Friday, 20 September 2024

CNG Price- दिल्ली में पिछले 12 घंटे में दूसरी बार बढ़ा CNG का दाम

CNG Price- देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी से तो लोग परेशान थे ही,…

CNG Price- दिल्ली में पिछले 12 घंटे में दूसरी बार बढ़ा CNG का दाम

CNG Price- देशभर में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार हो रही बढ़ोतरी से तो लोग परेशान थे ही, कि अब सीएनजी गैस से जुड़ी समस्या भी लोगों के सामने खड़ी हो गई है। पेट्रोल डीजल के बाद अब सीएनजी गैस के दाम में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 12 घंटों में सीएनजी गैस के दाम में दो बार बढ़ोतरी की जा चुकी है। रविवार रात को सीएनजी के दाम (CNG Price) में 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। नहीं रेट को लागू हुए अभी 12 घंटे भी नहीं बीते थे कि 4 अप्रैल सोमवार की सुबह यानी आज सीएनजी के दाम में 2.5 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी कर दी गई। इसके साथ ही अब सीएनजी गैस का दाम 64.11 रुपए हो गया है। आज से दिल्ली में इसी रेट पर सीएनजी गैस उपलब्ध होगी।

इन शहरों में दिल्ली से भी ज्यादा है सीएनजी का दाम-

पिछले 12 घंटे में भले ही दिल्ली में सीएनजी के दाम में दो बार बढ़ोतरी की गई है, लेकिन अभी भी कई शहरों के मुकाबले में दिल्ली में सीएनजी गैस की कीमत (CNG Price) कम है। दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) (यानी गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा)के अलावा मेरठ, रेवाड़ी, कानपुर इत्यादि शहरों में सीएनजी के दाम दिल्ली से ज्यादा है।

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में कल से लगेगा हस्तशिल्प का मेला

किस शहर में है कितना रेट-

रेट की बात की जाए तो दिल्ली में दाम में बढ़ोतरी के बाद सीएनजी की कीमत 64.11 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। दिल्ली एनसीआर यानी नोएडा (Noida), ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) और गाजियाबाद (Gaziabad) में सीएनजी का दाम 66.68 रुपए प्रति किलोग्राम है। मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar), मेरठ (Meerut), शामली (Shamli) में 71.36 रुपए प्रति किलोग्राम, गुरुग्राम (Gurugram) में 72.45 रुपए प्रति किलोग्राम, रेवाड़ी (Rewari) में 74.58 रुपए प्रति किलोग्राम, करनाल (Karnal) में 72.78 रुपए प्रति किलोग्राम, कानपुर (Kanpur) में 75.90 रुपए प्रति किलोग्राम व अजमेर (Ajmer) में 74.39 रुपए प्रति किलोग्राम है।

Related Post1