Income Tax Raid : तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी पर इनकम टैक्स के छापे

1 11
Income tax raids on Tamil Nadu minister Senthil Balaji
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:22 PM
bookmark
Income Tax Raid : चेन्नई। आयकर विभाग के अधिकरियों ने तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी. सेंथिल बालाजी से जुड़े परिसरों पर शुक्रवार को यहां छापे मारे। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

Income Tax Raid

सनसनीख़ेज़ मामला, साली की शादी कराने का झाँसा देकर ठग लिए 41 लाख रुपये Noida News

करूर और कोयम्बटूर सहित कई शहरों में कार्रवाई सूत्रों ने मामले की विस्तृत जानकारी नहीं दी, लेकिन इतना बताया कि मंत्री से कथित तौर पर जुड़े व्यक्तियों के परिसरों पर करूर और कोयम्बटूर सहित कई शहरों में छापे मारे जा रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि आयकर विभाग के अधिकारी मंत्री के निकट संबंधियों और कुछ ठेकेदारों के घरों पर छापे मार रहे हैं।

Income Tax Raid

Ashish Vidyarthi Marriage: 60 की उम्र में अभिनेता ने लिए सात फेरे, मिलिए आशीष विद्यार्थी की दुल्हन से

डीएमके नेता के पास है आबकारी विभाग का प्रभार करूर से द्रविड़ मुनेत्र कषगम के वरिष्ठ नेता बालाजी के पास आबकारी विभाग का प्रभार भी है। सूत्र बताते हैं कि आयकर विभाग आगे भी ऐसी ही और कार्रवाई कर सकता है। राजनीतिक गलियारों में इसके कई दूसरे मायने भी निकाले जा रहे हैं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Home remedies for heart : केवल 21 दिन पिए लौकी का जूस कभी नहीं होगा हार्ट अटैक

26 copy
Home remedies for heart
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 May 2023 01:43 AM
bookmark

Home remedies for heart : देश और दुनिया में हार्ट अटैक के रोगियों की संख्या में निरंतर इजाफा हो रहा है। हाल यह है कि डाक्टरों के यहां दिल के रोगियों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। देश का ऐसा कोई ही घर होगा, जिसमें हार्ट पैशेंट न हो। आज हम आपकों एक ऐसा देसी नुस्खे बताएंगे, जिसे अपनाने से हार्ट अटैक संबंधी समस्या का समाधान होगा। यह नुस्खा प्राचीन ​महा​​ऋषि वागवट ने बताया था।

Home remedies for heart

तीन हजार साल पहले महाऋषि वागवट ने अष्टांग हृदयम Astang hrudayam नामक पुस्तक लिखी थी। इस पुस्तक में उन्होंने अनेक बीमारियों को ठीक करने के लिए सात हजार से अधिक सूत्र लिखे थे। उनमें से ही एक सूत्र है। वागवट जी लिखते हैं कि यदि हृदय को घात हो रहा है यानि दिल की नलियों में blockage होना शुरू हो रहा है तो इसका अर्थ है कि रक्त blood में अम्लता बढ़ी हुई है। अम्लता को अँग्रेजी में acidity कहते हैं। अम्लता दो तरह की होती है। एक होती है पेट की अम्लता और दूसरी रक्त की अम्लता।

पेट में अम्लता जब बढ़ती है तो आप कहेंगे पेट में जलन सी हो रही है। खट्टी डकार आ रही है। मुंह से पानी निकल रहा है। अगर ये अम्लता और बढ़ जाये तो hyperacidity होगी और यही पेट की अम्लता बढ़ते-बढ़ते जब रक्त में आती है तो रक्त अम्लता blood acidity होती है। जब blood में acidity बढ़ती है तो ये अम्लीय रक्त blood दिल की नलियों से निकल नहीं पाती और नलियों में blockage कर देता है। तभी heart attack होता है। इसके बिना heart attack नहीं होता और ये आयुर्वेद का सबसे बढ़ा सच है।

इलाज क्या है ?

महा​ऋषि वागवट जी लिखते हैं कि जब रक्त (blood) में अम्लता (acidity) बढ़ गई है तो आप ऐसी चीजों का उपयोग करो या सेवन करो जो क्षारीय है। अमूमन सभी रसोई घर में ऐसी बहुत सी चीजें है जो क्षारीय हैं। जिनका सेवन किया जाए तो कभी heart attack नहीं आएगा।

सबसे ज्यादा क्षारीय चीज क्या है

लौकी जिसे दुधी भी कहते हैं English में इसे कहते हैं bottle gourd कहते है। इसका सेवन सब्जी के रुप में किया जाता है। इससे ज्यादा कोई क्षारीय चीज ही नहीं है। आप रोज लौकी का रस निकाल कर सेवन करें या कच्ची लौकी सेवन करें। ​ऋषि वागवट कहते हैं कि रक्त की अम्लता कम करने की सबसे ज्यादा ताकत लौकी में ही है।

कितना और कब सेवन करें ?

लौकी का जूस रोजाना 200 से 300 मिलीग्राम सेवन करना फायदेमंद रहता है। इसका सेवन रोजाना सुबह खाली पेट किया जाना चाहिए। आप चाहें तो नाश्ते के आधे घंटे के बाद पी सकते हैं। लौकी के रस के रस में 7 से 10 तुलसी के पत्ते डाल कर और अधिक क्षारीय बनाया जा सकता है। इसके साथ आप काला नमक या सेंधा नमक जरूर डाले। ये भी बहुत क्षारीय है, लेकिन याद रखें नमक काला या सेंधा ही डाले, दूसरा अन्य कोई नमक प्रयोग न करें।

यह जूस 2 से 3 महीने की अवधि में आपकी सारी heart की blockage को ठीक कर देगा। 21वें दिन ही आपको बहुत ज्यादा असर दिखना शुरू हो जाएगा। कोई आपरेशन की आपको जरूरत नहीं पड़ेगी। घर में ही हमारे भारत के आयुर्वेद से इसका इलाज हो जाएगा। Home remedies for heart

नोट : यह आर्टिकल प्राचीन ग्रंथ में दी गई जानकारी पर आधारित है। कोई भी पहल करने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य सलाह लें।

वाह री यूपी पुलिस, 100 साल की बुढ़िया के खिलाफ दर्ज कर दिया रंगदारी मांगने का केस UP News

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

New Delhi News : गो फर्स्ट मामले की सुनवाई से न्यायाधीश ने खुद को अलग किया

20 27
Judge recuses himself from hearing Go First case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:17 AM
bookmark
नयी दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय की एक न्यायाधीश ने गो फर्स्ट को पट्टे पर विमान मुहैया कराने वाली कंपनियों की तरफ से दायर अर्जियों पर सुनवाई से खुद को अलग कर लिया है।

New Delhi News

UP News : नई संसद विवाद के बीच बसपा सुप्रीमो का बीजेपी को समर्थन

बिना कारण बताए खुद को अलग ​किया न्यायमूर्ति प्रतिभा एम. सिंह ने बृहस्पतिवार को कोई कारण बताए बगैर इन याचिकाओं की सुनवाई से खुद को अलग करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस मामले को अब मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर शुक्रवार को किसी अन्य न्यायाधीश के समक्ष सुनवाई के लिए रखा जाए। गो फर्स्ट के खिलाफ दिवाला प्रक्रिया शुरू होने के बाद एयरलाइन को किराये पर विमान देने वाली कंपनियों ने अपने विमानों की संबद्धता खत्म करने की अपील की है। उन्होंने याचिका दायर कर संबंधित अधिकारियों को विमान लौटाने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।

New Delhi News

Greater Noida News : बच्चे को आगे कर देते थे वारदात को अंजाम, पुलिस ने ऐसे दबोचा

इन कंपनियों ने दाखिल की हैं याचिका याचिका दायर करने वाली कंपनियों में एसिपिटर इन्वेस्टमेंट्स एयरक्राफ्ट, ईओए एविएशन, पेम्ब्रोक एयरक्राफ्ट लीजिंग और एसएमबीसी एविएशन शामिल हैं। दिवाला प्रक्रिया शुरू हो जाने और संपत्तियों के हस्तांतरण पर रोक लगाए जाने से विमान मुहैया कराने वाली कंपनियों को अपने विमान वापस नहीं मिल पा रहे हैं। राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने भी गत 10 मई को गो फर्स्ट की दिवाला कार्यवाही को मंजूरी दे दी थी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।