहें और ज्यादा दिमाग मे बहुत कुछ ना सोचे l मैंने इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी में ज्यादा योगदान नहीं दिया लेकिन आपको कभी ना कभी जिम्मेदार व्यक्ति की तरह अपनी भूमिका निभानी पड़ती है जैसा मैंने किया l हालांकि आपको बता दे कि धोनी एक खुशमिजाज व्यक्ति हैं जो कैप्टन कूल के नाम से भी जाने जाते हैं और वह मैदान पर कुछ न कुछ ऐसा कर ही देते हैं जिससे लोग उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं हटते l

अगली खबर पढ़ें

IPL News:चेन्नई ने दिल्ली को हराकर फाइनल में बनाई जगह

IPL
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 02:32 AM
bookmark

मुंबई: चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) ने आईपीएल (IPL) 2021 के पहले क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) को 4 विकेट से रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। अंतिम ओवर में चेन्नई को 13 रनों की आवश्यकता था। चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी (MS DHONI) ने तीन गेंदों पर तीन चौके लगाकर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया। चेन्नई 9वीं बार फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई है।

मैच में आखरी ओवर तक बना रहा रोमांच

आखरी ओवर में चेन्नई को 13 रन बनाने थे और ओवर की पहली गेंद पर टॉम करन ने मोइन अली (16) का विकेट लेकर दिल्ली के खाते में छठवी विकेट डाली, लेकिन ऐसा होने के बाद धोनी ने लगातार तीन चौके लगाकर चेन्नई को शानदार तरीके से फायनल में पहुंचाने का काम किया।

चेन्नई के बल्लेबाजों ने किया कमाल

चेज करने उतरे चेन्नई के ओपनर्स (OPENERS) ने पहले विकेट के लिए 1 रन जोड़े। फाफ डु प्लेसिस 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद राॅबिन उथप्पा (63) और रितुराज गायकवाड (70) ने दूसरे विकेट विकेट के लिए 110 रन की साझेदारी बनाई। अगले बल्लेबाज शार्दूल ठाकुर (0), अम्बती रायडू (1), मोईन अली (16) और धोनी ने यादगार 18 रनों की पारी खेली। इसमें उन्होंने आखरी ओवर में लगातार 3 चौके लगाकर टीम को जीत दिलाई।

अगली खबर पढ़ें

IPL News:रोमांचक मैच में बैंगलुरु ने दिल्ली को 7 विकेट से दी शिकस्त

Rcb 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Oct 2021 12:09 AM
bookmark

नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) 2021 में शुक्रवार को लीग का आखिरी मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (ROYAL CHALLENGERS BANGALORE) और दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) के बीच हुआ। दिल्ली ने 20 ओवर में 164/5 का स्कोर बनाया। आरसीबी ने इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को आखिरी गेंद पर हराकर 7 विकेट से जीत हासिल की है। मैच के आखिर तक आरसीबी को 5 रनों की जरूरत थी और श्रीकर भरत ने छक्का लगाकर टीम को बेहतरीन जीत दिलाई।

​​​​टारगेट (TARGET) का पीछा करने उतरी आरसीबी (RCB) की खराब शुरुआत हुई। पहले ओवर की 5वीं गेंद पर देवदत्त पडिक्कल शून्य पर आउट हो गए। तीसरे ओवर की पहली गेंद पर कैप्टन कोहली (4) आउट हो गए। दिल्ली का तीसरा विकेट डिविलियर्स (26) के रुप में गिरा।

दिल्ली-चेन्नई के बीच होगा पहला क्वालीफायर

बेंगलुरु को टॉप-2 में फिनिश करने के लिए जीतकर बैटिंग (BATTING) और दिल्ली को लगभग 163 रनों से हराना था, लेकिन टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी जिसके हिसाब से टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा।