Gorakhnath Temple Attack : हमलावर मुर्तजा का बैकग्राउंड आपके होश उड़ा देगा

Gorakhpur
Gorakhnath Temple Attack
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Apr 2022 04:30 PM
bookmark

Gorakhnath Temple Attack :  गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले (Gorakhnath Temple Attack) के मामले में एटीएस ने आरोपी मुर्तुजा अब्बासी (Gorakhnath Temple Attack) से अज्ञात स्थान पर पूरी रात पूछताछ की। एटीएस ने गोरखनाथ मठ में जाने, वहां 'अल्‍लाहो अकबर' के नारे लगाने और फिर धारदार हथियार से हमला कर देने की वजह पूछी गई। इसके साथ ही मुर्तुजा से उसके आतंकी कनेक्‍शन के बारे में भी कई सवाल किए गए।

Gorakhnath Temple Attack

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुर्तजा एक पढ़े-लिखे औऱ संपन्न परिवार के बैंकग्राउंड से आता है। उसने खुद 2015 में आईआईटी मुंबई जैसी प्रतिष्ठित शिक्षण संस्था से केमिकल इंजीनियरिंग की पढाई की। इसके बाद उसने रिलांयस और एस्सार जैसे देश की प्रतिष्ठित कॉरपोरेट में कार्य किया।

आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी गोरखपुर के सिविल लाइन इलाके का रहने वाला है। उसके पिता कई फाइनेंस कंपनियों में लीगल एडवाइजर रह चुके हैं। जबकि उसके चाचा गोरखपुर के बड़े डॉक्टर हैं और वहां की जानी मानी हास्पिटल अब्बासी अस्पताल के मालिक भी हैं। घरवालों ने बताया मुर्तजा की मानसिक हालत ठीक नहीं गोरखनाथ मंदिर हमले में आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी के घरवालों का कहना है कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है। उसके पिता ने बताया कि वो रोता रहता था, और दुखी रहता था। 2017 से ही उसका मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है। कई शहरों में उसका इलाज भी चल चुका है। मानसिक संतुलन बिगड़ने के कारण उसकी पत्नी भी उसे छोड़ कर जा चुकी है।

पुलिस ने बताया कि अब तक के पूछताछ में कुछ ऐसे सुराग हाथ लगे हैं जिससे ये लग रहा है कि हमलावर मुर्तजा का यूट्यूब के जरिए ब्रेनवॉश हुआ है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि हमलावर के लैपटॉप से डो जानकारियां मिली है उससे कहा जा सकता है कि यह आतंकी घटना है। एटीएस और एसटीएफ दोनों मिलकर मामले की जांच कर रही है। घटना के विदेशी एंगल की भी जांच की जा रही है। वहीं हमले के दौरान वीरता दिखाने वाले तीन पुलिसकर्मियों को योगी सरकार ने 5-5 लाख रूपये बतौर इनाम के तौर पर देने की घोषणा भी की है।

गोरखपुर मंदिर पर हुए हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर में अवैध रूप से घुसने और सुरक्षाकर्मियों पर हमले का प्रयास अत्यंत दुखद और निंदनीय है। प्रदेश सरकार ने इस घटना की जांच के निर्देश दिए हैं।

अगली खबर पढ़ें

Aadhar card पर लिखे अजीबोगरीब नाम की वजह से बच्चे को स्कूल में नहीं मिला एडमिशन

Picsart 22 04 05 10 07 22 791
आधार कार्ड में लिखे नाम की वजह से नही मिला स्कूल में एडमिशन(PC - सोशल मीडिया)
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:27 PM
bookmark
उत्तर प्रदेश राज्य के बदायूं (Badaun, Uttar Pradesh) जिले के एक स्कूल में 1 बच्चे को एडमिशन देने से सिर्फ इसलिए मना कर दिया गया, क्योंकि बच्चे के आधार कार्ड (Aadhar card) पर जो नाम लिखा था वह बहुत ही अजीबोगरीब था। दरअसल बदायूं जिले के बिल्ली तहसील के रायपुर गांव के रहने वाले दिनेश की बच्ची का नाम आरती है। सोमवार की सुबह दिनेश जब अपनी बच्ची का एडमिशन कराने के लिए गांव के प्राथमिक स्कूल में पहुंचे तो स्कूल में उनके बच्चे का एडमिशन नहीं लिया गया और इसकी वजह थी आधार कार्ड (Aadhar card) पर लिखा बच्ची का नाम। दरअसल आरती नाम की इस बच्ची के आधार कार्ड में इसके नाम के स्थान पर 'मधु का पांचवा बच्चा' लिखा हुआ था। इसके साथ ही इसमें आधार कार्ड नंबर भी मिसिंग था। यही वजह थी कि विद्यालय ने बच्चे का एडमिशन लेने से इनकार कर दिया और दिनेश से पहले आधार कार्ड (Aadhar card) में बच्ची का नाम सही करवाने के लिए कहा।
कॉमेडियन Bharti Singh के घर आया नन्हा मेहमान

