Big News : राहुल गांधी लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित

06 21
Rahul Gandhi
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:38 PM
bookmark

Big News / नई दिल्ली। सूरत की एक अदालत द्वारा मानहानि के मामले में सजा सुनाये जाने के मद्देनजर केरल की वायनाड संसदीय सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे राहुल गांधी को शुक्रवार को लोकसभा की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराया गया। लोकसभा सचिवालय की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि उनकी अयोग्यता संबंधी आदेश 23 मार्च से प्रभावी होगा।

Big News

अधिसूचना में कहा गया है कि उन्हें (राहुल गांधी) संविधान के अनुच्छेद 102 (1) और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 धारा 8 के तहत अयोग्य घोषित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि सूरत की एक अदालत ने ‘‘मोदी उपनाम’’ संबंधी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ 2019 में दर्ज आपराधिक मानहानि के एक मामले में उन्हें बृहस्पतिवार को दो साल कारावास की सजा सुनाई।

अदालत ने, हालांकि गांधी को जमानत भी दे दी तथा उनकी सजा के अमल पर 30 दिनों तक के लिए रोक लगा दी, ताकि कांग्रेस नेता फैसले को चुनौती दे सकें।

Greater Noida : ग्रेटर नोएडा में आई “आपदा”, सुरक्षा बलों ने किया डटकर मुक़ाबला

ग्रेटर नोएडा पहुंचे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, सरकार पर बोला बड़ा हमला

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Jammu and Kashmir : श्रीनगर के एसपीएस संग्रहालय में हस्तलिखित कुरान की प्रदर्शनी का आयोजन

10 20
Jammu and Kashmir
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 05:20 PM
bookmark

Jammu and Kashmir : श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में श्रीनगर स्थित एसपीएस संग्रहालय में दुर्लभ हस्तलिखित कुरान की प्रदर्शनी की शुरुआत हुई। इसमें कुछ हस्तलिखित कुरान 18वीं सदी के हैं। एक सप्ताह तक चलने वाली इस प्रदर्शनी का आगाज़ रमज़ान के पहले दिन हुआ है। कश्मीर और केरल में बृहस्पतिवार से रमज़ान का महीना शुरू हो गया जबकि शेष भारत में शुक्रवार से इस्लाम के पवित्र महीने की शुरुआत हुई है।

Jammu and Kashmir

संग्रहालय की देखरेख करने वाली राबिया कुरैशी ने कहा कि यह पहली बार है कि हम पांडुलिपी की प्रदर्शनी का आयोजन कर रहे हैं, क्योंकि पांडुलिपी का खंड अब भी बंद है। चूंकि रमज़ान का पाक महीना शुरू हो रहा है, इसलिए हम चाहते हैं कि लोग पांडुलिपियों के बारे में जानें ताकि उनका ज्ञान बढ़ सके।

कुरैशी ने कहा कि संग्रहालय के पास विभिन्न विषयों पर पांडुलिपियां मौजूद हैं लेकिन इस प्रदर्शनी को हस्तलिखित कुरानों तक ही सीमित रखा गया है। उन्होंने बताया कि कुरान की एक पांडुलिपि तो 230 साल से ज्यादा पुरानी है और इसे कश्मीरी कागज़ पर विशुद्ध सुनहरी और काली स्याही से लिखा गया है। इसमें किसी तरह का कोई रसायन इस्तेमाल नहीं किया गया है।

प्रदर्शित की गई पांडुलिपियों में ‘तफ़सीर कबीर’ भी शामिल

प्रदर्शित की गई अन्य पांडुलिपियों में ‘तफ़सीर कबीर’ भी शामिल है जो ‘तफ़सीर राज़ी’ के नाम से मशहूर है और इसे 1029 हिज़री (1795 ई.) में लिखा गया था। वहीं 1316 हिज़री (1905 ई) में लिखित ‘कसीद-ए-बुर्दे शरीफ़’ और इमाम अल बसरी की पांडुलिपि भी प्रदर्शित की जा रही हैं। हिज़री इस्लामी कैलेंडर को कहते हैं। इसकी शुरुआत तबसे हुई थी जब 622 ई. में पैगंबर मोहम्मद ने सऊदी अरब में मक्का से मदनी की ओर प्रस्थान किया था।

कुरैशी ने कहा कि पैगंबर की तारीफ करने वाली ‘दलाइलो खैरात’ भी प्रदर्शित की गई है। हस्तलिपि के छात्र अतहर समून ने कहा कि हफ्ते भर चलने वाली हस्तलिखित कुरान की प्रदर्शनी का आयोजन कर पुरातत्व और अभिलेखागार विभाग ने अच्छा कदम उठाया है। यह विभाग विभिन्न मौकों पर इस प्रकार की प्रदर्शनियां आयोजित करता है जो उत्साहजनक है।

Politics : नड्डा पर खरगे का पलटवार: पहले ‘चोरी’ में सहयोग, फिर जातिगत राजनीति का प्रयोग

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Politics : नड्डा पर खरगे का पलटवार: पहले ‘चोरी’ में सहयोग, फिर जातिगत राजनीति का प्रयोग

Kharge 1
Politics News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Mar 2023 06:03 PM
bookmark

Politics News / नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल गांधी पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के हमले को लेकर पलटवार करते हुए शुक्रवार को कहा कि भाजपा ने पहले ‘चोरी’ में सहयोग किया और अब जातिगत राजनीति का प्रयोग कर रही है जो शर्मनाक है।

Politics News

खरगे ने यह भी कहा कि मोदी सरकार अडाणी समूह से जुड़े मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग से भाग नहीं सकती।

उन्होंने ट्वीट किया कि मोदी सरकार जेपीसी से भाग नहीं सकती ! पंजाब नेशनल बैंक व जनता के पैसे लेकर नीरव मोदी, ललित मोदी, मेहुल चौकसी भागे ! ओबीसी वर्ग तो नहीं भागा, फिर उनका अपमान कैसे हुआ? स्टेट बैंक और एलआईसी को नुक़सान आपके “परम मित्र” ने पहुंचाया!

खरगे ने कहा कि एक तो “चोरी” में सहयोग, फिर जातिगत राजनीति का प्रयोग ! शर्मनाक!

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि ठोस राजनीतिक विमर्श लोकतंत्र का सार होता है। लोकतांत्रिक विपक्ष की प्रमुख आवाज को खामोश करने के लिए कानून का उपयोग ऐसे नहीं होना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि नड्डा ने सूरत की एक अदालत द्वारा मानहानि के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के अगले दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर शुक्रवार को निशाना साधा और कहा कि उनका अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है।

नड्डा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए पूरे ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) समाज का अपमान किया और उन्हें "चोर" कहा।

उन्होंने कहा, "समाज और अदालत द्वारा बार-बार समझाने और माफ़ी मांगने के विकल्प को भी उन्होंने नज़रअंदाज़ किया और ओबीसी समाज की भावना को लगातार ठेस पहुंचाई।"

Politics : विपक्षी दलों ने राहुल को सजा और संसद में आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की

UP News : महिला स्वास्थ्य कर्मी का डांस करते वीडियो वायरल

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।