Cough Syrup Ban : गांबिया में कफ सिरप से 66 बच्चों की जिम्मेदार कंपनी में दवा निर्माण पर रोक का आदेश

WhatsApp Image 2022 10 12 at 2.57.26 PM 1
Cough syrup Ban in India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:17 AM
bookmark
Cough Syrup Ban : चंडीगढ़। भारतीय कफ सिरप पीने से गांबिया में हुई 66 बच्चों की मौत के मामले में सरकार ने सख्त रवैया अख्तियार किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के बाद हरकत में आई हरियाणा सरकार ने सोनीपत स्थित मेडेन फार्मा में दवा निर्माण पर रोक लगाने का आदेश दिया है।

Cough Syrup Ban :

जानकारी के मुताबिक हरियाणा सरकार ने सोनीपत स्थित मेडेन फार्मास्युटिकल्स में दवा निर्माण पर रोक का आदेश दिया है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को बताया कि दवा कंपनी की इकाई में कई उल्लंघनों के कारण यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा अफ्रीकी देश गांबिया में 66 बच्चों की मौत का संभावित कारण कंपनी द्वारा निर्मित खांसी के सिरप को बताए जाने के तुरंत बाद इसके द्वारा निर्मित खांसी के चार सिरप के नमूनों को जांच के लिए कोलकाता स्थित केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला भेजा गया था। घटना के बाद राज्य एवं केंद्र की एक संयुक्त टीम ने इकाई का निरीक्षण किया और 12 उल्लंघन या त्रुटियां पाईं।

Health News : भारतीय कंपनी के कफ सिरप से गाम्बिया में 66 बच्चों की मौत

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कंेद्र और राज्य की टीमों की रिपोर्ट के बाद राज्य सरकार ने कंपनी की इस इकाई में दवा निर्माण पर रोक का आदेश जारी किया है। खांसी के जिन चार सिरप के नमूनों को जांच के लिए कोलकाता में केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला भेजा गया है, उनकी रिपोर्ट की प्रतिक्षा की जा रही है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अगली खबर पढ़ें

मेहंदी लगवाने के लिए बाजारों व पार्लरों में उमड़ी भीड़

Karvacjhouth
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:48 AM
bookmark

अंजना भागी

नोएडा । सुहागिनों का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार करवाचौथ कल है। करवाचौथ पर मेहंदी लगवाने के लिए सुहागिनों की भीड़ आज सुबह से ही शहर के पार्लरों व बाजारों में उमड़ पड़ी है। करवाचौथ पर बाज़ारों तथा पार्लरों में भी मेहंदी तथा चूड़ी के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। मार्केटों में तो कहीं-कहीं टेंट लगाकर भी मेहंदी लगाई जा रही है। मेहंदी लगवाने आई पूजा बेरी ने बताया कि शाम को तो पार्लरों व बाज़ारों में अत्यधिक भीड़ रहेगी इसलिए सुबह ही मेहंदी लगवा ली। शहर के हर बाजार व पार्लर में मेंहदी लगवाने के लिए पैसे भी कुछ ज्यादा ही लिए जा रहे हैं। 100 रुपये से लेकर 500 रूपये तथा कहीं-कहीं तो 1000 रुपए भी चार्ज किए जा रहे हैं। इंटरनेशनल कब्बड़ी प्लेयर सरोज भाटिया ने भी सुबह ही मेहंदी लगवा ली। सरोज ने बताया कि करवाचौथ का त्यौहार एकदम खास है। अत: भीड़ से बचने के लिए सुबह ही मेहंदी लगवाने चली आई। नोएडा निवासी ऊर्जा गुप्ता ने बताया कि करवाचौथ के लिए मेहंदी तो सबसे महत्वपूर्ण शगुन है अभी उनके बच्चे छोटे हैं इसलिए उन्हें स्कूल भेजते ही सबसे पहले मेहंदी लगवाई। ताकि बाकी तैयारियों के लिए समय मिल जाये। हेमा गढ़वाली हैं ससुराल पंजाबी। पंजाबियों में तो करवाचौथ बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। हेमा का यह पहला करवा चौथ है इसलिए मायके में व्रत कर शाम को ही ससुराल जाएंगी तो उन्होंने पहले ही स्पेशल मेहंदी लगवा ली है। उधर बाजार में मेहंदी लगाने वाले भी मनमानी कीमत वसूल रहे हैं। लेकिन इन कीमतों के आगे विवाहिताओं का उत्साह कहीं भी कम नजर नहीं आ रहा है।
अगली खबर पढ़ें

Kurukshetra University- हॉस्टल के खाने में कीड़ा मिलने से बौखलाए छात्रों का विरोध प्रदर्शन

Picsart 22 10 12 12 29 51 185
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:37 AM
bookmark
Kurukshetra University- हरियाणा के कुरुक्षेत्र में स्थित कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय भारत के टॉप विश्वविद्यालय के लिस्ट में शामिल है। इस विश्वविद्यालय के हॉस्टल के खाने में कीड़ा मिलने की वजह से बड़ा हंगामा हो गया है। जिसके बाद छात्रों ने वीसी कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया। दरअसल विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) के हॉस्टल में 15 दिन पहले खाने में कीड़ा मिला था, जिसके बाद छात्रों ने सोचा मौसम की वजह से कहीं से खाने में कीड़ा गिर गया होगा। लेकिन कल रात एक बार फिर गर्ल्स हॉस्टल की मेस में खाने में कीड़ा मिलने के बाद छात्र गुस्से में आ गए। सैकड़ों छात्रों ने वीसी कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) के छात्र दीपेंद्र बरार का कहना है कि इस प्रकार का खाना खाने से अक्सर बच्चे बीमार पड़ते हैं और यह घटना बार-बार सामने आ रही है। इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं करना चाहता। वही विश्वविद्यालय की एक अन्य छात्रा शशि का कहना है कि यह तीसरी बार है, जब हॉस्टल के खाने में कीड़ा मिला है। छात्राओं ने वीडियो भी बनाया था जिसके बाद प्रशासन को बुलाकर शिकायत की गई थी। प्रशासन ने भी यह बात स्वीकार की थी कि खाने में कीड़े हैं। खाने को सैंपल जांच के लिए लैब में भी भेजा गया है। इस मामले को लेकर हॉस्टल के चीफ वार्डन दिवेश का कहना है कि, हॉस्टल के खाने में कमी पाई गई है, जिसकी जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर ठेकेदार के टेंडर को खत्म किया जाएगा। फिलहाल अभी जांच की जा रही है। खाने के सैंपल को भी टेस्ट के लिए लैब में भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Greater Noida News : गंदगी देख भड़कीं एसीईओ, सुपरवाइजर सस्पेंड