डीएम तक पहुंचा यह मामला -

आधार कार्ड में नाम गलत होने का यह मामला बदायूं की डीएम दीपा रंजन (Badaun DM Deepa Ranjan) तक पहुंच गया। इस मामले में डीएम दीपा रंजन ने कहा कि -"आधार कार्ड बैंक और डाक घर में बनाए जा रहे हैं। घोर लापरवाही के चलते यह गलती हुई है। बैंक और डाकघर के अधिकारियों को सतर्क किया जाएगा और इस तरह की लापरवाही करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।’’
अगली खबर पढ़ें

Gorakhpur News : पुलिसकर्मियों पर हमला कहीं बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं?

Gorakhpur news
Gorakhpur News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:11 AM
bookmark

Gorakhpur News: गोरखपुर मंदिर में पुलिस कर्मियों पर क्यों हमला किया गया, इसे लेकर जांच पड़ताल शुरु कर गई है। आखिर इस हमले से हमलावर क्या संदेश देना चाहते थे, इसे लेकर भी जांच शुरु कर दी गई है। फिलहाल पुलिस उसे अपनी गिरफ्त रखी है। उससे पूछताछ की जा रही है की उसका हमले के पीछे मकसद क्या था। उसके साथ और कौन-कौन लोग हैं। क्योंकि, गोरखनाथ मंदिर काफी सेंसिटिव है। यहां के पीठाधीश्वर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं।

गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा को तोड़ने का एक युवक ने जबरन प्रयास किया। एक धार्मिक नारे लगाते हुए युवक पहले सुरक्षाकर्मियों से भिड़ा। जब उन्होंने रोकने का प्रयास किया तो उन पर हमला बोल दिया। इस हमले में दो पीएसी जवान भी घायल हुए हैं। फिलहाल वहां मौजूद लोग और सुरक्षाकर्मियों ने उसे काफी मशक्कत के बाद पकड़ा। लोगों ने उसकी जमकर पिटाई भी की। पुलिस कर्मियों पर यह हमला कहीं किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं, इसे लेकर जांच शुरु कर गई है।

हमलावर युवक का नाम मोहम्मद मुर्तजा है। वह आईआईटी मुंबई से ग्रेजुएट है। इतनी अच्छी पढ़ाई करने के बाद आखिर उसका इस तरह से हमला करने के पीछे का इरादा क्या था। अब यही बड़ा सवाल बन गया है। पुलिस इसकी भी तहकीकात में लगी है कि उसके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं। उसके लैपटॉप और मोबाइल भी खंगाले जा रहे हैं। कहीं इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं। क्योंकि, गोरखनाथ मंदिर में सुरक्षा का कड़ा पहरा होता है, उसके बावजूद इस तरह की घटना होना अपने आप में बड़ा सवालिया निशान खड़ा करता है।

आपको बता दें कि यह घटना रविवार देर शाम की है। जब लोग छुट्टियों के दिन में गोरखनाथ मंदिर घूमने आए थे। उसी वक्त एक युवक वहां पहुंचता है और मुख्य गेट पर धार्मिक विशेष नारे लगाते हुए अंदर जाने का प्रयास करता है। उसके नारों को सुनकर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो जाते हैं। जब उसे रोकने का प्रयास करते हैं, तो हमलावर को जाता है। उसके पास धारदार हथियार थे। जिससे पुलिस वाले भी डर कर पीछे हटते हैं। फिर, वह अंदर घुसने की कोशिश करता है। पुलिस वालों ने उसे रोकने के लिए पत्थर चलाना शुरू किया। वह भी ईंट-पत्थर से वार करने लगता है। जिसके बाद वहां मौजूद लोग भी उसे पकड़ने में लग जाते हैं। काफी मशक्कत के बाद से दबोच लिया गया।

युवक की लोगों ने जमकर पिटाई भी की। लेकिन, अब सबसे बड़ा सवाल है कि युवक का इस तरह से वहां आने और पुलिसवालों पर हमला करने का मकसद क्या था? इसके पीछे और कौन से लोग हैं? यह भी जांच एजेंसी जानने का प्रयास कर रही है। युवक के पास से मोबाइल,लैपटॉप बरामद हुआ है। वह गोरखपुर के सिविल लाइन का रहने वाला है।