Agnipath yojana : SC में आज होगी अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई

SC
Bihar News 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:51 PM
bookmark

Agnipath yojana : केंद्र सरकार सेना में भर्ती को लेकर पिछले माह लांच की गई अग्निपथ योजना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल की जा चुकी है। इन सभी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद ही अग्निपथ योजना के तहत आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों का भविष्य भी तय होगा।

Agnipath yojana 2022

सुप्रीम कोर्ट आज सेना में भर्ती योजना अग्निपथ के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, एएस बोपन्ना की बेंच इन याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के खिलाफ याचिका दायर की गई है, जिसमें कहा गया है कि जो लोग वायुसेना में दो साल से भर्ती का इंतजार कर रहे थे, उनका 20 साल का करियर अब सिर्फ चार साल का होगा।

याचिका में कहा गया है कि 2017 में 70 हजार से अधिक छात्रों ने ट्रेनिंग ली, ट्रेनिंग के छात्रों को भरोसा दिया गया था कि उन्हें अप्वाइंटमेंट लेटर दिया जाएगा, लेकिन अब यह स्कीम ला दी गई, उन छात्रों का भविष्य खतरे में है।

आपको बता दें कि पिछले माह केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना को शुरु किया गया था। इस योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया को भी प्रारंभ कर दिया गया है। आपको यह भी बता दें कि इस योजना के खिलाफ बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और कई राज्यों में विद्रोह हुआ था। प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनों को आग लगा दी थी और अन्य सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया था। अब इस योजना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई याचिका पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने जा रही है।

Lucknow News : मालकिन की सुरक्षा में तैनात कुत्ता हत्या के आरोप में गिरफ्तार

अगली खबर पढ़ें

Daler Mehandi News शिकायत के 19 साल बाद गायक दलेर मेहंदी गिरफ्तार

Daler mehandi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar14 Jul 2022 11:17 PM
bookmark
Patiala पटियाला। केस दर्ज होने के लगभग 19 वर्ष बाद आखिर, पटियाला पुलिस (Patiiala Police) ने प्रख्यात पंजाबी गायक (Punjabi Singer) दलेर मेहंदी को गिरफ्तार कर लिया है। मेहंदी पर वर्ष-2003 में कबूतरबाजी का केस (FIR) दर्ज हुआ था। वर्ष-2003 में कबूतरबाजी के मामले दर्ज केस में उन्हें पहले दो साल की कैद सजा हुई थी। इस सजा को उन्होंने पटियाला के सेशन कोर्ट में चुनौती दी थी। लेकिन, वहां भी कोर्ट ने सजा बरकरार रखी। उसके बाद उन्हें गुरुवार को पटियाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दलेर मेहंदी को पटियाला के सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। साल 2003 में पटियाला के थाना सदर पुलिस ने गांव बलवेड़ा के रहने वाले बख्शीश सिंह की शिकायत पर दलेर मेहंदी, उनके भाई श्मशेर सिंह, ध्यान सिंह और बुलबुल मेहता खिलाफ विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों की धोखाधड़ी करने का केस दर्ज कराया था। बख्शीश सिंह ने शिकायत की थी कि दलेर मेहंदी ने उससे विदेश भेजने के नाम पर 13 लाख रुपये लिए थे, लेकिन बाद में न तो उसे विदेश भेजा और न ही उसके पैसे वापस किए।
अगली खबर पढ़ें

National Political News संसद में शब्दों के इस्तेमाल पर पाबंदी के बाद चलने लगे शब्दबाण

Rajul gandhi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 10:06 PM
bookmark
New Delhi : नई दिल्ली। संसद (Parliament) में तमाम शब्दों (Words) के इस्तेमाल पर पाबंदी के बाद अब सियासी दलों (Political Parties) के बीच शब्दबाण चलने लगे हैं। मॉनसून सत्र से पहले संसद (लोकसभा और राज्यसभा) (Parliament) में कई शब्दों पर प्रतिबंध लगाने के बाद कांग्रेस (Congress) समेत अन्य विपक्षी दलों ने केंद्र सरकार (Central Government) को जमकर घेरा है। इस बीच, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी बैन किए गए शब्दों को लेकर मोदी सरकार पर तंज कसा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि यह नई इंडिया की नई डिक्शनरी है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने भी नए आदेश का विरोध किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि यह नई इंडिया की नई डिक्शनरी है। उन्होंने जो ट्वीट किया है, उसके साथ एक फोटो भी शेयर की है। उसमें अनपार्लियामेंट शब्द लिखा है। उसके नीचे उस शब्द की व्याख्या की है, जिसमें अनपार्लियामेंट शब्द का मतलब बताया गया है कि, चर्चाओं और वाद-विवादों में इस्तेमाल होने वाला शब्द जो सही ढंग से पीएम के सरकार का वर्णन करता है, अब उसके बोलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस ट्वीट में उस शब्द के उदहारण भी दिए गए हैं। उदाहरण में लिखा गया है कि जुमलाजीवी तानाशाह जो अपने झूठ पर मगरमच्छ के आंसू बहाए और जिसकी अक्षमता का पर्दाफाश हो। राहुल गांधी के अलावा कई अन्य नेताओं ने भी सरकार के इस फैसले की आलोचना की है।